बीकानेर के9 सरकारी समाचार
- जिला कलेक्टर ने छत्तरगढ़ मुख्यालय और लूणखां पंचायत में जनसुनवाई कर सुने आमजन के परिवाद
- ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
बीकानेर, 14 नवंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को छत्तरगढ़ उपखंड मुख्यालय तथा लूणखां ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनीं।
उपखंड अधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालयों में आमजन की परिवेदनाएं सुनें। यह सुनिश्चित करें कि आमजन को कार्यालयों के बेवजह चक्कर नहीं निकालने पड़े। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था की प्रभावी क्रियान्विति की जाए। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें और प्रत्येक कार्य के क्रियान्वयन में पूर्ण जिम्मेदारी बरती जाए।
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत लूणखां में भी जनसुनवाई की। इस दौरान पानी, बिजली, राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़े प्रकरणों में अधिकारियों से फीडबैक और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर ही कई छोटी-छोटी समस्याएं त्वरित रूप से निस्तारित की जा सकती हैं। इसके लिए अधिकारी संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित व्यक्ति का परिवाद सुनें। कुछ प्रकरण अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय तक पहुंचते हैं, इससे ग्रामीणों का धन और समय खराब होता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता रखते हुए काम करें। भूमि आवंटन के प्रकरण पर संबंधित विकास अधिकारी तथा उपखंड अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। श्रीमती वृष्णि ने कहा कि जिन स्कूलों के पास पट्टा नहीं है, ऐसे स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए आवेदन लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। विकास अधिकारी को मनरेगा सहित ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए। जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा अतिक्रमण हटाने से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
=========
शुक्रवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल
बीकानेर, 14 नवम्बर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल 15 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे नाल स्थित हवाई अड्डा पहुंचेंगे। श्री मेघवाल प्रातः 11 बजे कांता खतूरिया कॉलोनी में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम एवं लाइब्रेरी शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दौरान श्री मेघवाल विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में शिरकत करेंगे तथा दोपहर 3:30 बजे हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
=======
बीकानेर (पश्चिम) और कोलायत विधायक ने कोलायत मेले की तैयारियों का लिया जायजा
बीकानेर, 14 नवम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास तथा कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने गुरुवार को कोलायत में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश नायक, तहसीलदार पूनम कवर, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील जैन, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, राजेश चूरा, अमित व्यास सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी साथ रहे।
विधायक व्यास ने कहा कि कपिल मुनि का मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देश भर के श्रद्धालु यहां आएंगे। इन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके मद्देनजर सभी प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण सतर्कता से कार्य करें।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेला कोलायत की पहचान और गरिमा से जुड़ा अवसर है। मेले में व्यवस्थाओं को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं। जिससे उनके मन में यहां की बेहतर छवि बने।
विधायक व्यास और भाटी ने कपिल सरोवर सहित समूचे मंदिर क्षेत्र का अवलोकन किया। वाहनों की पार्किंग, लोगों के ठहराव, भोजन, पेयजल, चिकित्सकों की नियुक्ति, पुलिस बस तैनाती, सरोवर में सुरक्षा मापदंडों की पालना सहित विभिन्न बिंदुओं के बारे में जाना।
=========
रोजगार विभाग के दल ने किया औचक निरीक्षण, कई जगह अनुपस्थित मिले युवा
बीकानेर, 14 नवम्बर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए बेरोजगार प्रार्थियों को विभिन्न राजकीय विभागों में प्रतिदिन 4 घण्टे की इंटर्नशिप करने के लिए भेजा जाता है। इस सम्बन्ध में बुधवार को रोजगार कार्यालय द्वारा रासीसर व पलाना के विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप करने वाले आशार्थियों का मौके पर पहुंचकर उनकी उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि रासीसर में पुरोहितान बास, कुम्हारों का बास, तालरिया बास व पंचायतान बास में स्थित शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी एवं चिकित्सा विभाग के कार्यालयों एवं विद्यालयों में कार्यरत इंटर्न्स के भौतिक सत्यापन में कईं जगह इंटर्नशिप कर रहे प्रार्थी अनुपस्थित मिले तथा कुछ अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर सम्बन्धित से प्रत्युत्तर मांगा गया है। इसी क्रम में पलाना स्थित विद्यालयों में भी कुछ इंटर्न अनुपस्थित पाये गये। जिनका बेरोजगार भत्ता नियमानुसार बन्द कर दिया गया है।
मित्तल ने बताया कि विभाग द्वारा इस योजनान्तर्गत उपस्थिति प्रमाण पत्रों एवं इंटर्न्स से लिये जाने वाले कार्यों का लगातार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें अनियमितता पाये जाने अथवा ऑनलाईन उपस्थिति में कूटरचित दस्तावेज अपलोड करने पर सम्बन्धित प्रार्थी से बेरोजगारी भत्ता राशि की वसूली कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में भी बेरोजगारी भत्ता हेतु इंटर्नशिप के लिए आशार्थी भेजे जा रहे हैं, वहां के कार्यालयाध्यक्ष उपस्थिति जारी करते समय विशेष ध्यान रखें। वे स्वयं समय-समय पर जांच करते रहें तथा त्रुटिपूर्ण उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी न करें जिससे योजनान्तर्गत पात्र आशार्थियों को ही लाभ मिल सके। सत्यापन में पाई गई अनियमितता में किसी भी राजकीय कार्मिक के संलिप्त होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण सम्बन्धित उच्चाधिकारियों तथा योजना के नोडल अधिकारी जिला कलक्टर के ध्यान में लाया जाएगा।
रोजगार कार्यालय के कनिष्ठ रोजगार अधिकारी व भौतिक सत्यापन दल प्रभारी चौधरी दिनेश कुमार ने बताया कि जिले में किये जा रहे भौतिक सत्यापन में अनुचित तरीके से लाभ प्राप्त करने वाले प्रकरणों में लगभग 50 से अधिक प्रार्थियों से 7 लाख से अधिक की बेरोजगारी भत्ता राशि की वसूली की जा चुकी है तथा उनका बेरोजगारी भत्ता सदैव के लिए बन्द कर दिया गया है। इस योजनान्तर्गत अनुचित तरीके से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित करने का भी प्रावधान है।
===========
कैबिनेट मंत्री श्री गोदारा ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास
1 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनाए जाएंगे विद्यालयों में कक्षा-कक्ष
शिक्षा के बुनियादी ढांचे को किया जाएगा सुदृढ़, ग्रामीण स्कूलों में भी सुनिश्चित की जाएगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा- गोदारा
बीकानेर, 14 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के राजकीय विद्यालयों में 1 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
श्री गोदारा ने नकोदेसर, छटासर और राजासर उर्फ करणीसर तथा ढाणी पांडूसर के राजकीय विद्यालयों में बनने वाले नये कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में आधारभूत ढांचे का विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी क्रम में विभिन्न स्कूलों में आवश्यकता अनुसार नए कक्षा कक्षा की स्वीकृतियां जारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नकोदेसर राजकीय विद्यालय में तीन नए कमरों के निर्माण होने से यहां के विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिल सकेगा। इस कार्य पर 42 लाख 39 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने विद्यालय स्टाफ को इन निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से स्टाफ और विद्यालय की मांग के अनुरूप यहां नए कमरे स्वीकृत करवाए गए हैं। इनका गुणवत्तापरक निर्माण समयबद्ध पूर्ण करवाया जाएगा।
राज्य सरकार ने बजट में भी शिक्षा के लिए अभूतपूर्व घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ स्कूलों में ढांचागत कमियों को दूर किया जा रहा है। श्री गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव-ढाणी तक शिक्षा पहुंचे, विद्यालयों में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम चालू हों, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने इन स्वीकृतियों के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि विकसित लूणकरणसर शिक्षित लूणकरनसर की संकल्पना को साकार करने की दिशा में अभिनव प्रयास किए जाएंगे।गोदारा ने छटासर के राजकीय विद्यालय में भी लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो कमरों का शिलान्यास किया ।
