सोमवार , 2 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

आश्विन कृष्ण पक्ष तृतिया , माहत्मा गांधी की 154 जयन्ती 

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती आज, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित देश और विेदश के तमाम नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 राहुल गांधी वापस दिल्ली लौटें, शिमला से सड़क मार्ग से चंडीगढ़ गए थे, सोनिया-प्रियंका अभी छराबड़ा में ही ठहरे हुए।
2 महात्मा गांधी का लुधियाना से रहा खास नाता:चौड़ा बाजार से गोशाला तक दांडी मार्च, सतलुज में बही अस्थियां, स्मारक पर लिखे 11 व्रत।
3 हरियाणा में भूकंप से हिली धरती:2.6 रही तीव्रता; रात 11:26 पर झटके महसूस हुए, रोहतक से 7 किमी दक्षिण पूर्व था केंद्र।
4 BJP केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग खत्म:MP-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई; राजस्थान में PM की सभा के बाद 50 नामों का ऐलान संभव।
5 कल से शिमला पहुंच सकती है ट्रेन:आज समरहिल में बने ब्रिज का ट्रायल; 84 दिन से पड़ा है बंद, टूरिस्ट सफर का ले सकेंगे मजा।
6 अफसर-टैक्स चोर गठजोड़ का खुलासा करने वाला अफसर नपा:शिकायत का उठाना पड़ा खामियाजा…अब ‌‌वेटिंग में; कैसे लागू होगा जीरो टॉलरेंस ?
7 राहुल गांधी आज अमृतसर आएंगे:दौरे को बताया निजी; स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे माथा, भारत जोड़ो यात्रा में भी लिया था आशीर्वाद।
8 राजनीति के कायदे:उम्र और परिवारवाद को लेकर राजनीति में भी कड़े नियम क्यों नहीं बनते ?
9 कुछ राज्यों में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
10 कौन हैं अंकित बैयानपुरिया? जिनके साथ PM Modi ने बनाया वीडियो, लाखों में हैं फॉलोवर्स।
11 तुर्की संसद पर भारत जैसा आतंकी हमला, फिदायीन हमले में मारा गया आतंकी।
12 लगभग 300 करोड़ की कोकीन बरामद, रामवन में दो तस्कर गिरफ्तार।
13 तेलंगाना में बनेगा सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी PM मोदी ने की घोषणा।
14 भारत में अफगानिस्तान का दूतावास आज से बंद, अब शरणार्थियों को क्या होगा।
15 IPC 498A में बिना जांच अरेस्टिंग की तो खैर नहीं, HC की पुलिसवालों के लिए सख्त गाइडलाइंस।
16 दो साल घरवालों को गुमराह करता रहा, दिल्ली में एक कॉल से पकड़ा गया लेडी कॉन्स्टेबल का हत्यारा।
17 आजमगढ़ में 10 दिन बाद स्कूल आए दसवीं के छात्र की पिटाई, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल अरेस्‍ट।
18 मात्र 5 सेकेंड वाला आइडिया और चटनी बेचकर दो दोस्तों ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी।
19 शी जिनपिंग दूरदर्शी वर्ल्‍ड लीडर… बोले प्रचंड, नेपाली PM के चीन दौरे पर भारत की नजरें क्यों?
20 आसमान में था प्लेन… अचानक 6 महीने के बच्चे की अटकी सांसें तो एक आईएएस डॉ. नितिन कुलकर्णी व एक डॉ मोजम्मिल फिरोज ने बच्चे की जान बचाई ।
21 प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए क्यों हॉट स्पॉट बना न्यू गुरुग्राम? बहुत बढ़ रही हैं कीमतें।
22 ईद के जुलूस पर पथराव, फिर उबला शिवमोग्गा, टीपू सुल्तान के पोस्टर पर बवाल क्यों ?
23 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया। उनके साथ अंकित बैयनपुरिया ने भी साफ-सफाई की।
24 पीएम ने कहा, ‘आज,जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।
25 तेलंगाना में मोदी की सभा आज, 13,500 करोड़ की परियोजनाएं लॉन्च करेंगे; CM के सीआर लगातार छठी बार PM के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
26 PM मोदी ने रखी 13,500 करोड़ की परियोजनाओं की नींव, हैदराबाद-रायचूर के बीच रेल सेवा की शुरू।
27 स्वच्छता के लिए श्रमदान: अहमदाबाद में अमित शाह, गुरुग्राम में अश्विनी वैष्णव ने झाड़ू लगाते हुए फोटो खिंचवाए।
28 राहुल गांधी ने लिखा- निर्बल की रक्षा ही हिंदू धर्म, ये इतना कमजोर नहीं जो हिंसा का माध्यम बने; कुछ मान्यताओं तक सीमित नहीं।
29 पांच-राज्यों में चुनाव से पहले केंद्र का महिलाओं पर फोकस, महिलाओं को मिलेगा सस्ता कर्ज, नवरात्र में घोषणा कर सकती है मोदी सरकार।
30 एक परिवार-एक टिकट से टेंशन में BJP के सियासी परिवार, इसी फॉर्मूले से MP में कटे कई दिग्गजों के टिकट, भाजपा राजस्थान में ऐसे कई परिवार ।
31 राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग-दिव्यांग घर से डाल सकेंगे वोट, CEC बोले- राजनीति दलों को बताना होगा- क्रिमिनल को टिकट क्यों दिया।
32 ‘प्रयोग’ से पहले वसुंधरा राजे ने फंसाया पेच, राजस्थान में ऐसे बदल रहे हैं सियासी समीकरण।
33 अमेरिका ने पाक में घुसकर लादेन मारा, सद्दाम को लटकाया तो निज्जर मामले में भारत पर दोष क्यों? सामना में संजय राउत का सवाल।
34 भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों को लेकर हुआ मंथन – जल्द आ सकती है सूची
35 पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य हो और मेरठ उसकी राजधानी बने : संजीव बालियान
36 इंडिया गठबंधन की रणनीति भाजपा को हराने में मदद करेगी – अखिलेश यादव
37 बंगाल के राज्यपाल ने 6 और अंतरिम वी-सी की नियुक्‍त की, राजभवन-राज्‍य सरकार के बीच झगड़ा बढ़ने का अंदेशा।
38 स्पेन के नाइट क्लब में आग लगने से 13 लोगों की मौत, 15 अन्य लापता।
39 व्हाट्सएप ने अगस्त में भारत में रिकॉर्ड 74 लाख से अधिक बैड अकाउंट्स पर बैन लगाया।
40 एशियाई खेल – भारत ने 3 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक जीते, बैडमिंटन व ट्रैप टीमों के लिए ऐतिहासिक रहा दिन।

mmtc
pop ronak

41 वंदे भारत ट्रेनों के लिए ’14 मिनट में चमत्कारी सफाई’ प्रणाली प्रक्रिया शुरू की।

आचार्य श्री महाश्रम का सन्देश

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *