बढ़ती चोरियों के चलते गजनेर थानाधिकारी लाइन हाजिर

shreecreates
  • एक्टिव पुलिसिंग नहीं होने से नाराज हुए एसपी, पिछले दिनों में बढ़ी थी चोरियां

बीकानेर , 25 नवम्बर। बीकानेर के गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी को पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने लाइन हाजिर कर दिया है। स्वामी की जगह फिलहाल किसी को थाने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। एक्टिव पुलिसिंग नहीं होने से नाराज होकर स्वामी को हटाया गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

एडिशनल एसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू के अनुसार गजनेर में अरसे से एक्टिव पुलिसिंग नहीं होने की शिकायत मिल रही थी। इसी कारण राकेश स्वामी को लाइन हाजिर किया गया है। जल्दी ही उनकी जगह नए थानाधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी। स्वामी के संबंध में किसी तरह की शिकायत की पुष्टि आला अधिकारियों ने नहीं की।

pop ronak

बढ़ रही है चोरियां

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में गजनेर में चोरियों की वारदातें बढ़ गई है। जिसमें गजनेर कस्बे में दिन दहाड़े चोरी हुई, जिसका खुलासा भी हो गया। वहीं अधिकांश चोरियों का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है। गजनेर के अधीन आने वाले गांवों में भी चोरियां बढ़ी है। यहां तक कि पशुओं की भी चोरी हुई है। सोलर कंपनियों की बैटरियों व अन्य सामान की चोरी का औसतन एक मामला रोज आ रहा है। इसी कारण थानेदार की शिकायत आला अधिकारियों की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *