गुरुवार, 14 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी/चतुर्दशी (क्षय)
===================================
!! बाल दिवस!! !! पंडित जवाहरलाल नेहरू जंयती!!
1 प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेता पंडित नेहरू के समाधि स्थल शांति वन पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
2 कोविड के दौरान भारत की दरियादिली का तोहफा,पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेगी डोमिनिका सरकार, प्रधानमंत्री को बताया सच्चा दोस्त।
3 शाह बोले- JMM-कांग्रेस झारखंड को ATM बनाना चाहती है, सोनिया गांधी बार-बार राहुल बाबा का प्लेन उड़ा रही हैं, लैंड नहीं कर पा रहा।
4 CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का तंज, ‘यह हटेंगे तो…’दाम घटेंगे, महंगाई होगी कम।
5 महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की सख्ती लगातार जारी है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बैगों की भी जांच की।
6 प्रयागराज में छात्र बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस बैकफुट पर, जबरन हटाने पर भड़के 10 हजार स्टूडेंट्स; DM-कमिश्नर UPPSC ऑफिस पहुंचे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 भाजपा का दावा 13 को काम हो चुका और बाकी का 20 को कर लेंगे पूरा’, झारखंड में कमल खिलने का BJP ने किया दावा।
8 राजस्थान में थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, फिर आगजनी-पथराव, पुलिस की गाड़ियां रोकीं; सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे, समर्थकों को खदेड़ा।
9 ED की महाराष्ट्र-गुजरात में 23 जगहों पर छापेमारी, 170 बैंक ब्रांच की जांच; दावा- फर्जी KYC से अकाउंट खोले, इनसे 125 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ।
10 नीतीश कैबिनेट का फैसला; भूमिहीनों को जमीन खरीदने के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपये, 3 प्रतिशत DA भी बढ़ा।
11 सोना 74 हजार रुपए के नीचे आया, बीते 15 दिनों में ये 5,737 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 87,558 रुपए प्रति किलो बिक रही।
12 थोक महंगाई 4 महीने के हाई पर पहुंची , अक्टूबर में बढ़कर 2.36% रही, सितंबर में 1.84% पर थी​​​​​​​; सब्जियां और खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं।
13 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर।

mmtc
pop ronak

14 महाराष्ट्र में पीएम मोदी की आज 3 जनसभाएं, दोपहर में छत्रपति संभाजी नगर-पनवेल जाएंगे, शाम को मुंबई में सभा को संबोधित करेंगे।
15 सोनिया जी, प्लीज ध्यान रखें! महाराष्ट्र चुनाव में आपका राहुल विमान फिर क्रैश हो जाएगा’, अमित शाह का बड़ा हमला।
16 झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर 64.86 फीसदी मतदान; वायनाड लोकसभा उप चुनाव में 60% से अधिक वोटिंग।
17 विधानसभा उपचुनाव: बिहार में सबसे कम तो मेघालय में पड़े सर्वाधिक वोट, 31 विधानसभा सीटों पर 50 से 90 फीसदी मतदान।
18 जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई 70 फीसदी की गिरावट’, गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति को दी जानकारी।
19 वालोंग दिवस आजः भारत-चीन 1962 युद्ध की 62वीं वर्षगांठ मना रही है भारतीय सेना, वीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि।
20 सुप्रीम कोर्ट की अजित पवार गुट को नसीहत, कहा- अपने पैरों पर खड़े हों, शरद पवार की फोटो न करें इस्तेमाल,न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगाने की जगह चुनाव पर ध्यान दें।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 महाराष्ट्र -पीएम मोदी और योगी पर जमकर बरसे खरगे, कहा- स्वतंत्रता आंदोलन में भाजपा, RSS की कोई भूमिका नहीं।
22 बटेंगे तो कटेंगे’ को महाराष्ट्र में लाने की जरूरत नहीं, योगी के नारे पर भाजपा में असहमति के स्वर।
23 हमारे विधायकों को BJP ने दिए 50-50 करोड़ के ऑफर’, CM सिद्धारमैया का सनसनीखेज दावा।
24 राजस्थान- निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्तार, समर्थकों का बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, कल SDM को थप्पड़ मारा था।
25 कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन-जॉब्स का दावा नहीं कर सकते, केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी की; अब टॉपर्स की फोटो बिना परमिशन के नहीं छाप पाएंगे।
26 राजनीति बहुत कठिन, ये अच्छी दुनिया नहीं है; बाइडन से मिले डोनाल्ड ट्रंप।
27 भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 11 रनों से हराया, तिलक का दमदार शतक।

28 दिल्ली मेयर चुनाव – कांग्रेस के पार्षदों ने किया इलेक्शन का बहिष्कार, वोटिंग शुरू।
29 पापा ने मम्मी का गला काट दिया… घरेलू क्लेश का ऐसा खौफनाक अंजाम। 5 साल के मासूम ने पुलिस को बताई वारदात।
30 बीवी का कत्ल कर पति ने पहने उसके जींस-टॉप, कैमरे के सामने बनाया वीडियो… हत्या की वजह जान पुलिस भी चौंकी।
31 कश्यप बाकले ने 269 गेंद, 39 चौके और 2 छक्के… डेब्यू मैच में जड़ दिया तिहरा शतक।
32 जिन्हें अभी तैयारी करनी चाहिए वो सड़कों पर हैं, आखिर इन छात्रों की सुनेगा कौन?
33 लोकसभा चुनाव से सबक, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कैसे बदल लिया ट्रैक, पीएम मोदी के बयान से समझिए।
34 एक पारी में दो तिहरा शतक, एक ने ठोके 300 तो दूसरे ने बरसाए जमकर 314 रन, अर्जुन के दोस्तों ने गजब कर दिया।
32 बाबा सिद्दीकी का शूटर 30 मिनट अस्पताल के पास रहा:मौत की पुष्टि होने तक इंतजार किया, फायरिंग के तुरंत बाद शर्ट बदल ली थी। 33 यूक्रेन जंग लंबा खींच कैसे गच्चा खा गए पुतिन? छोटे देशों से मांग रहे बड़ी मदद।
34 संभाजी महाराज के हत्यारे को मसीहा मानते हैं कुछ लोग, PM ने फिर चला औरंगजेब कार्ड।

35 खालिस्तानी पार कर रहे हदें, अब बोले- कनाडा हमारा है, यहां के गोरे इंग्लैंड जाएं।
36 हम भी आपके साथ हैं’, SDM को थप्पड़ मारने पर क्या बोलीं टीना डाबी?
37 हाई कोर्ट ने एक साथ 99 लोगों को दे दी SC-ST ऐक्ट से राहत, 98 को मिली थी उम्रकैद।
38 तीसरे कार्यकाल के लिए भी ट्रंप तैयार, अब बदलेंगे संविधान? क्या है USA का कानून।
39 बिहार पुलिस 21,391 सिपाही पद भर्ती रिजल्टcsbc.bihar.gov.in पर जारी Direct Link
40 चलती बाइक पर सब इंस्पेक्टर को आया हार्ट अटैक, मौत:रायसेन में पेट्रोल डलवाकर निकल रहे थे; अचानक गिरे, फिर नहीं उठे।
41अब खड़गे और नाना पटोले के सामान की चेकिंग:शिंदे-अजित-अठावले समेत कई नेताओं की जांच हो चुकी, फडणवीस बोले- इसमें गलत क्या।
42 CJI संजीव खन्ना ने बनाया नया रोस्टर रिस्टम:केवल 3 बेंच सुनेंगी जनहित याचिकाएं; CJI यूयू ललित के समय 16 बेंच को अलॉट होती थीं।
43 ख्याति अस्पताल का डॉ. प्रशांत वजीरानी अरेस्ट:‘आयुष्मान योजना’ से पैसे ऐंठने के लिए 17 मरीजों की एंजियोग्राफी की थी, दो की मौत
==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *