राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री गर्ग ने किया राजकीय बालिका एवं शिशु गृह का निरीक्षण
बीकानेर, 28 नवम्बर। राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर के न्यायाधिपति तथा किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार गर्ग ने बाल अधिकारिता विभाग में संचालित राजकीय बालिका गृह एवं शिशु गृह का बुधवार को निरीक्षण किया । उन्होंने संस्थाओं का अवलोकन करते हुए बच्चों को प्रदत्त सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बालिका गृह अधीक्षक श्रीमती कविता स्वामी ने बताया कि न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग ने परिसर में पौधारोपण किया और बालिकाओं के साथ संवाद करते हुए संस्था की व्यवस्थाओं की जानकारी की। संस्था में शून्य से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिये शिशु गृह (राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी) संचालित है। न्यायाधिपति ने संस्था के छोटे बच्चों से मुलाकात की। संस्था व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होने स्टाफ से बाल संरक्षण के पुनीत कार्यो को पूर्ण निष्ठा करने का आह्वान किया।
राजकीय बालिका गृह में न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग को बालिकाओं ने स्वयं द्वारा बनाई गई पेंटिगं भेंट की। निरीक्षण के दौरान किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट श्रीमती कविता सोनी, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री सुरेन्द्र कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जुगल किशोर व्यास एवं समिति सदस्य सहित संस्था के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।