मंगलवार, 26 नवम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण 11 उत्पत्ति एकादशी
============================
1 संविधान दिवस आज, राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, वर्षगांठ पर सिक्का और डाक टिकट जारी होगा, 1949 में इसी दिन कॉन्स्टिट्यूशन अपनाया गया था।
2 संविधान के 75 वर्ष पूरे: आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू; वर्ष भर चलेगा समारोह।
3 केंद्रीय कैबिनेट ने PAN 2.0 को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही इनोवेशन मिशन के लिए 2750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। इसके साथ ही वन नेशन और वन सब्सक्रिप्शन को भी लागू करने पर मुहर लगाई गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन का सबसे बड़ा लाभ युवाओं और छात्रों का मिलेगा।
4 यूपी-महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को रेलवे की तीन योजनाओं की सौगात, यात्रा आसान होगी, ढुलाई लागत घटेगी।
5 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शानदार जीत के बाद पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे। खबरों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस सोमवार देर रात महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे। फडणवीस गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर राज्य में नई सरकार के गठन पर विचार-विमर्श करेंगे।
6 भाजपा के अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद फडणवीस को राज्य में मुख्यमंत्री पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। दिल्ली में राजनीतिक विमर्श से पहले सोमवार रात फडणवीस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी के भोज में भी हिस्सा लिया।
7 हेमंत की शपथ का राहुल, ममता और तेजस्वी को न्योता, 28 नवंबर को चौथी बार झारखंड CM की लेंगे शपथ, JMM बोला- ऐतिहासिक होगा कार्यकाल।
8 तेलंगाना ने अडाणी का ₹100 करोड़ डोनेशन ठुकराया, यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए ऑफर किया था, CM बोले- इससे छवि को नुकसान होता।
9 देश का पहला वर्टिकल रेल ब्रिज तैयार, 2 किमी लंबे नए पंबन ब्रिज पर 80 की स्पीड में दौड़ेगी ट्रेन, रामेश्वरम सिर्फ 5 मिनट में।
10 आईपीएस रश्मि शुक्ला को सरकार ने दोबारा नियुक्त किया, महाराष्ट्र डीजीपी का पदभार संभालेंगी।
11 IPL मेगा ऑक्शन- 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च, ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल में शतक लगाने वाले वैभव सबसे युवा।
12 क्यों ट्रंप का आना बढ़ा रहा जस्टिन ट्रूडो की धुकधुकी, बता चुके हैं पागल वामपंथी।
13 एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, महाराष्ट्र का अगला CM कौन ?
14 तू आती है सीने में, जब-जब सांसें भरता हूं… DC को अलविदा कहने में पंत हुए इमोशनल।
15 संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी, राष्ट्रपति, PM मोदी और राहुल ने किया विमोचन।
16 अडानी को एक और झटका! आंध्र प्रदेश कैंसिल कर सकता है पावर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट।
17 J-K में पहली बार मनेगा संविधान दिवस, उमर अब्दुल्ला के मंत्री पढ़ेंगे प्रस्तावना।
18 शिंदे की शिवसेना भी बोल रही 2019 वाले उद्धव ठाकरे जैसी भाषा, BJP ने भी दिया जवाब।
19 वाइट हाउस पहुंचने पर पहले ही दिन चीन और कनाडा को करारा झटका देंगे ट्रंप।
20 आपत्तिजनक हालत में पादरी और नन, हॉस्टल का कमरा और कुएं में लाश… एक चोर की गवाही से सुलझी मर्डर मिस्ट्री।
21 शरद पवार यूं नहीं बोल रहे… महाराष्ट्र की 38 सीटों ने कैसे बीजेपी को दिया बूस्ट।
22 मेवाड़ के इतिहास को शर्मसार और हल्दीघाटी के शहीदों का अपमान हुआ! सांसद राजकुमार ने छेड़ा नया विवाद, कहा भीलों की उपेक्षा की गई।
23 गंभीर ऑस्ट्रेलिया से डे-नाइट टेस्ट से पहले अचानक लौट रहे घर, आखिर क्या है वजह?
24 कोई पुलिस वाला बचकर न जा पाए, भीड़ से आ रही थी आवाज… संभल हिंसा की दर्ज FIR की कॉपी आई सामने।
25 एकनाथ शिंदे नाराज, पर देवेंद्र फडणवीस के नाम संग आगे बढ़ी BJP, महाराष्ट्र CM के लिए बनी रणनीति।
26 महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया, नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
27 संभल में हिंसा के बाद अब हालात होने लगे सामान्य, आज से स्कूल और बाजार खुले।
28 मुंबई हमले की 16वीं बरसी आज, सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
29 लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी: आप के स्थापना दिवस पर केजरीवाल।
30 दिल्ली की हवा अभी भी दम घोंटने वाली, एक्यूआई ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंचा।
31 गुजरात के सुरेन्द्रनगर में वैन और ट्रक की टक्कर में चार महिलाओं की मौत, 16 घायल।
32 मुंबई आतंकी हमला बरसी: आदित्यनाथ ने आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट और संकल्पित होने का आह्वान किया।
33 रामगंगा नदी में कार गिरने से तीन की मौत: 4 पीडब्ल्यूडी इंजीनियर समेत 5 पर केस, गूगल मैप अधिकारी का भी नाम।
34 संभल हिंसा: पुलिस का मुस्लिमों पर गोली चलाने के आरोपों से इनकार; 25 मुसलमान नागरिक गिरफ़्तार।
35 संविधान दिवस: अगर देश आरएसएस के मुताबिक़ चलता रहा तो हमारा संवैधानिक ढांचा क्या रहेगा?
36 संविधान दिवस विशेष: संविधान की प्रस्तावना से ‘धर्मनिरपेक्ष’ हटाने की मांग असंगत।
37 संसद सत्र: पहले ही दिन अडानी के ख़िलाफ़ अमेरिकी अभियोग पर चर्चा की मांग पर हंगामा, स्थगन।
38 केंद्र का मणिपुर में टेलीकॉम ऑपरेटरों को पांच साल तक कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश: रिपोर्ट
39 बांग्लादेश सरकार अडानी समूह के साथ विवादास्पद बिजली समझौते की समीक्षा करेगी।
40 रूस में कई भारतीय अब भी लापता, परिवारों ने सरकार और रूसी दूतावास से गुहार लगाई।
41 अडानी के ख़िलाफ़ अमेरिकी अभियोग की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर।
42 लाल सागर में नाव डूबी, 16 लोग लापता।
43 स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में 23 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह प्रक्षेपित किए।
===============