बीकानेर के10 सरकारी समाचार
- नगर पालिका खाजूवाला क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी
बीकानेर, 27 नवम्बर। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर स्थानीय निकाय विभाग द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से नगरीय निकायों में होने वाली सड़क निर्माण के तहत खाजूवाला नगर पालिका क्षेत्र में 2 हजार 230 मीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की है।
विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि नगर पालिका खाजूवाला में हॉस्पिटल रोड से तेरापंथ भवन की ओर साढ़े चार सौ मीटर सड़क निर्माण के लिए 27 लाख, वार्ड 5 में वोडाफोन टावर से लेकर श्याम बाबा के मंदिर तक 650 मीटर लंबी सड़क के लिए 18.85 लाख, वार्ड एक में जगमाल सिंह के घर से वार्ड 3 में मैना सोमारी के घर तक ढाई सौ मीटर लंबी सड़क के लिए 7.50 लाख, वार्ड 13 में रोहताश वकील के घर से सुरेंद्र गुलगुलिया के घर तक 100 मीटर लंबी सड़क के लिए 6 लाख, साहू कटला वार्ड 10 में जगदीश बोड़ा के घर तक 200 मीटर सड़क निर्माण के लिए 12 लाख, छगन नायक के घर से निरंकारी भवन होते हुए मुख्य सड़क तक 200 मीटर सड़क निर्माण के लिए 6 लाख, रघुवीर सहारण के घर के पास वाले टावर से सीमाजन होते हुए सर्व कुमार धर्मशाला तक 200 मीटर सड़क निर्माण के लिए 5.85 लाख, महावीर गुर्जर की दुकान से भूपेंद्र के घर तक 130 मीटर सड़क निर्माण के लिए 7.80 लाख तथा करणा राम जाखड़ की दुकान से मिस्त्री मार्केट होते हुए मुख्य सड़क तक डेढ़ सौ मीटर सड़क निर्माण के लिए 9 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
खाजूवाला क्षेत्र में खुलेंगे पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र
विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला के चक 3 केवाईडी, बीछवाल दो भाटों का बास, देवासर, लाघासर और तीन सीएचडी में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में उनकी अभिशंसा पर यह केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।
पूगल क्षेत्र को मिला एक स्कूल
इसी श्रृंखला में विधायक की अभिशंसा पर खाजूवाला के लिए एक राजकीय विद्यालय भी स्वीकृत किया गया है। डॉ. मेघवाल ने बताया कि पूगल के शिवनगर के छह बीएम में नया राजकीय विद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवर्तित बजट में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा की गई घोषणा के तहत विद्यालय स्वीकृत किया गया है।
उप जिला अस्पताल के लिए जमीन हुई निःशुल्क आवंटित
खाजूवाला विधायक के प्रयासों से खाजूवाला में उप जिला अस्पताल भवन बनाने के लिए भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया है। विधायक ने बताया कि यह भवन खेल स्टेडियम के पास बनेगा। इसके लिए उपनिवेशन विभाग द्वारा भूमि आवंटन की मंजूरी दे दी गई है। खाजूवाला स्थित 8 केजेडी-ए के मुरब्बा नंबर 82/11 में करीब 4 हेक्टेयर भूमि पर यह अस्पताल बनाया जाएगा।
====================
मतदाता सूची में पात्रजनों के नाम जुड़वाने और दूसरों को प्रेरित करने स्कूलों में हुए कार्यक्रम
बीकानेर, 27 नवंबर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के राजकीय तथा निजी विद्यालयों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।
शिक्षा विभाग के स्वीप कार्यक्रम अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि पात्र विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा उनके परिजनों एवं पात्र युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के लिए संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि बीकानेर बॉयज स्कूल, नालंदा पब्लिक स्कूल, एम.एम. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर बालिका विद्यालय, गुरुकुल विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, भीनासर स्थित जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर, राजकीय बालिका विद्यालय नत्थूसर बास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा चिल्ड्रन सहित विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम हुए।
================
बीकानेर पश्चिम में बनेगी पांच करोड़ की सड़कें, विधायक व्यास के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दी स्वीकृति
बीकानेर, 27 नवंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बीकानेर पश्चिम क्षेत्र की कुल 13 सड़कों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए राशि की सैद्धान्तिक सहमति जारी की है।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इस राशि से कुल 9.91 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इनमें ओम शिव लाईब्रेरी से महेश सैलून के पास से होते हुए उसके सामने वाली गली केवलाराम जी के घर तक 760 मीटर, रोहित दूध भंडार से शिवजी जेईन के घर से बाबूलाल कुम्हार के घर के पास से होते हुए केवलराम जी के घर तक 280 मीटर, रोहित दूध भंडार से गेधर जनरल स्टोर से भैरू जनरल स्टोर होते हुए लक्की हेयर सैलून तक 700 मीटर तथा लेघा बाड़ी की 3 किमी की विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
इसी प्रकार टेकचंद बराडिया के घर से राम किसन जी के घर तक 500 मीटर, सुरजाराम जी कूकणा के घर से रामदेव कस्वां के घर के पास से होते हुए अर्जुनराम जी के घर तक 360 मीटर, रामदेव सारण के घर से सुरेश सारण के घर तक एवं पास वाली गली की 650 मीटर, भैरूजी मंदिर से पूगल रोड तक सर्वोदय बस्ती 450 मीटर तथा गोल्डन गेट अकादमी से विशला माता मंदिर तक 1 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टीकूराम के घर से जाट शमशान भूमि तक 1 किमी, मुरली मनोहर मंदिर टेकचंद बेरडिया के घर तक भीनासर कुआं की 450 मीटर, गणेश बाल निकेतन स्कूल के पीछे वाली गली में 360 मीटर तथा तेरापंथ भवन से भोमिया जी मंदिर तक 400 मीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
======================
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिले कोलायत विधायक, बज्जू उप जिला अस्पताल सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
बीकानेर, 27 नवम्बर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बुधवार को जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मुलाकात की। उन्होंने बज्जू में स्वीकृत उप जिला अस्पताल के लिए आईजीएनपी द्वारा स्वीकृत भूमि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिग्रहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आईजीएनपी द्वारा उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए 25 बीघा भूमि आवंटन की एनओसी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका कब्जा ले लिया जाए, जिससे भवन निर्माण की कार्यवाही जल्दी ही शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उप जिला अस्पताल बनने से सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री ने इस पर शीघ्र कार्यवाही का विश्वास दिलाया। विधायक भाटी ने देशनोक और गड़ियाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने का आग्रह किया और कहा कि इससे दोनों क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ और अधिक बेहतर तरीके से मिल सकेगा। उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी 108 चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को भरने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने की बात कही। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अगले दस दिनों में रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य साथ रहे।
====================
एडीप योजना के तहत बीकानेर में एसेसमेन्ट कैम्प रविवार को
बीकानेर, 27 नवम्बर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ‘एडीप योजना’ के तहत 40 या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को ‘जीवन सहायक उपकरण‘ उपलब्ध करवाने के लिए एसेसमेन्ट कैम्प गुरुवार को एमएस कॉलेज के सामने स्थित डॉ. बीआर अंबेडर राजकीय छात्रावास में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि 18 नवम्बर से शुरू हुए। इसके तहत कोलायत में 31, बज्जू में 41, नोखा में 50, पांचू ब्लॉक में 22, पूगल में 37, खाजूवाला 63, लूणकरणसर में 41 और श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में 59 विशेष योग्यजनों का चिह्नीकरण हो चुका है। इसी श्रृंखला में बुधवार को बीकानेर के डॉ. अंबेडकर आवासीय छात्रावास में हुआ। इस दौरान 27 विशेष योग्यजनों को चिह्नित किया गया। एडीप योजना के तहत अब तक तक 371 विशेष योग्यजनों का चिन्हिकरण हो चुका है। शिविरों में चिह्नित विशेष योग्यजनों को पात्रता के अनुसार कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण यथा- ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का वितरण अगले माह किया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से अलग से दी जाएगी।
==========================
जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर, 27 नवंबर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि वैधता अवधि पार कर चुके वाहन सड़क पर ना चले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ऐसे वाहनों की जांच के लिए परिवहन और पुलिस को संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला पर्यावरण समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे कई पुराने ऑटो तथा अन्य वाहन सड़कों पर दिखते हैं जिनकी फिटनेस वैधता अवधि पार हो चुकी है, दोनों विभाग संयुक्त कार्यवाही कर इन वाहनों को सड़कों से हटवाना सुनिश्चित करें। पुराने कंडम हो चुके वाहन सार्वजनिक स्थानों पर ना मिले। वृष्णि ने सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए निगम और प्रदूषण संयुक्त कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि शहरी क्षेत्र में कुछ वार्ड तथा चयनित गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए जागरुकता गतिविधियां आयोजित करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए मोटर वाहन अधिनियम और प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो। साइलेंट जोन का चिन्हीकरण किया जाए।
जिला कलेक्टर ने अवैध आरा मशीन की धरपकड़ आदि के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कहा कि एक भी अवैध आरा मशीन ना चले इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग की जाए। मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत करें। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण तथा डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ डॉ एस शरथ बाबू ने गत बैठक के एजेंडा में हुई प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
=============
संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक शुक्रवार को
बीकानेर, 27 नवंबर। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा बैठक शुक्रवार प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) ने दी।
=============
विधायक व्यास ने किया सेवा आश्रम का अवलोकन
बीकानेर, 27 नवम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने बुधवार को सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित विमंदित पुनर्वास गृह ‘सेवा आश्रम’ का अवलोकन किया। विधायक व्यास ने सेवा आश्रम की व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि पर हित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना अत्यंत पुण्यदाई है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य दूसरों के लिए प्रेरणास्पद हैं।इस दौरान विशेष बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
संस्था संचालक भीष्म कौशिक ने संस्था की गतिविधियों और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, किशन चौधरी, किशोर आचार्य, मुरली व्यास, अनुराधा पारीक, मनोज कुमावत, डॉ. ललित सोनी, भावना गौड़, पृथ्वीराज, जाकिर हुसैन, फारिश खान, लक्ष्मी रावत, शशि बाला, गुंजन तंवर आदि उपस्थित रहे।
