बाल दिवस पर भाषण दे रहे थे हेड मास्टर , मंच पर हार्ट अटैक से हो गई मौत !
बालांगीर , 14 नवम्बर। ओडिशा के बालांगीर से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है. बाल दिवस के मौके पर एक स्कूल के हेड मास्टर भाषण दे रहे थे. वहीं भाषण देने के दौरान अचानक उनकी मौत हो गई. हेड मास्टर की मौत के बाद पूरे स्कूल में सन्नाटा पसर गया। स्कूल में मौजूद अध्यापकों ने हेड मास्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद हेड मास्टर को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, घटना कांताबांझी क्षेत्र के पल्लिबिकास पंचायत की है. जहां एक स्कूल के हेड मास्टर बाल दिवस के मौके पर मंच से भाषण दे रहे थे. वहीं भाषण देते समय वो अचानक बेहोश होकर गिर गए.इसके बाद स्कूल के अध्यापकों ने उन्हें संभालने की कोशिश की और कर्मचारियों की मदद से अस्पताल ले गए।
हेड मास्टर की हुई अचानक मौत
अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने हेड मास्टर को मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. वहीं स्कूल के एक टीचर ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को संबोधित करने के दौरान हेड मास्टर अचानक मंच पर ही गिर पड़े थे. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
23 साल से पढ़ा रहे थे हेड मास्टर
जानकारी के मुताबिक हेड मास्टर स्कूल में करीब 23 साल से पढ़ा रहे थे. इसलिए गांववालों का भी उनसे लगाव बढ़ गया था. स्कूल के एक अन्य टीचर ने कहा कि हम सब लोग उनके परिवार के लिए सरकारी मदद की मांग करते हैं. वो ड्यूटी पर थे, ये दुखद घटना ड्यूटी के दौरान हुई है .स्कूल में हेड मास्टर की मौत के बाद सन्नाटा पसर गया. वहीं सभी ने मिलकर हेड मास्टर के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. वहीं इस घटना से स्कूल के टीचरों को गहरा झटका लगा है.