बिजली बंद रहेगी-दीपावली के बाद भी ठीक नहीं हुई BKESL की व्यवस्था, कल फिर कटौती
बीकानेर , 12 नवम्बर। बीकानेर में दीपावली के नाम पर एक महीने तक बिजली कटौती करने के बाद भी बिजली कंपनी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर पाई है। ऐसे में दीपावली के बाद भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी है।
फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए बुधवार को बीकानेर के अनेक क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। कंपनी की ओर से जारी सचना के मुताबिक उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर कॉलोनी, आर.के. पुरम, आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
इसके अलावा बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी, लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनेरी सर्किल, ए.सी.बी., एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप क्षेत्र में कटौती रहेगी।