एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आपदा प्रबंधन पर प्रदर्शन
बीकानेर , 12 नवम्बर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में 7 वीं राज बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित हो रहे एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गई।
एसडीआरएफ प्रभारी हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह और उनकी टीम ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं और उनसे बचाव के तरीकों का कैडेट्स के सामने प्रदर्शन किया। कैम्प कमांडेंट कर्नल नारायण सिंह,डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल एम एस निज्जर ने एसडीआरफ टीम का आभार प्रकट किया।
कैम्प एडजुटेंट लेफ्टिनेंट देवेश सहारण ने बताया कि इस शिविर में कैडेट्स के लिए विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण गतिविधियां आयोजित की जा रही है। सूबेदार मेजर भँवर सिंह चौहान ने टीम का आभार प्रकट किया।