मंगलवार, 19 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थ
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित हिस्सों में हिंसा को 70 फीसदी तक कम किया है। यह बयान उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में आयोजित 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन के शुभारंभ के मौके पर दिया।
2 हिंसा के बीच मणिपुर में सियासी संकट? CM की बैठक से 11 MLA नदारद, मेतैई संगठन ने भी दे दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम।
3 कुकी उग्रवादियों पर कार्रवाई हो, मणिपुर सरकार का प्रस्ताव पास, चिदंबरम बोले- मोदी जिद छोड़कर वहां जाएं, लोगों से बात करें, मुख्यमंत्री को हटाएं।
4 महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग कल, भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही; 6 बड़ी पार्टियों समेत 158 दल मैदान में।
5 झारखंड विधानसभा की 38 सीटों पर कल वोटिंग, आखिरी फेज में CM हेमंत, कल्पना, मरांडी सहित 528 कैंडिडेट्स, 148 पर क्रिमिनल केस।
6 पांच राज्यों की 15 विधानसभा,1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव कल, भाजपा, कांग्रेस और सपा के पास 4-4 सीटें थीं, नांदेड़ लोकसभा कांग्रेस के पास थी।

mmtc
pop ronak

7 देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
8 जब संसद 1969 बजट में बेहद डर गई थीं इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई ने बता दिया था ‘गूंगी गुड़िया।
9 महाराष्ट्र में भाजपा नेता पर पैसे बांटने का आरोप, BVA बोली- विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे, वोटर्स को बांटे; यहां कल वोटिंग।
10 वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में ‘Cash For Vote’ पर संग्राम! BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को नकारा।
11 देश की 30 फीसदी खेती की जमीन पर मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो रही, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने जताई चिंता।
12 मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट ,CM ने किया ऐलान, सभी नेताओं से फिल्मे देखने की अपील भी की।
13 बड़ी तेजी के साथ कारोबार करने के बाद उपरी स्तर से वापस फिसला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

14 G20 के मंच से PM मोदी की खरी-खरी, बोले- वैश्विक संघर्षों का ग्लोबल साउथ पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव।
15 G20 समिट में मोदी-बाइडेन के बीच मुलाकात, पीएम बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर खुशी होती है, शी जिनपिंग से भी मिल सकते हैं।
16 मणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन की हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षाबलों की 50 कंपनियां भेजी।
17 राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका, श्रद्धालुओं को पानी पिलाया, बर्तन धोए; राहुल को VIP दर्शन कराने से महिला नाराज।
18 महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हिंसा, पूर्व गृह मंत्री शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला; पत्थरबाजी में घायल,सिर में चोट खुन बहा, जानकारी के मुताबिक बेटे का प्रचार कर लोट रहे थे देशमुख।
19 महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म, 20 नवंबर को वोटिंग, 4140 उम्मीदवार,इस बार शिवसेना के दो गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो गुट कांग्रेस और बीजेपी के अलावा और भी अन्य पार्टियां चुनाव मैदान में हैं।
20 भाजपा ने राहुल गांधी को बताया ‘छोटा पोपट’, पीएम मोदी पर कांग्रेस के हमले के बाद करारा पलटवार, राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि यह एक निचले स्तर की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस करना राहुल गांधी को शोभा नहीं देता है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 कल ही राहुल गांधी ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के नारे और अदाणी समूह को दी जा रही धारावी पुनर्विकास परियोजना के बीच संबंध का दावा करते हुए दो पोस्टर दिखाए। इसमें एक में उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी, जिसके कैप्शन में लिखा था- एक है तो सेफ है। दूसरे पोस्टर में धारावी पुनर्विकास परियोजना का मैप था।
22 ‘हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ एकजुट होने के लिए कभी नहीं कहा’, एक हैं तो सेफ हैं पर बोले एकनाथ शिंदे।
23 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर मुसलमानों और आदिवासियों के बीच डर फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस है जो अंग्रेजों द्वारा अपनाई गई फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है। विपक्षी दलों ने संविधान के खतरे में होने और आरक्षण को खत्म करने की अफवाह उड़ाई। वे राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं।
24 NCP नेता छगन भुजबल ने BJP के बटेंगे तो कटेंगे नारे से काटी कन्नी, बोले- हमारा इससे लेना-देना नहीं।
25 मतदान केंद्र में मोबाइल फोन नहीं ले जाने को लेकर बंबई उच्च न्यायालय की ओर से अहम फैसला आया है। बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगाने के भारत निर्वाचन आयोग का निर्णय गैर कानूनी नहीं है।

26 चुनाव आयोग ने जब्त की एक हजार करोड़ की संपत्ति, महाराष्ट्र-झारखंड में पिछले चुनाव से सात गुना अधिक है रकम,इस बार कुल मिलाकर 858 करोड़ रुपये की संपत्ति और नकदी जब्त की गई। जबकि पिछले चुनाव में महाराष्ट्र से 103.61 करोड़ और झारखंड से 18.76 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।
27 ओल्ड पेंशन स्कीम की वापसी की मांग, जंतर मंतर पर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, पीएम से लगाई गुहार।
28 बैंकों को लोन पर ब्याज दरें कम करने की जरूरत, वित्त मंत्री ने कहा- बॉरोइंग कॉस्ट वाकई में ज्यादा, हमें ब्याज दरों को किफायती बनाना होगा।
29 दिल्ली: अस्पतालों में एकदम बढ़े मरीज, 12वीं तक के स्कूल बंद; सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बगैर नहीं हटेगा ग्रेप-4

30 मस्क के रॉकेट ने इसरो का सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च किया, इससे कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और इंप्रूव होगा; हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
31 जरूरत पड़ी तो सेना की मदद लूंगा… राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर दे दी चेतावनी।
32 शपथ से पहले ‘ट्रंप टीम’ में घमासान, डिनर टेबल पर ही सलाहकार से भिड़ गए एलन मस्क।
33 पुतिन के कदम से NATO में घबराहट, परमाणु युद्ध की आशंका; नागरिकों को चेतावनी।
34 BJP के लिए RSS ने की क्या प्लानिंग, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर पड़ेगा असर?
35 टेम्पो में किसने भेजा पैसा; तावड़े के वीडियो पर बरसे राहुल, क्या बोली भाजपा।
36 पलूशन के बीच दिल्ली की इस सड़क पर वन-वे ट्रैफिक लागू; जारी हुए आदेश। 37 हिम्मत कैसे हुई, ये तो भाषाई अत्याचार’, अब LIC पर CM स्टालिन ने छेड़ी नई रार।

38 BJP विधायकों को पंचायत राज सम्मेलन में मंच पर जगह नहीं दी, छोटेलाल वर्मा ने किया हंगामा, मंत्री ने मांगी माफी।
39 कैश, डायरी और बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर FIR… महाराष्ट्र में नोट के बदले वोट कांड में अब तक क्या हुआ ?
40 नीतीश कुमार ‘माइक्रो प्लानिंग’ से बिहार में करेंगे सियासी खेला! झारखंड रिजल्ट बनेगा अंतिम अस्त्र।
41 पाकिस्‍तानी नागरिकों को यूएई ने क्‍यों कर दिया बैन, नहीं दे रहा वीजा।
42 आंध्र प्रदेश में 2 से ज्यादा बच्चे वाले भी लड़ पाएंगे स्थानीय निकाय चुनाव, VHP ने किया ऐतराज।
43 कृत्रिम बारिश की दिल्ली में हो रही है चर्चा, लेकिन क्या ये इस वक्त संभव है?
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *