बीकानेर के सरकारी समाचार

साफ-सफाई, सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट जैसे मुद्दों पर अतिरिक्त सतर्कता से काम करें अधिकारी

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

mmtc
pop ronak

बीकानेर, 6 नवम्बर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बुधवार को शहर में पानी, सड़क, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट एवं जनहित के विकास कार्यों जैसे विभिन्न मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विधायक ने कहा कि साफ सफाई, सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट जैसे मुद्दों पर अधिकारी किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

सुश्री सिद्धि कुमारी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से प्रगतिरत पेयजल प्रोजेक्ट्स के की प्रगति जानी तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने के लिए संबंधित अधिकारी मौके पर जाएं और बाहरी कॉलोनियों में पीने के पानी की सप्लाई सही तरीक़े से हो, यह सुनिश्चित करें। विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के नव-निर्माण और पेचवर्क संबंधित कार्यों को जल्दी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक ने नगर निगम को साफ़-सफाई व्यवस्था में सुधार लाने और खुले सीवरेज जल्द से जल्द बंद करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज और खुले नालों को ढकने के लिए मिशन मोड पर निगम अन्य विभागों के साथ समन्वय कर काम करें। विधायक ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ चर्चा कर शहर के सार्वजनिक उद्यान विकसित करने एवं सौंदर्यीकरण और बाहरी कॉलोनियों में सड़क निर्माण करवाने को कहा।

इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश राजपुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता और विक्रम बिश्नोई, नगर विकास न्यास की अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा और मोहन सुराणा आदि मौजूद रहे।
===========

अधिक से अधिक पौधे लगाएं सोलर कंपनियां, पर्यावरण संरक्षण में दें योगदान

जिला कलेक्टर ने सोलर प्लांट्स प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बीकानेर, 6 नवंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोलर प्लांट प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने कंपनियों द्वारा किए गए पौधारोपण कार्यों की जानकारी ली और कहा कि सोलर प्लांट क्षेत्रों में आने वाले गांवों के विद्यालयों, खेल मैदानों एवं गोचर भूमि पर पौधारोपण का संयुक्त अभियान चलाया जाए। इसमें आमजन के साथ विद्यार्थियों एवं महिलाओं को शामिल किया जाएं। पौधारोपण के दौरान अधिक से अधिक खेजड़ी लगाने पर जोर दिया जाए। अभियान के दौरान लगाए गए पौधों की जिओ टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के सोलर प्लांट संचालक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। पौधारोपण के पश्चात इनकी नियमित सारसंभाल व सुरक्षा के लिए फेंसिंग व पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाएं, जिससे पौधे विकसित हों।

जिला कलेक्टर ने जिले में संचालित समस्त सोलर कंपनियों को अब तक लगाए गए पौधों की संख्या, जगह एवं प्रजातियों के नाम की विस्तृत सूची तैयार कर संपूर्ण सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सीएसआर के तहत जिले में हुए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों द्वारा भविष्य में सीएसआर के तहत होने वाले नए कार्यों की संपूर्ण जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने सोलर प्लांट में नियोजित स्थानीय श्रमिकों की संख्या एवं वेतन संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने कहा कि कार्यस्थल पर श्रमिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यस्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित जिले में संचालित सोलर कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

=======

अनियमितताएं पाए जाने पर दो मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर, 6 नवम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 2 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि पूगल रोड बजरंग धोरा स्थित करनी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 से 29 नवंबर 5 दिनों के लिए, काकड़ा स्थित श्री धर मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 नवंबर से 4 दिसम्बर तक 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
=========

स्कूलों में आईसीटी लैब की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा सर्वे
बीकानेर, 6 नवंबर। जिले के सरकारी विद्यालयों के आईसीटी लैब क्रियाशील रहें इसके लिए सर्वे करवाया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बुधवार को शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आईसीटी लैब में समस्त कम्प्यूटर क्रियाशील स्थिति में रहें यह सुनिश्चित करने के लिए सीबीओ सर्वे करवाते हुए आवश्यक कार्रवाई प्रस्तावित करें। ख़राब कम्प्यूटर बदले जाएं।

पोषाहार गुणवत्ता जांच के हों नियमित निरीक्षण
सीईओ ने मिड डे मील के तहत वितरित किए जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में सीबीओ और अन्य अधिकारी निरीक्षण के दौरान खाने की गुणवत्ता की नियमित जांच करें , साफ सफाई तथा स्टोर आदि की स्थिति देखें। यदि खाने की गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप नहीं पाई जाती है तो संस्था प्रधान तथा पोषाहार प्रभारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिले के विभिन्न स्कूलों में जारी व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए सोहनलाल ने कहा कि प्रशिक्षित बच्चों का अधिकतम रोजगार नियोजन हो इसके प्लेसमेंट डाटा सूचना तैयार की जाए । बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जिले के 169 स्कूलों में 15 प्रकार की व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीईओ जिला परिषद में पीएम श्री विद्यालयों में प्रगतिरत कार्यों, ज्ञान संकल्प पोर्टल सहित अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

स्कूलों में चालू किया जाए वाटर बैल सिस्टम
सीईओ सोहनलाल ने कहा कि स्कूलों में वाटर बैल सिस्टम चालू किया जाए।‌ वाटर बैल के दौरान सभी बच्चे अध्यापक के सामने ही पानी पीना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चों में डिहाइड्रेशन की स्थिति ना बने। इसके लिए पानी की बोतल ना लाने वाले बच्चों को पानी की बोतल भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। संस्था प्रधान अपने स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करें।

30 नवंबर तक करवाएं असाक्षरों का पंजीकरण
असाक्षर सर्वेक्षण एवं कक्षा संचालन पर जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी हेतराम सारण ने कहा कि आवंटित लक्ष्यों के अनुसार असाक्षर पंजीकरण 30 नवंबर तक करवाएं। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से कक्षा संचालन भी नियमित कर ई साक्षरता पोर्टल पर उपलब्ध सरल पाठ्यक्रमों का उपयोग किया जाए। उन्होंने नोखा, खाजूवाला तथा श्रीडूंगरगढ़ सीबीओ को बकाया प्रेरक मानदेय की राशि जिला कार्यालय को लौटाने को कहा। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
==========

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *