जिला अभिभाषक संघ चूरू की ओर से राजस्थान न्यायिक सेवा एवं राजस्थान विधि सेवा में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

चूरू, 13 नवम्बर। जिला अभिभाषक संघ चूरू की ओर से राजस्थान न्यायिक सेवा एवं राजस्थान विधिक सेवा में चयनित अभ्यर्थियों तथा वर्तमान एवं निवर्तमान लोक अभियोजक विशिष्ट लोक अभियोजक अपर लोक अभियोजक सम्मान समारोह जिला अभिभाषक संघ सभागार में आयोजित किया गया ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

समान समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य आकर्षक जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविंद्र सिंह थे, समान समारोह की अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ चूरू के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सैनी की, समान समारोह की अति विशिष्ट अतिथि पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश नेपाल सिंह, अनुसूचित जाति एवं जनजाति न्यायालय की न्यायाधीश योगिता पारीक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश गोगोई, न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्का, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी इत्यादि थे।

pop ronak

समान समारोह में राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित प्रभा चौधरी, वेदांत शर्मा, आकांक्षा सैनी, पूनम अग्रवाल, अदिति फगेडिया, सौरभ बंसल का माल्यार्पण शॉल व प्रतीक चिन्ह के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा इसी क्रम में विधि अधिकारी पद पर चयनित पोषिता पंवार, प्रियंका स्वामी, मंजू लेखरा, दिलीप दीक्षित, अयूब खान, रामकिशन, बलवीर सैनी का भी माल्यार्पण शॉल प्रतिक चिन्ह के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इसी क्रम में लोक अभियोजक रोशन सिंह राठौड़ तथा अपर लोक अभियोजित राजेश मटोलिया के कार्यग्रहण करने पर इनका भी माल्यार्पण शॉल व प्रतीक चिन्ह के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया गया इसी क्रम में पूर्व लोक अभियोजक काशीराम शर्मा, वर्तमान विशिष्ट लोक अभियोजक वरुण कुमार सैनी, अपर लोक अभियोजक अनिश खान का भी माल्यार्पण शॉल व प्रतीक चिन्ह के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया गया ।इस अवसर न्यायिक सेवा की तैयारी के संबंध में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाली विधि सत्संग के चंद्रशेखर पारीक एवं महेंद्र कुमार सैनी का भी अभिनंदन किया गया तथा चूरू जिला मुख्यालय पर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट पद पर कार्यग्रहण करने पर हरीश गोगोई का भी अभिनंदन किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविंद्र सिंह ने कहा कि हर भर्ती में चूरू से न्यायिक सेवा में चयन होना चूरू के लिए गर्व का विषय है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें निष्पक्षता पारदर्शिता निष्ठता साथ न्यायिक क्षेत्र में अपना अपना उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान प्रदान करना चाहिए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि राजस्थानी न्यायिक सेवा एवं राजस्थान विधि सेवा में चयनित अभ्यर्थी चूरू के सभी विधि छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है इस अवसर पर उन्होंने सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता बीरबल सिंह लांबा, पूर्व अध्यक्ष बजरंग शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत, अंतराम सोनी, हकीम अहमद खान, आनंद बालन, महेश प्रताप सिंह राठौड़, सन्तोष सैनी, सुमेर सिंह, धनाराम सैनी, नन्दराम राहड, गोपाल शर्मा, विजय कस्वां, हनुमान प्रसाद स्वामी, हनुमान सिंह राठौड़, सलिम खान, अभिषेक टावरी, शेर सिंह पुनिया, विजेंद्र सिंह राठौड़, योगेश शर्मा, गोपी सिहाग, मोहर सिंह लांबा, प्रवीण अजमेरा, जगदीश कस्वा, संतलाल सारण, सुरेंद्र बुडानिया, नासिर खान, जगदीश रावत, नरेंद्र सिहाग, गजेंद्र खत्री, बाबूलाल सैनी, संजीव वर्मा, अरविंद शर्मा, श्यामलाल सैनी, रूप मजूमदार, गायत्री सैनी, वैदई शर्मा, सोनू शर्मा, सुनीता जांगिड़, सुरेंद्र बुडानिया, महेंद्र न्यौल, नरेंद्र सिंह राठौड़, सुजान सिंह खींची, पंकज सिंह, हसन खान, राकेश सहारा, ऋषिराज सिंह राठौड़, अर्जुन सिंह, सुरेश आर्य, विकास खाड़ोलिया, सिकंदर खान, सद्दाम हुसैन, दीपक स्वामी, दीपक कुमार, याकूब खान, कन्हैया लाल गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन बजरंग लाल शर्मा एवं ओमप्रकाश वर्मा ने किया ।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *