बीकानेर के मिश्रित समाचार

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट में
बीकानेर, 19 नवंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार (21 नवंबर) को प्रातः 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक के पश्चात आयोजित की जाएगी। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) श्री रमेश देव ने यह जानकारी दी।
=======
राष्ट्रीय निगमों के ऑनलाईन ऋण आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 19 नवम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति , जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्य जन वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं में वर्ष 2024- 25 हेतु ऋण देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाइन 30 नवंबर तक ऋण आवेदन किये जा सकते हैं।
अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत महिला समृद्धि योजना एवं माईक्रो क्रेडिट फाईनेंस योजना हेतु एक लाख, महिला अधिकारिता योजना हेतु दो लाख, जनरल टर्म योजना हेतु पांच लाख, ग्रीन बिजनेस योजना हेतु 7 लाख 50 हजार, वाहन ऋण हेतु दस लाख तक की योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत महिला समृद्धि या माईक्रो क्रेडिट फाईनेंस योजना हेतु 1.40 लाख तक, डेयरी योजना हेतु 2 लाख तक, स्वरोजगार ऋण योजना हेतु 5 लाख तक, वाहन ऋण योजना 10 लाख तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत व्यक्तिगत ऋण योजना हेतु 1.25 लाख से 5 लाख तक के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत ऋण हेतु 50 हजार से 3 लाख तक के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
आवेदक की आयु 18 से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 3 लाख रुपए निर्धारित की गई है। सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है। अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन हेतु ऋण योजनाओं में 50 हजार रुपए अधिकतम अनुदान देय है।
===========

mmtc
pop ronak

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

बीकानेर, 19 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन पत्र 31 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि जिन महाविद्यालयों द्वारा संबधित विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मान्यता सम्बद्वता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति प्राप्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नही किया है, वे संस्थाएं छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नहीं होगी। इसके अभाव में महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन करने से पूर्व विभिन्न अर्हता प्राप्त कर छात्रवृत्ति पोर्टल पर 30 नवम्बर, 2024 तक पंजीयन किया जाना अनिवार्य है।

इस श्रेणी के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु, मिरासी एवं भिशती, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट, एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई ऐप अथवा मोबाईल ऐप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ किए जा चुके हैं।
=====================
अंतर महाविद्यालय की बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता आयोजन

बीकानेर , 19 नवम्बर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की अंतर महाविद्यालय की बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता आयोजन में हुआ। महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय से सम्बन्धित महाविद्यालयों के खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न भार वर्गाें में प्रथम स्थान यश टॉक, अमन, अभय सिंह भाटी, गौतम चौहन, आयुष बिश्नोई , मंदिदर सिंह, सरफराज खांन ने अपने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता का मिस्टर यूनिर्वस्टी का खिताब राजकीय डूगंर महाविद्यालय के गौतम चौहान ने जीता। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द सिंह शेखावत , विशिष्ठ अतिथि मरूधर जिम के संचालाक अरूण व्यास तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रशान्त बिस्सा ने की। अध्यक्ष ने उद्बोधन देेते हुए प्राचार्य प्रशान्त बिस्सा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी खेल में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होेती है और खेल को खेल की भावना से खेलते हुए सफलता मिलती है। इसी अवसर पर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने कहा स्वास्थ्य के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए जिससे उसका मानसिक व शारिरीक विकास होता रहे। आज सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है। प्रत्येक विभाग में खिलाड़ियों का अपना कोटा होता है जिसमें सीधी भर्ती होती है।

 मरूधर जिम के संचालक अरूण  ने कहा कि सफल जीवन के लिए खेल जरूरी है व्यक्ति की फिजिक्स से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में जुगल किशोर व्यास, शिव  छंगाणी और राजेश  पूरी रहें। विश्वविधालय के ऑबर्जवर के रूप में हितेन्द्र मारू और पुरूषोतम रंगा और बीकानेर जिम के कोच उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मुकेश  पुरोहित ने किया। डॉ गौरी शंकर प्रजापत उपस्थित अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।  राजकुमार पुरोहित, खुशाल पुरोहित, गोविन्द  सुथार, अमित पारीक, अरविन्द स्वामी तथा गोवर्धन भादाणी ,डॉ. तेज करण चौहान उपस्थित रहे।
=========
डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी की 105 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजली एवं विचाराजंली का आयोजन शुक्रवार को होगा
बीकानेर, 19 नवम्बर।  सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी की 105 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजली एवं विचाराजंली का आयोजन होगा।
इंस्टीट्यूट के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि इटली मूल के शोधार्थी एवं राजस्थानी भाषा के विद्वान लेखक डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी की 105 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार 22 नवम्बर को म्यूजियम परिसर स्थित तैस्सितोरी की प्रतिमा पर पुष्पाजंली एवं विचाराजंली का कार्यक्रम दोपहर 12:15 बजे होगा। जोशी ने बताया कार्यक्रम आयोजन हेतु साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार को संयोजक मनोनीत किया गया।
=======================
डॉ. टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’  22 व 23 को
बीकानेर, 19 नवम्बर। राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व को समर्पित महान् इटालियन विद्वान डॉ. लुईजि पिओ टैस्सीटोरी के कार्यांे को जन-जन तक ले जाने के संदर्भ में गत साढ़े  चार दशकों से अधिक समय से प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ डॉ. टैस्सीटोरी की स्मृति में प्रति वर्ष उनकी पुण्यतिथि एवं जन्म-दिवस पर साहित्य एवं भाषा मान्यता को केन्द्र में रखकर आयोजन किए जाते हैं।
राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा ने बताया कि गत वर्षों की भांति भी इस वर्ष भी डॉ. लुईजि पिओ टैस्सीटोरी की 105 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 22 एवं 23 नवम्बर 2024 वार शुक्रवार एवं शनिवार को दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आयोजन किया जाएगा।
रंगा ने आगे बताया कि ‘ओळू समारोह’ के प्रथम दिन 22 नवम्बर 2024 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे डॉ. टैस्सीटोरी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि एवं विचारांजलि का आयोजन रखा गया है।
‘ओळू समारोह’ के दूसरे दिन 23 नवम्बर 2024 शनिवार को प्रातः राजस्थानी भाषा मान्यता के संदर्भ में आयोजन लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में किया जाएगा।
रंगा ने आगे बताया कि गत वर्षों की भांति 105 वीं पुण्यतिथि पर भी प्रवासी राजस्थानी प्रतिभाओं का चयन पुण्यतिथि से पूर्व कर लिया है, जिसमें राजस्थानी भाषा के लिए 2024 का सम्मान सुशील ओझा को साहित्य के लिए संजय बिन्नाणी को एवं संस्कृति के लिए श्रीमती प्रमिला शाह को अर्पित करने का निर्णय किया गया है। इस बाबत शीघ्र एक भव्य समारोह आगामी दिनों में कोलकाता में संस्था प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित किया जाएगा।
=============
श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बीकानेर , 19 नवम्बर।श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन दिनांक 19.11.2024 को विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. वंदना शुक्ला एवं डॉ. सतपाल मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन एक टांँग दौड़ प्रतियोगिता, जलेबी खाओ प्रतियोगिता एवं रुमाल झपट्टा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन होना भी अति आवश्यक है इससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चैधरी ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मक शक्ति को बढ़ावा मिलता है। और अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़ते हैं। मीडिया शहर प्रभारी फरसा राम चौधरी ने बताया कि एक टांँग दौड़ छात्र वर्ग प्रतियोगिता में पुलकित स्वामी प्रथम स्थान, देवराज भादू द्वितीय स्थान एवं शुभम सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक टांँग दौड़ छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में हर्षिता सांखला प्रथम स्थान, दिव्या मारु द्वितीय स्थान एवं अमीषा भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता में इन्द्रजीत सिंह व उनका समूह  विजयी रहा। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
========
जयदीप पुरोहित का मेरठ में  ज्योतिष सम्मान 
बीकानेर 19 नवंबर । आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के सभागार में एस्ट्रोलॉजी इन यूनिवर्सिटी विषय के ऊपर सेमिनार में बीकानेर के जयदीप पुरोहित पुत्र डॉ.नंदकिशोर का गेस्ट का ओनर सम्मान से सम्मानित किया गया।
जयदीप को सम्मान स्वरूप गेस्ट ऑफ ओनर स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । जयदीप का सम्मान करने वालो में प्रमुख रूप से आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश गुप्ता व ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ एस्ट्रोलॉजर सोसाइटी नई दिल्ली के अध्यक्ष अरुण बंसल, गया के प्रमोद गुप्ता, ललित शर्मा ने किया।‌
जयदीप को ज्योतिष के क्षेत्र में विवाह विषय के ऊपर किए गए अपने उत्कृष्ट,उल्लेखनीय कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया । कार्यक्रम का आयोजन आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ वी ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ एस्ट्रोलॉजी समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जयदीप को इससे पूर्व भी भारत के 14 विभिन्न राज्यों में ज्योतिष के संबंध में कई प्रकार के अवार्ड और सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है, जयदीप बीकानेर की डीपीआइएस स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र है, बीकानेर पहुंचने पर बीकानेर के प्रमुख जनों ने जयदीप पुरोहित को बधाई देते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की, व आशीर्वाद प्रदान किया ।
====================

नागोरी तेलियान समाज बीकानेर का 12 वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को, मांगलिक कार्यों के साथ ही सामुहिक विवाह की विधिवत शरुआत ।

बीकानेर , 19 नवम्बर। बीकानेर नागोरी तेलियान समाज बीकानेर का सामूहिक विवाह सम्मेलन गजनेर रोड स्थित हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के विशाल प्रागण में रविवार को आयोजित होगा । इससे पूर्व दुल्हनों का (इजाब) निकाह का काम समाज के विभिन्न मदरसों व मस्जिदों के नों मौलवी साहिबान शनिवार दोपहर पश्चात को उनके घरों पर ही कबूल करवाएंगे । इसके लिए इस्लामी रीति के अनुसार लगभग 50 गवाह व सहयोगी के रूप में 30 लोग अलग-अलग कमेटीयां बनाकर इस काम को अंजाम देंगे ।

समाज के इस बारहवें सामूहिक विवाह के लिए 50 से अधिक युवक- युवतियों निकाह कबूल के साथ ही आजीवन विवाह के परिणय सूत्र में बनेंगे ।सामुहिक विवाह कमेटी के सदस्य अब्दुल रऊफ राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य कमेटी के अलावा अनुशासन कमेटी शामियाना ,डेकोरेशन कमेटी एवं हवाई कमेटी और नौजवान कार्यकर्ताओं ने आज विवाह स्थल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया । शादी समारोह के लिये कुछ दिनों में देश भर से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू होगा । विवाह वाले घरों में आज से मेहंदी, फूल पहनावा, व मायरा, एवं राती जोगा आदि समाजिक रीति रिवाजों के अनुसार शुरुआत की गई । विवाह समारोह की खास बात यह रहेगी की सभी बारातें,डीजे, बैंड- भांगड़ा, नाच गाने एवं आतिशबाजी पर कमेटी के नियमों की पालन करते हुए सादगी से पहुंचेगी ।

सामूहिक विवाह के लिए समाज के विभिन्न मोहल्लों में जाकर युवा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया । मीटिंग में करीब 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं को सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है । ट्रस्ट परिसर में किसी भी प्रकार का नशा करके आने पर पूर्णतः मनाही रहेगी । इस सामूहिक विवाह के लिए करीब 12000 से अधिक मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है । बीकानेर में आयोजित होने वाले समाजिक समरसता के प्रतीक इस विवाह समारोह में शादी कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार देर रात तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण न करने के लिए सहयोग की अपील की है । जिसका दूल्हा दुल्हन के परिवार वाले पालन भी कर रहे हैं। फिजूल खर्ची व समय की बचत को ध्यान में रखते हुए नागोरी तेलियान समाज का यह 12 वां सामूहिक विवाह आयोजन है ।

सामूहिक विवाह के लिए महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्रियों को नवविवाहित दूल्हा- दुलहनों को आशीर्वाद के लिए निमंत्रण भेजा गया है । जिले के प्रशासनिक एवं विभिन विभागों के अधिकारियों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया एवं राजनेताओं आदि को वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है ।

आज आयोजन कमेटी ने विवाह स्थल हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का अवलोकन भी किया । इज्तिमाई शादी कमेटी के हाजी मोहम्मद हारुन राठौड़ , अब्दुल मजीद खोखर, सैयद अब्दुल हमीद चौधरी, सैयद मोहम्मद सिद्दीक सैयद महमूद अली, इस्लामुद्दीन गोरी, मोहम्मद हसन राठौड़, इशाक अली एडवोकेट अब्दुल कदीर गोरी, सिकन्दर राठौड़, सय्यद अख़्तर अली तेली, सैयद मोहम्मद रफीक घाणी वाले, सैयद मोहम्मद साबिर, आबिद अली पप्पन, फिरोज राठौड़ ,मोहम्मद शाहिद राठौड़, एड.अब्दुल कयूम खिलजी, एडवोकेट मकबूल खान,अ. रज्जाक राठौड़, एडवोकेट मोहम्मद सलीम, सैयद नोमान अली आदि ने समाज के लोगों से इस सामूहिक विवाह के लिये सहयोग के लिए अपील की है ।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *