बीकानेर जिले के सरकारी समाचार
- जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट, 131 निवेशकों के 32 हजार करोड़ के एमओयू हस्तांतरित, चौबीस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
- मेघवाल और खींवसर वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े, खाद्य मंत्री गोदारा रहे मौजूद
बीकानेर, 13 नवम्बर। जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को लक्ष्मी निवास पैलेस में आयोजित हुई। इस दौरान 131 निवेशकों ने लगभग 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू हस्तांतरित किए। इनसे लगभग 24 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की। मेघवाल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश बने। देश तभी विकसित होगा, जब राज्य विकसित होंगे। इसके मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर प्रदेश और जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जा रहे हैं। इससे निवेश के नए रास्ते खुलेंगे और आने वाले समय में राजस्थान औद्योगिक दृष्टि से अग्रिम पंक्ति में होगा।
मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। दिसंबर तक वंदे भारत एक्सप्रेस यहां से शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में ड्राई पोर्ट की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। श्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर को विकास की दृष्टि से किसी कीमत पर पीछे नहीं रहने देंगे। समिट के दौरान किए गए सभी एमओयू समयबद्ध क्रियान्वित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर थे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीकानेर, पश्चिम राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर है। जहां पर्यटन, सोलर, सिरेमिक, वूलन, पापड़, भुजिया और मिठाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह समिट इन संभावनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में संकल्पबद्धता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार निजी क्षेत्र के औद्योगिक निवेशकों के साथ पार्टनर के रूप में काम करेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प वर्ष 2031 तक भारत को 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का सपना राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि इन्हें साकार करने में उद्योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी। गोदारा ने कहा कि समिट के माध्यम से हजारों करोड़ के इन्वेस्टमेंट आएंगे तो रेगिस्तान की धरती की किस्मत चमक जाएगी। उन्होंने कहा कि आज बीकानेर मूंगफली, सरसों, ग्वार, मोठ उत्पादन में ऊपरी पायदान पर है। वहीं सोलर क्षेत्र में बड़ा निवेश बीकानेर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएगा।
संभागीय श्रीमती वंदना सिंघवी ने कहा कि सभी एमओयू को समयबद्ध क्रियान्वित करने में उद्योग एवं वाणिज्य, रीको के साथ जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण समन्वय किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि राज्य सरकार के इस नवाचार के प्रति निवेशकों ने विशेष रुचि दिखाई। जिसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में एमओयू किए गए हैं।
इस दौरान निवेशक श्री आशु गुप्ता तथा श्री दीपक अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी निवेशकों ने अपने एमओयू हस्तांतरित किए।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित और खुशबू कपूर ने किया। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के औद्योगिक विकास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल, महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर तथा रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक सुनील गर्ग सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
सोलर क्षेत्र में दो कंपनियां निवेश करेंगी 28 हजार करोड़
जिला स्तरीय समारोह के दौरान नेकोफ ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 20 हजार करोड़ तथा क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 8 हजार करोड रुपए के निवेश के एमओयू का हस्तांतरण किया गया। वहीं हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा 375, एसए रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 280 तथा ओविक सोलर द्वारा 200 करोड, साईं वीएसएलपी बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 123, मुकेश ट्रेडिंग कॉरपोरेशन द्वारा 120 तथा जैन केयरिंग कॉर्पोरेशन, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड तथा श्री राम सुपर स्पेशलिटी सर्जिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 100 करोड रुपए निवेश के करार हुए।
इन क्षेत्रों में होगा निवेश
इन्वेस्टमेंट समिट में एग्रो और एग्रो प्रोसेसिंग, आयुष, बायोफ्यूल सेरेमिक्स और ग्लास, कोल्ड चैन एंड प्रिजर्वेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी रिन्यूएबल एंड नॉन रिन्यूएबल, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, गैस ग्रिड डेवलपमेंट, ग्रीन हाइड्रोजन, हेल्थकेयर, पैकेजिंग, प्लास्टिक, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म वेयरहाउसिंग सहित विभिन्न क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
———
गोदारा गुरूवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
विद्यालयों में 1 करोड़ 52 लाख की लागत से बनाए जाएंगे कक्षा-कक्ष
बीकानेर, 13 नवम्बर। खा़द्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा गुरूवार को लूणकरनसर विधानसभा के विभिन्न गांवों के राजकीय विद्यालयों में विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। श्री गोदारा प्रातः 11 बजे नकोदेसर स्थित राजकीय विद्यालय में 3 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यस करेंगे। इस कार्य पर 42.49 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। श्री गोदारा दोपहर 12 बजे छटासर राजकीय विद्यालय में 29.60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 2 कमरों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद श्री गोदारा राजासर उर्फ करणीसर स्थित विद्यालय में 33.49 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले दो कमरों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद गोदारा ढाणी पांडुसर के राजकीय विद्यालय में बनने वाले 3 कमरों का शिलान्यास करेंगे। इस कार्य पर 47.10 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।
——
जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार को
बीकानेर, 13 नवंबर। जिला जल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने यह जानकारी दी।
——
राजकीय जिला चिकित्सालय में निःशुल्क शिविर गुरुवार को
बीकानेर 13 नवंबर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि आमजन में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘डायबिटीज एंड वेल बींग’ थीम के साथ विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मधुमेह, उक्त रक्तचाप तथा तीन काॅमन कैंसर से संबंधित बचाव की जानकारी आमजन को दी जाएगी तथा स्वस्थ जीवन शैली के लिए स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला चिकित्सालय के एनसीडी प्रभारी डॉ संजय खत्री एवं विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाए जाएंगे। शिविर के दौरान हाईपरटेंशन, डायबिटिज सबंधित स्क्रीनिंग कर बचाव एवं उपचार के बारे में बताया जायेगा।
शिविर में डॉ. बी.के तिवारी, डॉ. राजश्री चालिया, डॉ. रमाकान्त बिस्सा, डॉ. इशिका, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. इन्दु दायमा एवं अन्य चिकित्सक के द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में एनसीडी इकाई से पुनीत कुमार रंगा, सौरभ पुरोहित, गिरधर गोपाल, उमेश पुरोहित, ऋषि गहलोत ईसीजी टैक्नीशियन का सहयोग रहेगा।
——
पांडुलिपियों और प्राचीन पुस्तकों की प्रदर्शनी सम्पन्न
बीकानेर, 13 नवंबर। सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के 80वें स्थापना दिवस के अवसर पर पांडुलिपियों और हस्तलिखित प्राचीन पुस्तकों की दो दिवसीय प्रदर्शनी बुधवार को सम्पन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुरातत्व एवं संग्रहालय के वृत्त अधीक्षक महेन्द्र निम्हल थे। अध्यक्षता वास्तुविद् केके शर्मा ने की। निम्हल ने कहा कि राजस्थानी में लिखित और अप्रकाशित साहित्य प्रचुर मात्रा में है। ऐसी सभी पांडुलिपियों को संरक्षित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट द्वारा ऐसे सभी ऐतिहासिक हस्तलिखित ग्रंथों को सुरक्षित रखा है। यह आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी साबित होगा।
वास्तुविद् केके शर्मा ने कहा कि इंटरनेट के युग में संदर्भ के लिए पुस्तकों की उपयोगिता कम हुई है, लेकिन यह ग्रंथ साहित्य साधकों की दशकों की साधना का परिणाम है। इंस्टीट्यूट के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में लोगों ने अवलोकन किया। उन्होंने संस्था के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया और कहा कि यह साहित्य शोधार्थियों के लिए उपयोगी है। राजाराम स्वर्णकार ने स्वागत उद्बोधन दिया। राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकाल के पुस्तकालयाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल शकूर सिसोदिया ने किया। इस दौरान इंस्टीट्यूट सदस्य और वाचनालय के पाठक मौजूद रहे।
==============
विधायक एवं महापौर ने किया बेनीसर बारी हेरिटेज द्वार निर्माण कार्य का लोकार्पण
बीकानेर, 13 नवंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास एवं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बुधवार को बेनीसर बारी हेरिटेज द्वार निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। नगर निगम द्वारा इस पर लगभग 9 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि ऐतिहासिक दरवाजे और बारियां शहर की विरासत हैं। इन्हें सहेज रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। निगम द्वारा करवाया गया यह कार्य इस दिशा में अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि शहरी परकोटे में सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। जिनसे घर के पास चिकित्सा सुविधा मिलने लगी हैं। पहली बार शहरी क्षेत्र में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है। भामाशाहों के सहयोग से स्कूलों और चिकित्सा संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि निगम द्वारा बारियों के संरक्षण के साथ आसपास की सड़कों और नालियों के निर्माण एवं रखरखाव का कार्य करवाया जा रहा है। वार्ड 59 में द्वार सहित अन्य कार्यों पर लगभग 30 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। निगम द्वारा शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें आमजन की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के मानकों की पालना करे और प्रतिबंधित पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी शुरूआत करके हम स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
वार्ड 59 की पार्षद डॉ. सुनीता व्यास ने आभार जताया। इस दौरान उप महापौर राजेन्द्र पंवार, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, जेपी व्यास, कन्हैया लाल चावरिया, विप्र फाउण्डेशन के भंवर पुरोहित, दुर्गाशंकर व्यास, गोपाल आचार्य, नरेन्द्र पारीक, सत्य नारायण छंगाणी, कपिल देव हर्ष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
========
‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा : निगम कार्यालय में शिविर 18 से
बीकानेर, 13 नवंबर। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर को रोजगार शुरू करने हेतु एक लघु ब्याज आधारित ऋण उपलब्ध कराने के लिए 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक तक ‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा कैम्प नगर निगम मुख्य कार्यालय सभागार में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि 24 मार्च 2020 से पहले विक्रय गतिविधि कर रहे पथ विक्रेता, शहरों में फेरी लगाने वाले पथ विक्रेता, शहरी इलाके के आस पास एवं ग्रामीण इलाकों से आये पथ विक्रेता को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पथ विक्रेता एक वर्ष के लिए 10 हजार रुपए का ऋण बिना गारंटी के प्राप्त कर सकते है। ऋण को समय पर चुकाने पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्रथम ऋण की समय पर ऋण वापसी पर द्वितीय ऋण 20 हजार रुपए का तथा द्वितीय ऋण की समय पर ऋण वापसी पर तृतीय ऋण 50 हजार रुपए का प्राप्त कर सकते है। ऋण आवेदन आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा आधार से लिंक मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है।
शिविरों का यह रहेगा कार्यक्रम
निगम आयुक्त ने बताया कि 18 नवंबर को 1, 2, 21,19, 20,18,17, 42 वार्ड के, 19 नवंबर को 16, 40, 39, 38,15, 41, 55, 54 वार्ड के, 20 नवंबर को 13,14, 37, 36, 53, 69, 68, 52 वार्ड के, 21 नवंबर को
12,11,10, 9, 33, 34, 35, 51 वार्ड के, 22 नवंबर को 56, 67, 66, 70, 71, 72, 77, 78 वार्ड के लोगों के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 25 नवंबर 22, 23, 24, 43, 44, 57, 58, 74 वार्ड के, 26 नवंबर को 43, 59, 60, 61, 63, 64, 75, 76 वार्ड के, 27 नवंबर को 73, 79, 80, 65, 48, 49, 50, 32 वार्ड के, 28 नवम्बर को 62, 25, 46, 26, 27, 3, 4, 5 वार्ड के, 29 नवंबर को 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 47 वार्ड के लोगों के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। इसी श्रृंखला में 2 दिसंबर को समस्त वार्ड के लिए यह कैंप आयोजित किया जाएगा।
===================
एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग रोकथाम के लिए रसद विभाग ने दूरभाष नंबर किए जारी
बीकानेर, 13 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आमजन घरेलू सिलेंडर के दुरुपयोग की सूचना दे सके, इसके मद्देनजर विभाग द्वारा दूरभाष नंबर 0151-2226010 जारी किए हैं। ताकि अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जा सके।
जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को भी कार्यवाही जारी रही। घरेलू सिलेंडर के अवैधानिक दुरूपयोग की रोकथाम के तहत औचक निरीक्षण में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने गंगाशहर रोड पर श्याम वेल्डिंग सेंटर से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पाया गया। मौके पर विशाल नाम का युवक मिला। जिसने बताया कि दुकान और गैस रिफिलिंग का काम उसके चाचा मदनलाल पुत्र पुरखाराम रेगर द्वारा किया जाता है। इस पर उसके विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मौके पर बीपीसीएल कंपनी के दो घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा व एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जब्त की गई समस्त सामग्री डागा गैस एजेंसी गंगाशहर के गोदाम में सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्द कर पाबंद किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।
============