आईएएस जाखड़ को राजस्थान कैडर
बाड़मेर , 29 नवम्बर। बाड़मेर के लाल आईएएस मोहनलाल जाखड़ को राजस्थान कैडर मिला है। प्रकाश राजपुरोहित के बाद मोहनलाल बने इतिहास बनाने वाले बाड़मेर के दूसरे युवा IAS है जिनको राजस्थान कैडर मिला। गौरतलब है कि जाखड़ ने आईएएस में 53वी रैंक के साथ जगह बनाई थी।
इसके अलावा जाखड़ ने हिंदी मीडियम में देश मे पाई थी पहली रैंक हासिल की थी। जाखड़ किसान परिवार से निकलकर पहले RAS फिर IAS बने है। भाडखा निवासी पिता चंदा राम जाखड़ किसान है। जाखड़ के भाई राजस्थान पुलिस में है। जाखड़ को राजस्थान कैडर मिलने पर जिलेवासियों, परिजनों व मित्रों ने खुशी जताई है।