तेयुप राजराजेश्वरी नगर ने स्कूल में टेबल,चेयर व अलमारी भेंट की
राजराजेश्वरी नगर, 15 नवम्बर। तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए केंगेरी स्थित गवर्नमेंट लोअर प्राइमरी स्कूल में हनुमानमल, संजय, मनोज बैद नोखा-बेंगलुरु के सहयोग से टेबल,चेयर , अलमारी, बच्चों के लिए चॉकलेट का वितरण करवाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया। परिषद उपाध्यक्ष नरेश बांठिया ने सभी का स्वागत किया। सेवा कार्य प्रभारी सौरभ चोरड़िया ने बताया कि तेयुप आर आर नगर लगातार गवर्नमेंट स्कूलों में जाकर उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता कर रही है। इसी क्रम में जब यह पता चला कि केंगेरी गवर्नमेंट स्कूल में टेबल चेयर अलमारी की बहुत ही आवश्यकता है तब तेयुप ने प्रायोजक परिवार के सहयोग से उन्हें ये सब उपलब्ध करवाया। संजय बैद ने तेयुप द्वारा किए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। जिस तरह से जरूरतमंदो तक पहुंच कर उनकी जरूरत पूरा कर रहे है यह बहुत अच्छी बात है हम हमेशा आपके साथ है।
स्कूल प्राध्यापक ने उनकी जरूरत पर समान उपलब्ध करवाने के लिए तेयुप आर आर नगर का धन्यवाद किया और बताया कि इस स्कूल का निर्माण अभी अभी हुआ है। इसलिए हमें टेबल चेयर अलमारी की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी। स्कूल प्राध्यापक एवं तेयुप आर आर नगर ने संजय बैद का समान किया। इस कार्य में केंगेरी से श्रीमती पूनम दक का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर परिषद् से उपाध्यक्ष नरेश बांठिया , मंत्री सुपार्श पटावरी, सेवा कार्य प्रभारी सौरभ चोरड़िया, सह प्रभारी पंकज बैद ने अपने समय का विसर्जन कर सेवा कार्य में सहयोग किया। सह प्रभारी पंकज बैद ने बैद परिवार का आभार व्यक्त किया।