समर्थकों के कंधों से सलाखों के पीछे फर्श पर नजर आए नरेश मीणा

shreecreates
  • जानें थप्पड़ खाने वाले SDM ने कितना तगड़ा केस बनाया

टोंक/जयपुर , 15 नवम्बर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में रही। इस दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के ‘थप्पड़ कांड’ ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया। समर्थकों के कंधों पर सवार होकर पुलिस को चुनौती देने वाले नरेश मीणा अब हिरासत में हैं। पुलिस कस्टडी में सलाखों के पीछे फर्श पर साेते हुए का एक फोटो भी सामने आया है। इधर, एरिया मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य कर रहे मालपुरा एसडीएम अमित कुमार चैधरी नेे नरेश के खिलाफ नगर फोर्ट पुलिस थाने में 10 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

एसडीएम ने नरेश के खिलाफ कराया 10 धाराओं में मामला

pop ronak

बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के तहत वोटिंग के दिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने विवाद के चलते समरावता गांव में एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ। इधर, एसडीएम ने नरेश मीणा के खिलाफ 10 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। इनमें एसडीएम को मतदान बूथ पर थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है। इसके अलावा एसडीएम ने नगर फोर्ट पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), धारा 190, 115(2), 121(2), 132, 223(A), 351(2), 109(1) मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951 व 1989 के अंतर्गत धारा 131 ओर धारा 132 में भी मामला दर्ज कराया है।

नरेश मीणा की हवालात में सोते हुए की तस्वीर वायरल

सोशल मीडिया पर नरेश मीणा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर दांवा है कि कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा सलाखों के पीछे फर्श पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, नवभारत टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है। नरेश मीणा के अलावा पुलिस ने उनके 60 समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम में करीब 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके अलावा 2 सरकारी गाड़ियां के अलावा 7 प्राइवेट वाहन और करीब 25 बाइकों में आग लगाई गई है। इसके चलते जिला पुलिस की 28 टीम अपराधियों की धरपकड़ कर रही है।

संगठन ने एम्पलाइज सिक्योरिटी एक्ट लागू की मांग की

RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने एसडीएम के साथ हुई मारपीट के बाद एंप्लाइज सिक्योरिटी एक्ट लागू करने की मांग की है उन्होंने कहा कि ‘हम सरकार से एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं, अगर वो लागू हो जाए तो पुलिस या अन्य जिस भी अधिकारी की लापरवाही रही, तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। यह दाग तब ही धुलेगा, जब अपराधी को सजा होगी। भविष्य में थप्पड़ कांड जैसी घटनाएं दोबारा न हों, इसीलिए प्रशासनिक अधिकारियों का सुरक्षा प्रॉटोकॉल और अधिक मजबूत बनाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *