बीकानेर के 7 सरकारी समाचार

मंगलवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल
बीकानेर, 28 अक्टूबर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल मंगलवार को दोपहर 1 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर सायं 5 बजे बीकानेर आएंगे।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल मंगलवार तथा बुधवार को यहां विभिन्न बैठकों तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
==========
सोलर पम्प संयत्र पर किसानों को मिलेगा 60 प्रतिशत अनुदान, आईजीएनपी प्रथम चरण कमाण्ड क्षेत्र के पांच हज़ार कृषक होंगे लाभान्वित

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जल संसाधन विभाग की आरडब्ल्यूएसआरपीडी परियोजना के तहत 180 करोड रुपए की लागत से लगाए जाएंगे सोलर पंप संयंत्र

mmtc
pop ronak

बीकानेर, 28 अक्टूबर। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं अनूपगढ़ जिलों में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमाण्ड क्षेत्र में राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना (आरडब्ल्यूएसआरपीडी) के तहत किसानों के लिए 3, 5 और 7.5 एचपी के लगभग पांच हज़ार ऑफ ग्रिड सोलर पम्प संयत्र स्थापित किये जाएंगे।राज्य सरकार द्वारा इसके लिए किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (आरडब्ल्यूएसआरपीडी ) राकेश गुप्ता ने बताया कि जल संसाधन विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना के तहत इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमांड क्षेत्र में किसानों को यह सब्सिडी दी जाएगी तथा शेष 40 प्रतिशत राशि संबंधित कृषक द्वारा वहन की जाएगी।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

कृषक द्वारा वहन की जाने वाली लागत में से 30 प्रतिशत राशि तक का बैंक ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए कम्पनी रोटोमग मोटर्स एंड कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड (Rotomag Motors and Controls Pvt. ltd.) के साथ अनुबन्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पात्र कृषकों की कृषि भूमि पर पम्प स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुप्ता ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधीन चलाई जा रही आरडब्ल्यूएसआरपीडी परियोजना में पम्पों की लागत उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पी.एम. कुसुम योजना से कम आएगी। इस योजना के अधीन 12 प्रकार के पम्पों में से कृषक अपनी आवश्यकतानुसार पंप लगवा सकते हैं।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक जल संसाधन विभाग के सम्बन्धित खण्ड़ कार्यालयों में अथवा कृषि विशेषज्ञ भूपेश अग्निहोत्री 8769933262 से सम्पर्क कर सकते है।
==============
अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर, 28 अक्टूबर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि लाखुसर स्थित मां चामुंडा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, चक आबादी 25 केवाईडी स्थित वर्मा मेडिकल स्टोर, पूगल रोड स्थित मोयल मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पूगल रोड बंगलानगर स्थित न्यू वीर बिग्गा मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 13 से 17 नवम्बर 5 दिनों के लिए, रामसर स्थित पूजा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 13 से 22 नवम्बर 10 दिनों के लिए निलंबित किये गए हैं।
==============
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम: मतदाता जागरूकता साइकिल रैली मंगलवार को

बीकानेर, 28 अक्टूबर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्त पात्र लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता गतिविधियों की शुरूआत मंगलवार को साइकिल रैली से होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी श्री सोहनलाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि मंगलवार प्रातः 8 बजे वृद्धजन भ्रमण पथ से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी। उन्होंने बताया कि साइकिल रैली में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावक शामिल होंगे। साइकिल रैली यहां से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गाें से गुजरते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के समीप स्थित गुरूदेव साइक्लिंग एकेडमी परिसर में समाप्त होगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी दिवसों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
=======
दीपावली के मद्देनजर प्रभावी रहे यातायात व्यवस्था – जिला कलेक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर,28 अक्टूबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला सुरक्षा सलाह केंद्रों व सखी वन स्टॉप सेंटर में प्राप्त प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निस्तारित करवाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय केंद्रों के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को अस्थायी आश्रय, कानूनी व चिकित्सा परामर्श, रोजगार, प्रशिक्षण व काउंसलिंग जैसी अन्य सहायता प्रदान की जाए। जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे समस्त केंद्रों पर दर्ज प्रकरणों की सूचना आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास व महिला अधिकारिता विभाग को उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति एवं वितरण संबंधित कार्यों की ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। सैनेटरी नैपकिन रिज़र्व रखने व वितरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा सेतु योजना का लाभ हर पात्र ड्रॉप आउट बालिका और महिला को मिल सके, इसके लिए और अधिक प्रयास किए जाए। ग्राम पंचायतों में साथिनों की मदद से विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को जिले के समस्त विद्यालयों का सर्वे करवाने व जर्जर हुए कमरों की सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को दीपावली के मद्देनजर शहर में यातायात को सुचारू व व्यवस्थित बनाए रखने के लिए बेहतर प्रबंध करने को कहा। सुरक्षा के मद्देनजर बिना नंबर प्लेट व लाइसेंस, ओवरलोडिंग वाहनों सहित बिना हेलमेट के वाहन चालकों के चालान काटने ओर आवश्यक अनुसार ऐसे वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में और सुधार लाने व गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषाहार तथा स्मार्ट टीवी के माध्यम से होने वाली गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। आबकारी विभाग को सायं 8 बजे के बाद शराब की दुकानों खुली मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कृषि, परिवाहन, जिला अग्रणी बैंक, पुलिस विभाग, रसद विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस साई कृष्ण, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक सुभाष बिश्नोई, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
=======
कंज्यूमर केयर अभियान: सात दिन में 22 प्रकरण दर्ज, वसूली 63,500 रुपए शास्ति

बीकानेर,28 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से दीपावली के मद्देनजर ‘कंज्यूमर केयर’ अभियान के तहत सात दिनों में 22 प्रकरण दर्ज किए जाकर कुल 63500 रुपए की शास्ति वसूल कर राजकोष में जमा करवाई गई है। यह अभियान 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। अभियान के तहत मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डब्बा तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में निर्धारित मापदंडों के तहत बिक्री नहीं करने जैसे कदाचारों की रोकथाम की जाएगी।
जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला विधिक माप विज्ञान अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पवन सुथार, प्रर्वतन निरीक्षक एवं मनीष अवस्थी, प्रवर्तन निरीक्षक की टीम ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के नियमों के तहत बीकानेर में कार्रवाई करते हुए तीन दिवसों में बेबी फूड्स इंटरनेशनल, रामजी फूड्स, चांडक फूड प्रोडक्ट व अर्जनसर तथा लूणकरणसर में श्री श्याम स्वीट्स तथा बिग्गाजी मिष्ठान भंडार पर औचक निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रोनिक वजन मशीन नियमानुसार सत्यापित नहीं होने पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम की धारा 24/33 तथा 53/3 के तहत पांचों फर्मों से 13 हजार रुपए शास्ति वसूली की गई।
============
जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हथकरघा बुनकरों का चयन

बीकानेर, 28 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा तीन हथकरघा बुनकरों का चयन जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक तथा पुरस्कार चयन समिति की सदस्य सचिव मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इस वित्तीय वर्ष में जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले की सीमा में कार्यरत हथकरघा बुनकरों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित अवधि तक कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से प्रथम तीन के अलावा सांत्वना पुरस्कार के लिए दो बुनकरों का चयन किया गया है।

इन बुनकरों का हुआ चयन

पहले पुरस्कार के लिए कॉटन बेडशीट निर्माता जगदीश प्रसाद पुत्र शंकर राम, द्वितीय पुरस्कार के लिए मफलर मेरीन निर्माता रेवतराम जनागल पुत्र बल्लाराम तथा तृतीय पुरस्कार के लिए बुनाई बास्केट प्लेन निर्माता रामेश्वर लाल पुत्र मोडाराम का चयन किया गया है। इन्हें क्रमशः इक्यावन सौ, इकतीस सौ और इक्कीस सौ रुपए पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे। वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित दो बुनकरों को ग्यारह सौ-ग्यारह सौ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले बुनकरों के आवेदन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भिजवाए जाएंगे। इस दौरान खादी के रवींद्र व्यास, कुशल कारीगर सीताराम और मदन मेघवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *