10 मिनट में चलती कार हो गई राख, आग लगने के दौरान कार में सवार 7 लोग बचे

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • गोपालपुरा पुलिया पर लगी कार में आग, रोशनी देखने जा रहे थे बाजार

जयपुर , 31 अक्टूबर। गोपालपुरा पुलिया पर देर रात 10 बजे चलती कार में अचानक आग लगने से कार सवार 7 लोगों की जान पर बन आई। कार में अचानक आग लगने पर कार चला रहे जयेश गुप्ता ने कार को पुलिया पर रोकी और जल्दी से कार में सवार परिवार के6 लोगों को नीचे उतारा और कार से दूर चले गए। जयेश ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची दमकल ने 20 मिनट में आग को कंट्रोल किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार मालिक अमिताभ गुप्ता निवासी मदर टेरेसा नगर मालवीय नगर ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह अपने बेटे जयेश गुप्ता पत्नी संतोष गुप्ता और चार अन्य दोस्तों के साथ रोशनी देखने के लिए परकोटे जा रहे थे। कार को चार साल पहले ही खरीदा था। कार को बेटा जयेश गुप्ता चला रहा था। कार पुलिया पर चढ़ी उस दौरान कुछ नहीं हुआ लेकिन जैसे ही पुलिया पर आई कार से एकाएक धुआ आने लगा। चलती कार में सामने से और एसी से धुआ आने पर जयेश ने कार को पुलिया पर ही किनारे पर लगा दिया। जिस के बाद जयेश ने कार बंद की और हैंडब्रेक लगाया फिर कार को गेयर में लगा कर सभी लोगो को कार से बाहर निकाला।

mmtc
pop ronak

कार में सवार हम सभी लोग एकाएक कार में आग लगने से काफी घबराये गए। जयेश ने हिम्मत से सभी लोग सेफ जगह पर खडे हो गए। जयेश ने पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी। जिस पर मालवीय नगर फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और कार की आग को कंट्रोल किया। लेकिन तब तक कार पूरी चल चुकी थी। कार में आग पहले आगे की तरफ लगी फिर ड्राइवर सीट के पास पहुंची और फिर पीछे डिक्की में लगी। चार साल पहले कार 7 लाख रुपए में खरीदी थी।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

फायर मैन महेश सैन ने बताया कि 10.10 पर कंट्रोल रूम पर कार में आग लगने की जानकारी मिली। जिस पर हमारी टीम मालवीय नगर से रवाना हुए। 10 मिनट बाद पुलिया पर पहुंचे तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। कार मालिक मौके पर मिले करीब 20 मिनट कार में आग को कंट्रोल करने में लग गए। कार की जांच की गई उस में कुछ सामान जला था बाकी कार के लोग घटना से पहले ही कार से उतर गए थे।

प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमावत ने बताया कि कार सड़क पर चल रही थी लोग शोर कर रहे थे,पास जाकर देखा तो पता चला कि कार सवार बाहर खड़े हैं कार में अचानक आग लगी जिस की जानकारी सबसे पहले चालक को लगी थी। चालक ने समझदारी दिखाई और सबसे पहले कार को रोका और परिवार को बाहर निकाला।

Bhikharam Chnadmal 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *