बीकानेर से 18 स्पेशल ट्रेन और 21 ट्रेनों में बढ़ाए 32 डिब्बे
- लंबे रूट पर के यात्रियों को आसानी से मिल रही टिकट और सीट
बीकानेर , 31 अक्टूबर। दीपावली पर बीकानेर के यात्रियों को रेलवे ने विशेष सुविधा दी है। रेलवे ने 18 स्पेशल ट्रेन का संचालन करने के साथ ही 21 ट्रेनों में 32 डिब्बे बढ़ा दिए हैं ताकि लोग अपने घर पर आसानी से पहुंच सकें। उधर, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। रेलवे पुलिस हर डिब्बे की छानबीन कर रही है, वहीं बिना स्केनिंग किसी भी सामान को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बीकानेर रेल मंडल पर 9 जोड़ी यानी 18 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इसी तरह 21 ट्रेनों में 32 डिब्बे जोड़े गए हैं ताकि यात्रियों को सीट आसानी से उपलब्ध हो सके। बीकानेर से लंबी दूरी की ओर जाने वाली गाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है। बीकानेर से दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, कोटा, मुम्बई, कोलकाता सहित बड़े स्टेशनों की ओर जाने वाली गाड़ियों में डिब्बे बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
साथ ही यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल ने सख्ती बढ़ा दी है। आने जाने वाले सभी यात्रियों के सामान को स्कैन मशीन से जांचा जा रहा है। साथ ही संदिग्ध यात्रियों पर पुलिस की सीसीटीवी के माध्यम से पैनी नजर है। इसके साथ ही रेलवे पुलिस के जवान लगातार प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में गस्त कर रहे हैं। प्लेटफार्मों पर आवश्यकतानुसार स्क्वायड डॉग से भी चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके, इस हेतु अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की व्यवस्था सुचारू की है।रेलवे यात्रियों को पेमेंट भुगतान हेतु बार कोड रेलवे से उपलब्ध कराया गया है, ताकि भुगतान में आसानी रहे, इस प्रकार बीकानेर रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर पूरा प्रबंध कर लिया है, जिससे यात्री निश्चिंत होकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।