========
जन्म पर लिंगानुपात और संस्थागत प्रसव में सुधार को लेकर सतर्कता से कार्य करें चिकित्सा अधिकारी – जिला कलेक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार को लेकर दिए निर्देश
बीकानेर, 27 नवंबर। जन्म पर लिंगानुपात सभी डिलीवरी प्वाइंट व अस्पतालों में राज्य औसत से बेहतर आना चाहिए। इसके लिए गर्भकाल के 12 से 24 सप्ताह में सोनोग्राफी करवाने वाली गर्भवतियां, जिनके पहले से एक या दो बेटियां हों, उनके प्रसव परिणाम की हर स्तर पर पड़ताल हो। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने यह निर्देश जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारियों को दिए। उन्होंने इसके आधार पर ऐसे सोनोग्राफी केंद्रों व क्षेत्र को चिन्हित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता को दिए जहां कन्या भ्रूण हत्या होने की आशंका हो।
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने जानकारी दी कि जिले का जन्म पर लिंगानुपात 945 है जो कि ब्लॉक पूगल, कोलायत तथा पीबीएम अस्पताल में बहुत कम होने के कारण राज्य औसत से कम रहा है। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर प्रतिमाह होने वाले संस्थागत प्रसव की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि चिकित्सा अधिकारी तथा नर्सिंग स्टाफ मुख्यालय पर रहकर संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर देवें। उन्होंने राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक पीएचसी-सीएचसी स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों की तैयारी की समीक्षा की और अधिकाधिक आमजन को लाभ देने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी 8 दिसंबर को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के संबंध में चर्चा की और 0 से 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो खुराक दिलाने हेतु बेहतर माइक्रो प्लानिंग के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि तीन चरणों में आयोजित होने वाले आयुष्मान आरोग्य शिविरों में प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन एक के हिसाब से प्रतिदिन 6 शिविर लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सक, टैली कंसलटेंसी, टीबी स्क्रीनिंग, एनसीडी स्क्रीनिंग, मां योजना ई केवाईसी, ई-मित्र सेवा सहित समस्त आवश्यक दवाईयां तथा जांचों की व्यवस्था रहेगी। यह शिविर सप्ताह के तीन दिवस मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को आयोजित होंगे। बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने मातृ शिशु स्वास्थ्य विषयों की समीक्षा करते हुए जिले में होने वाली प्रत्येक मातृ मृत्यु तथा 20% शिशु मृत्यु की चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक सीएमओ स्तर पर समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, ई केवाईसी, टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0, आभा आईडी निर्माण, एनसीडी स्क्रीनिंग, डेंगू नियंत्रण जैसे विषयों पर ब्लॉक वार समीक्षा की। जिला टीबी अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, टीबी स्क्रीनिंग, निक्षय पोषण योजना तथा सिलिकोसिस को लेकर चर्चा की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल, एचएफआर, एचपीआर पोर्टल पर नियमित इंद्राज तथा मिशन कर्मयोगी में समस्त अधिकारियों व कार्मिकों के जुड़ने को लेकर मंथन किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. अनुरोध तिवारी ने नियमित टीकाकरण के दौरान एनाफायलैक्सिस किट की सुनिश्चितता रखने की बात कही। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस, एसडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, पीबीएम अस्पताल के प्रतिनिधि डॉ गौरी शंकर जोशी, डॉ सुनील बोथरा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी तथा विभिन्न सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 21000 रुपए तक का वित्तीय लाभ दिलाने के निर्देश
सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार श्रम विभाग की योजना प्रसूति सहायता योजना का लाभ अधिकाधिक लेबर कार्ड धारी परिवारों की प्रसुताओं को दिलाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाना है। श्रम निरीक्षक वैभव कुमार ने बताया कि योजना अंतर्गत लेबर कार्ड धारी परिवार की प्रसूता को पुत्र जन्म पर 20 हजार रुपए तथा पुत्री के जन्म पर 21 हजार रुपए की नकद सहायता दी जाती है। यह योजना दो बच्चों तक ही लागू होती है तथा प्रसव के बाद ई मित्र के माध्यम से आवेदन किया जाता है। डॉ गुप्ता ने सभी अस्पताल व डिलीवरी प्वाइंट के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिए।
=========
संविधान दिवस से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी का अनेक लोगों ने किया अवलोकन, शुक्रवार तक आमजन के लिए रहेगी खुली
बीकानेर, 27 नवम्बर। संविधान दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सूचना केंद्र परिसर में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का बुधवार को अनेक लोगों ने अवलोकन किया।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने कहा कि भारत का संविधान हमें एक सूत्र में बांधता है। हमें दुनिया के सबसे बड़े लिखित संविधान पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी से आमजन को संविधान निर्माण प्रक्रिया तथा इससे जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी मिलेगी।
जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को रवींद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने किया। शुक्रवार तक यह प्रदर्शनी सूचना केंद्र में आमजन के लिए खुली रहेगी।
सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने आभार जताया। इस दौरान सहायक प्रशस्तिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रियांशु आचार्य सहित सूचना केंद्र के पाठक मौजूद रहे।
================