शुक्रवार, 22 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष सप्तमी
===========================
1 लोकतंत्र हमारे DNA में, मानवता सर्वप्रथम; पीएम मोदी का गुयाना की संसद से संदेश।
2 गुयाना के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, गुयाना के लोग भारत के शुभचिंतक हैं। उन्होंने कहा, ‘आप भारत में हो रही प्रगति को करीब से देख रहे होंगे… केवल 10 वर्षों में, भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
3 हम मंगल और चंद्रमा तक पहुंच गए हैं, जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे: पीएम मोदी
4 2002 से ही मोदी की विश्वसनीयता खत्म करने की कोशिश में राहुल-सोनिया; अडानी केस में BJP
5 प्रधानमंत्री जी की देखरेख में अडानी भ्रष्टाचार करने के बाद भी सेफ’ प्रियंका गांधी का बीजेपी पर अटैक।
6 चुनाव में मुफ्त की रेवड़ी के बीच बजट में मध्यमवर्ग को मिल सकती है राहत, वेतनभोगियों का बोझ कम करने पर विचार कर रही सरकार।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 करीमगंज होगा श्रीभूमि; असम सरकार ने बदला जिले का नाम, रविन्द्रनाथ टैगौर से है संबंध।
8 जानकारी मिली है कि बढ़ा हुआ वोट हमारा है; देवेंद्र फडणवीस ने बता दी नतीजों से पहले खुशी की वजह।
9 केन्या ने अडाणी के साथ बिजली-एयरपोर्ट डील रद्द की, अमेरिका में रिश्वत के आरोप के बाद फैसला लिया, ₹21,422 करोड़ की डील थी।
10 पुतिन की अमेरिका और ब्रिटेन को चेतावनी, कहा- जिन देशों ने यूक्रेन को हथियार मुहैया कराए वो खुद को सुरक्षित न समझें।
11 दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी।
12 BGT में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, यहां कभी नहीं हारे कंगारू, नीतीश रेड्‌डी-हार्षित राणा डेब्यू करेंगे; कोहली ने कैप दी।
13 नए आरोपों के बाद अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट; बाजार भी फिसला, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम,अडानी समूह के शेयरों में भूचाल, 20% तक टूट गए स्टॉक्स, रिश्वतखोरी के आरोप से बिगड़ा निवेशकों का मूड।

pop ronak

14 गौतम अडानी की गिरफ्तारी हो और पूछताछ की जाए, पर मोदी हैं तो सेफ हैं: राहुल गांधी।
15 राहुल बोले- PM मोदी अडाणी को बचा रहे, छोटा अपराध करने पर भी जेल हो जाती है, अडाणी 2000 करोड़ का घोटाला करके भी बाहर।
16 अदाणी विवाद से गरमाई सियासत, अमित मालवीय ने कांग्रेस को दिखाया आईना, अति-उत्साह से बचने की दी सलाह।
17 जिन राज्यों का दस्तावेजों में जिक्र, वहां थी विपक्ष की सरकार’, राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार।
18 क्या देवेंद्र फडणवीस फिर बनेंगे CM, बंपर वोटिंग के बाद RSS चीफ मोहन भागवत से की मुलाकात।
19 महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा।
20 MVA में सत्ता का गुणा-गणित शुरू, निर्दलियों से संपर्क कर रहे कांग्रेस और शरद पवार गुट के नेता, नतीजा जो भी हो, शरद पवार के कैंडिडेट ने पहले ही निकाला विजय जुलूस; लगाए जीत के पोस्टर।

आचार्य श्री महाश्रम सन्देश

21अजित पवार 40 हजार वोटों से हार जाएंगे; शरद पवार के नेता की एक और भविष्यवाणी।
22 महाराष्ट्र में 2019 से 3.67% ज्यादा वोटिंग, कोल्हापुर में 28% अधिक तो मुंबई शहर में 10% कम मतदान।
23 कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी।
24 दिल्ली विधानसभा चुनाव- AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, ‌BJP-कांग्रेस से आए 6 नेताओं को टिकट।
25 अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी (62), उनके भतीजे सागर अदाणी और अन्य पर सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया। एक अनुमान के अनुसार इससे समूह को संभावित रूप से दो अरब डॉलर से अधिक का लाभ हो सकता है।
26 क्वालिटी दूध बेचने को लेकर दिखेगी टक्कर, दिल्ली में मदर डेयरी और अमूल के बाद नंदिनी की एंट्री।
27 सुनसान घर, खुला हुआ दरवाजा और करोड़पति का कत्ल… वो गुमनाम कातिल, 13 साल से है जिसकी तलाश।

28 सुकमा के कोंटा में जवानों के साथ बड़ी मुठभेड़, 10 नक्सलियों को किया ढेर, मिले कई आधुनिक हथियार।
29 हाऊ कैन आई हेल्‍प यू… अब खटाखट अंग्रेजी बोलेगी नोएडा पुलिस, एक्‍सपर्ट देंगे इंग्लिश स्‍पीकिंग की ट्रेनिंग।
30 बिहार: आधी आबादी की भरोसे का रिन्यूअल तो नहीं! ‘महिला संवाद यात्रा’ पर नीतीश सरकार खर्च करेगी 226 करोड़।
31 महिला कांस्टेबल को सलाम है! 9 महीने में खोज निकाले 104 लापता बच्चे, परिवार वाले भी दे रहे दुआ।
32 जल्द पूरा होगा ‘न्यू नोएडा’ में घर का सपना, जानें किन सुविधाओं से लैस होगा एनसीआर का यह नया शहर।
33 देश के सबसे महंगे बाजार खान मार्केट की कहानी, नॉर्मल आदमी तो यहां कुछ खरीद भी नहीं सकता!
34 इजरायल ने एक दिन में मारे 52 लेबनानी तो हमास के हमले में खोए 15 सैनिक, भीषण जंग।

35 मजदूर के हॉटस्पॉट से बात, अपना फोन बंद; बाबा सिद्दीकी के शूटरों ने क्यों चली चाल।
36 पंत को आउट कर कमिंस ने हासिल की बड़ी विकेट, भारत को 7वां झटका।
37 बिहार के 25 लाख स्कूली बच्चों की बढ़ेगी परेशानी? नहीं बन रहा ‘अपार कार्ड”।
38 हम सत्ता में रहना चुनेंगे! आंबेडकर के पोते ने तो नतीजों से पहले ही चल दिया दांव कि गठबंधन की होगी सरकार।
39 लिखकर दो कि भीख नहीं मांगेंगे, इस मुस्लिम देश में पाकिस्तानियों पर शिकंजा।
40 पर्थ टेस्ट: 121 पर भारत को लगा सातवां झटका, 37 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत।
41 पर्थ में ऑलआउट होने के करीब भारतीय टीम, आठवां व‍िकेट धड़ाम, अब तो 150 पार करना भी मुश्क‍िल।
42 IRS का बेटा, अमेरिका से PhD और MNC में जॉब… 68 साल के फर्जी IPS की कहानी।
43 पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद भी जिंदा हो गया शख्स, राजस्थान की अनोखी घटना
=============

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *