नदी के पुल पर झूली राजस्थान रोडवेज की बस, 40 यात्रियों की सांसें अटकीं

shreecreates
  • दरवाजे तक हवा में थी, झुंझुनूं से दिल्ली जा रही थी

झुंझुनूं , 29 नवम्बर। झुंझुनूं डिपो की राजस्थान रोडवेज बस शुक्रवार सुबह 10 बजे बेकाबू हो गई। बस का अगला हिस्सा नदी की पुलिया पर झूल गया। बस झुंझुनूं से दिल्ली जा रही थी। हादसा झुंझुनूं के बगड़ थाना इलाके के खुड़ाना गांव के पास काटली नदी पर बने पुल पर हुआ। बस में 40 यात्री सवार थे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बस के ड्राइवर आशीष ने बताया- पुल पर चढ़ते ही बच्चों से भरा ऑटो सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। बस में महिला कंडक्टर विनोद कृष्णिया थीं, जिन्होंने यात्रियों को संभाला। पुल के किनारे पर बने डिवाइडर में बस का निचला हिस्सा फंसने से यह रुक गई और खाई में नहीं गिरी।

pop ronak

बगड़ थाना इंचार्ज हेमराज मीणा ने बताया- थाने में फोन से हादसे की सूचना मिली। बताया कि नदी एरिया में रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई है। जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। यात्रियों बाहर आ चुके थे। सभी सकुशल थे। पुलिया पर बस फंसने से राहगीरों की भीड़ लग गई थी। दोनों तरफ जाम लग गया था। लोगों को मौके से हटाकर क्रेन से बस को निकाला।

ट्रैफिक इंचार्ज धन बहादुर सिंह ने बताया- बस का झुंझुनूं डिपो से दिल्ली रवाना होने का समय सुबह 8.20 का है। शुक्रवार को यह सुबह 9 बजे डिपो से रवाना हुई। पुलिया पर सामने स्कूल के बच्चों से भरा ऑटो आने के कारण बस बेकाबू होकर पहले पेड़ से टकराई फिर पुल पर लटक गई। किसी यात्री को चोट नहीं आई है। बस का नुकसान हुआ है।

झुंझुनूं रोडवेज डिपो के चीफ गणेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार- हादसे के 2 मिनट बाद ही रोडवेज प्रशासन को मौके पर भेजा और हादसे की जानकारी ली। साथ ही सभी सवारियों को उनके स्थान पर पहुंचने के लिए रोडवेज की दूसरी बस को रवाना किया गया।

कुछ यात्री खिड़की से कूदे

जानकारी के अनुसार- रोडवेज बस अगर 2 फीट और आगे बढ़ जाती तो 10 फीट गहरी खाई में जाकर गिरती। जैसे ही हादसा हुआ यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ड्राइवर-कंडक्टर ने यात्रियों को शांत कराया और भागदौड़ न करने की चेतावनी दी।

बस का गेट हवा में था, ऐसे में एक-एक यात्री को बस से सावधानी से बाहर निकाला गया। आपाधापी में कुछ यात्री खिड़कियों से सड़क पर कूद गए। सभी यात्रियों के बाहर आने के बाद ड्राइवर कंडक्टर बस से उतरे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

बस झूली थी वहां धरातल से पुल की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा थी। ऊपर से बस गिरती तो यात्रियों की जान जा सकती थी। हादसे के बाद कुछ महिलाएं बदहवास हो गईं। एक बुजुर्ग महिला यात्री सड़क पर ही बैठ गई। लोग हादसे को लेकर चर्चा करने लगे। कुछ यात्री अपने मोबाइल से बस का वीडियो बनाने लगे। कुछ ने घर वालों को हादसा होने और सुरक्षित बचने की खबर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *