चूरू की तमन्ना का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
चूरू, 13 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से आयोजित स्कूल खेल प्रतियोगिता में 3000 मीटर पैदल साल में राज्य स्तर पर चूरू की तमन्ना पुत्री मरहूम बाबु खां भलीम ने उत्तम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में चयन होने पर राजवंशी खान महासभा चूरू की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि राजस्थान राज्य हज कमेटी के हज प्रशिक्षक एवं सेवानिवृत्ति व्याख्याता हाजी यूसुफ खां चौहान, राजवंशी खान महासभा के जिला अध्यक्ष सिराज खान जोईया, राजवंशी खान महासभा के कोषाध्यक्ष रमजान खान, पूर्व जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, पूर्व पार्षद मोहम्मद हारून गुर्जर, समाजसेवी एवं एनआरआई यूनुस खान ओवरसीयर, इनायत खां भलीम, अय्यूब खां, मोहम्मद अली पठान,जब्बार खां, एडवोकेट सद्दाम हुसैन इत्यादि थे ।
राजवंशी महासभा की ओर से बच्ची के हौसला अफजाई के लिए 55101 /रुपए ,(पचपन हजार) की नगदमाला पहनकर स्वागत किया गया। बच्ची के कोच पूर्व खेल अधिकारी ईश्वरी सिंह लांबा ने कहा की बच्ची के पिता एक सामाजिक व समाज सेवी व्यक्ति थे। वह बच्ची को लेकर स्टेडियम में तैयारी के लिए जाया करते थे। एक दिन स्टेडियम में अचानक उनका दिल घबराया और वहां पर हार्ट अटैक आ गया फॉरेन एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद भी बच्चों ने हौसला नहीं तोड़ा और अपने पिता की ख्वाहिश को पूरा किया। जबकि अमूमन बच्चे बगैर पिता के ऐसे मौके पर हिम्मत हार जाते हैं। लेकिन यह एक उदाहरण है बेटी होकर भी पिता का वह समाज का शहर का नाम रोशन किया है हम गोरवान्वित महसूस करते हैं और शुभकामनाएं देते हैं।
तमन्ना पुत्री मरहूम बाबू खां भलीम के द्वारा चुरू जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गोरवान्वित करने पर तमन्ना का राजवंशी खान महासभा एवं सभी मोहल्ले वासियों की ओर से डीजे के साथ पारीख बालिका स्कूल से वन विहार कॉलोनी आथुना मोहल्ला होते हुए रैली निकाली गई जिसमें जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा चामनवास में कुबा मस्जिद के पास राजवंशी खान महासभा एवं सभी मोहल्लेवासियों की ओर से शाफा एवं शॉल व माल्यार्पण के माध्यम से तमन्ना पुञी बाबु खां भलीम का एवं उनके कोच पूर्व जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तोफिक खान, आदिल भलीम, सोयल खान डीके, तनवीर खान, रसीद खान, जावेद खान, अरशद चायल, शाहरूख, मुमताज खा भलीम, इमरान भलीम, इमरान भलीम, रफीक खा, असलम खान नारू, इलियास खा भलीम, शाहरूख भलीम, वाहिद खान, सत्तार खान, निजामुदीन खा, शाहिद खान सोनू पार्षद, रफीक काका, बाबू खा तंवर इदरीश खान चायल, कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।