इस दौरान लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, जिला परिषद सदस्य राजूदास स्वामी, जितेन्द्र सहित हीराराम गोदारा ,बाबूलाल लेघा , हुकमाराम मेघवाल, सरपंच बिशन नाथ सिद्ध, तेजाराम मेघवाल, सहीराम भादू, हेतराम गोदारा, गणपतदास स्वामी, जुगलसिंह राठौड़, मुरारी बेनीवाल, राधेश्याम भादू , राधाकृष्ण पारीक, रामकुमार सारस्वा, शिव नाई सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इन कार्यों का किया शिलान्यास
कैबिनेटनकोदेसर स्थित राजकीय विद्यालय में 3 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य पर 42.49 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। छटासर राजकीय विद्यालय में 29.60 लाख रुपए की लागत से 2 कमरे, राजासर उर्फ करणीसर स्थित विद्यालय में 33.49 लाख रुपए की लागत दो कमरे तथा ढाणी पांडुसर के राजकीय विद्यालय में 3 कमरों के निर्माण पर 47.10 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।
============================
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक 20 को
बीकानेर, 14 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में 20 नवंबर को अपराह्न 3 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शैलेंद्र देवड़ा ने बताया कि बैठक में बजट घोषणा घोषणाओं और उनकी प्रगति, भूमि आवंटन प्रकरणों की प्रगति समीक्षा की जाएगी। वहीं शिलान्यास एवं लोकार्पण की समीक्षा होगी। बैठक में पेयजल आपूर्ति, लीकेज, जल शोधन, पेयजल कनेक्शन, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति, बकाया विद्युत कनेक्शन, खराब ट्रांसफार्मर समीक्षा, पीएम सूर्य घर योजना, मौसमी बीमारियों, निशुल्क दवा योजना, अवैध खनन की रोकथाम, अमृत 2.0, खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति, रोजगार मेलों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को 18 नवंबर को प्रातः 11 बजे तक सभी बिंदुओं से संबंधित प्रगति सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में संबंधित विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
——
जनजातीय गौरव दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को,केंद्रीय मंत्री मेघवाल रहेंगे मौजूद
बीकानेर, 14 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। इस दौरान धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प पूरा करने के उद्देश्य से भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिन पर उनके योगदान तथा उनके किए गए कार्यों का स्मरण किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि 15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2025 तक की अवधि में समय-समय पर आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा के स्मरण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामाजिक अवसरंचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के महत्वपूर्ण सुधार करना है। योजना की अवधारणा प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय एवं महाअभियान के तहत अर्जित अनुभव एवं सफलता के आधार पर जनजातीय क्षेत्रों तथा समुदायों के समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत देश के 63 हजार गांवों के 5 करोड़ से अधिक जनजातीय व्यक्ति लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बीकानेर जिले के चार गांवों को सम्मिलित किया गया है। इनमें पंचायत समिति खाजूवाला के 5 केवाईडी, कोलायत के गिरिराजसर, पैंथरों की ढाणी, गंगापुरा को शामिल किया गया है। अभियान के तहत इन ग्राम पंचायतों के पात्र परिवारों के लिए पक्के मकान बनाना, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को विकसित करना, आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास उद्यमिता सर्वधन एवं आजीविका के अवसरों का उन्नयन, स्वरोजगार उपलब्ध करवाना सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच के सार्वभौमीकरण के लिए स्कूल और उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय स्तर तक गुणवत्ता स्तर में वृद्धि करना, स्वस्थ जीवन और सम्मानजनक वृद्धावस्था के लिए अनेक कार्यक्रम करवाएं जाएंगे।
—–
राजकीय जिला चिकित्सालय में निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन
बीकानेर 14 नवंबर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला एनसीडी इकाई एवं राजकीय जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
राजकीय जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि आमजन में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘डायबिटीज एंड वेल बींग’ थीम के साथ विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मधुमेह, उक्त रक्तचाप तथा तीन काॅमन कैंसर से संबंधित बचाव की जानकारी आमजन को दी तथा स्वस्थ जीवन शैली के लिए स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन भी किया गया।
शिविर में जिला चिकित्सालय के एनसीडी प्रभारी डॉ संजय खत्री एवं विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की तथा गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाए गए। शिविर के दौरान हाईपरटेंशन, डायबिटिज सबंधित स्क्रीनिंग कर बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया।
शिविर में डॉ. बी.के तिवारी, डॉ. राजश्री चालिया, डॉ. रमाकान्त बिस्सा, डॉ. इशिका, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. इन्दु दायमा एवं अन्य चिकित्सक के द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी।
शिविर में 185 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं उच्च रक्तचाप के चार एवं मधुमेह के तीन नए रोगी पाए गए। फिजियोथैरेपी में डॉ. मनीष गहलोत एवं डॉ. ऋषि शर्मा द्वारा 32 मरीजों को थेरेपी दी गई। उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। शिविर में एनसीडी इकाई से पुनीत कुमार रंगा, सौरभ पुरोहित, गिरधर गोपाल, उमेश पुरोहित, गजेंद्र सिंह चारण, ऋषि गहलोत ईसीजी टैक्नीशियन का सहयोग रहा।
====================
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बीकानेर दौरा कल डॉ भीमराव अम्बेडकर ई लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम के साथ होगा नगर निगम की 180 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण।
महापौर सुशीला कंवर ने लिया शिलान्यास कार्यक्रम स्थल की तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा।
बीकानेर , 14 नवम्बर। नगर निगम बीकानेर एवं ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बन रहे डॉ भीमराव अम्बेडकर ई लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम का शिलान्यास कल किया जाएगा केन्द्रीय मंत्री कल बीकानेर के दौर पर रहेंगे इस दौरान संस्कार सदन के पीछे बनने वाले इस लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम के साथ नगर निगम की 180 करोड़ से अधिक लागत की 7 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आज भाजपा नेताओ के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ई लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह में बीकानेर जनप्रतिनिधि, जिला संगठन, कार्यकर्ता, समस्त बुद्धिजीवी वर्ग को आमंत्रित किया गया है कल 11 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जनप्रतिनिधियों के साथ भूमि पूजन कर ई लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे। महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित ने बताया नगर निगम द्वारा अमृत 1 में किये गए सीवरेज कार्यों, एसटीपी प्लांट, सोलर प्लांट, नगर निगम अधिकारी आवास, शहर का पहला गैस चालित शवदाह मशीन, डंपिंग यार्ड चारदिवारी, डंपिंग यार्ड सड़क, एम्आरऍफ़ प्लांट का लोकार्पण तथा सी एंड डी प्लांट का शिलान्यास किया जाना है। इन 7 प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 180 करोड़ से अधिक है महापौर सुशीला कँवर ने कहा की मेरे सौभाग्य है की मेरे कार्यकाल में डॉ भीमराव अम्बेडकर लाइब्रेरी ऑडिटोरियम के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के कर कमलों से निगम की भी 7 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के अथक प्रयासों से युवा साथियों को लाइब्रेरी के माध्यम से एक अद्वितीय सौगात दी जा रही है जब यह प्रोजेक्ट पूरा होगा तो हजारों, लाखों युवाओं को इसका लाभ मिलेगा मेरा विश्वास है की प्रतियोगी परीक्षाओं और अध्ययन एवं रिसर्च विद्यार्थियों के लिए यह लाइब्रेरी वरदान साबित होगी इस अवसर पर निजी सचिव तेजाराम मेघवाल, महापौर प्रतिनिधि विक्रम राजपुरोहित, जिला मंत्री मनीष सोनी, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।