शिक्षा निदेशालय के सामने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना 19वें दिन भी जारी रहा
बीकानेर , 22 नवम्बर। मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी करने तथा पदस्थापन में ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से शत प्रतिशत पदों को प्रदर्शित करने की मांग को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास के नेतृत्व में दिनांक 22.11.2024 शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक की अवधि का अनिश्चितकालीन धरना आज 19वें दिन भी शिक्षा निदेशालय बीकानेर के समक्ष जारी रहा। आज बीकानेर के पार्षदों से भी आन्दोलन को समर्थन प्राप्त हुआ है।
आचार्य ने यह भी बताया कि दिनांक 25.11.2024 तक मांगे मानकर संघ को सूचित नहीं करने की स्थिति में आन्दोलन का आगामी चरण दिनांक 28.11.2024 (गुरूवार) को सुबह 11.00 बजे से शासन सचिवालय जयपुर से माननीय मुख्यमंत्री आवास एवं माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय के आवास तक पैदल मार्च किया जायेगा। तब तक निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
धरने के समर्थ में मांगीलाल बिश्नोई पार्षद वार्ड नं.40, जितेन्द्र गहलोत प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र महासंघ, गिरजाशंकर आचार्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, विष्णुदत पुरोहित प्रदेश परामर्शक, रामचन्द्र बाल्मिकी प्रदेश उपाध्यक्ष, नवरतन जोशी प्रदेश कोषाध्यक्ष, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, जगदीश प्रसाद सुथार, नन्दलाल चांवरिया, मोईनुदीन, परमेन्द्र त्रिवेदी, शशि कुमार चौधरी , ललित, रामरतन व्यास, कैलाश ओझा आदि शामिल हुए।