पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़ितों को 27,75000 की प्रतिकर राशि दिलवाई गई
बीकानेर , 7 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की बैठक अतुल कुमार सक्सैना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश), बीकानेर की अध्यक्षता में दिनांक 07.11.2024 न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गयी।
मांडवी राजवी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश, ने बताया कि बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इन प्रकरण में 16 पीड़ित व्यक्तियों को 27,75000/-रूपये की प्रतिकर राशि स्वीकृत की गयी एवम् निःशुल्क विधिक सहायता हेतु 7 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया जिसमें पात्र व्यक्ति को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता उपलब्ध करवाये गये।
उक्त बैठक में नृम्रता वृष्णी, जिला कलक्टर, कावेन्द्र सागर पुलिस अधीक्षक, सतपाल वर्मा, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, कृष्ण स्वरूप चलाना, न्यायाधीश श्रम न्यायालय, वंदना राठौड न्यायाधीश एमएसीटी, रमेश कुमार, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट, कमल नारायण पुरोहित लोक अभियोजक एवम् बार अध्यक्ष रधुवीर सिंह राठौड बैठक में उपस्थित रहे।