शनिवार, 30 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी
=========================
1 पीएम मोदी 3 दिन के ओडिशा दौरे पर: बोले- ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में जीत कार्यकर्ताओं का सामर्थ्य, पॉलिटिकल एक्सपर्ट के होश उड़े।
2 पीएम ने कहा कि उन्होंने देश को गलत दिशा में ले जाने के लिए लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है। झूठ और अफवाहों की उनकी दुकान पिछले 75 सालों से चल रही है।
3 ओडिशा में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा, कहा- चुनावी हार से गुस्साए विपक्षी देश के खिलाफ कर रहे साजिश।
4 शिवसेना ने CM के बदले गृह और वित्त मंत्रालय मांगा, भाजपा देना नहीं चाहती, इसलिए मुंबई में होने वाली महायुति की बैठक टली।
5 पहले तय करें CM का नाम, फिर होगी आगे की बात; महाराष्ट्र में BJP को शिवसेना-NCP का दो टूक जवाब।
6 डीजीपी सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन आज, अमित शाह बोले- साइबर अपराध से निबटने के लिए बनेगी रणनीति।
7 जमानत मामलों में सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश समाधान नहीं’, शीर्ष कोर्ट ने कहा- लंबित केस जल्द निपटाएं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 खड़गे बोले-कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक बदलाव की जरूरत, हमें चुनावी रणनीति में सुधार करना होगा, माहौल पक्ष में मतलब जीत की गारंटी नहीं।
9 एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से नुकसान हुआ’, CWC बैठक में कांग्रेस की चुनावी हार पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे।
10 कांग्रेस का आरोप- महाराष्ट्र चुनाव में हुआ हेर-फेर, निर्वाचन आयोग पर साधा निशाना; राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने का एलान।
11 महाराष्ट्र में बस हादसा, 12 की मौत, 16 घायल, बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटी, 30 से ज्यादा यात्री सवार थे।
12 क्या फिर अडानी विवाद की भेंट चढ़ जाएगा ये संसद सत्र, जेपीसी से जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष।
13 सीमा विवाद पर बोले जयशंकर, PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर।
14 कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने PM मोदी से की मुलाकात, दो सिंचाई परियोजनाओं के लिए तत्काल मंजूरी मांगी।

mmtc
pop ronak

15 मध्य प्रदेश उज्जैन में भाजपा उपाध्यक्ष के साथ हाथापाई, मंत्री और सांसद के सामने जमकर हुआ हंगामा; आपस में भिड़े कार्यकर्ता।
16 बटेंगे तो कटेंगे, हिंदू जन मानस को समझाएं, मिशन 2027 के लिए सीएम योगी का मंत्रियों को साफ निर्देश।
17 जुलाई से सितंबर के बीच GDP ग्रोथ घटकर 5.4%: यह 21 महीने में सबसे कम, एक साल पहले इकोनॉमी 8.1% की दर से बढ़ रही थी।
18 आज पुडुचेरी के पास दस्तक देगा फेंगल चक्रवात, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें; अलर्ट पर प्रशासन।
19 EVM पर कांग्रेस में कलह? CWC के प्रस्ताव में जिक्र तक नहीं, ECI पर जरूर उठे सवाल।
20 एक और मुस्लिम देश में युद्ध, सीरिया के शहर में विद्रोहियों ने किया कत्लेआम।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्यश्री महाश्रमण सन्देश

21 उस्मान ने जड़ी फिफ्टी, सेंचुरी की ओर शाहजैब; पाकिस्तान ने भारत को दी टेंशन।
22 आपकी एक नहीं लग रही। इस लड़की को मिलीं 3 सरकारी नौकरियां, घर पर रहकर की तैयारी।
23 एकनाथ शिंदे क्यों गए गांव, सामने आ गई वजह; शाम तक आएगा बड़ा फैसला?
24 ED-CBI के अधिकारियों को गिरफ्तार कर सकती है राज्य की पुलिस? क्या बोला SC.
25 अजमेर शरीफ दरगाह में स्वास्तिक निशान का दावा, इन तस्वीरों का सच क्या ?
26 PM मोदी का कुत्ता है चुनाव आयोग; कांग्रेस MLC का विवादित बयान, माफी से भी इनकार।
27 राजस्थान के लिए गुड न्यूज! दिल्ली से दीया कुमारी लेकर आईं 1299 करोड़ रुपये, जानें कहां-कहां होंगे खर्च।

28 गलत काम और गौ मांस खिलाने की कोशिश… इंस्टा पर प्यार और लव जिहाद, घूमते घूमते पकड़ाया साबिर अंसारी।
29 बिहार में ‘DSP’ ने लूटा था छड़ से भरा ट्रक, 13.5 टन माल की 5 लाख में हुई थी डील।
30 पुलिस हिरासत से भागते हुए सिर पर लगी चोट, परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की मौत।
31 संभल जामा मस्जिद विवाद: सपा सरकार से पहले हरि मंदिर में पूजा होती थी! BJP विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने दिए सबूत।
32 महाराष्ट्र में अगले सीएम पर सस्पेंस के बीच अब मुरलीधर मोहोल के नाम की चर्चा, बढ़ी सियासी हलचल।
33 सीरिया के अलेप्पो पर 8 साल बाद विद्रोहियों का कब्जा, गोलीबारी के बीच हजारों लोगों ने छोड़ा घर, राष्‍ट्रपति असद के लिए खतरे की घंटी ?
34 क्या राज्य की पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसी के स्टाफ को कर सकती है अरेस्ट? सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा।

35 राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही निजात, आज भी हवा का स्तर ‘बेहद खराब।
36 मुख्यमंत्री ममता के फैसलों वाली टिप्पणी पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने मांगी माफी।
37 सरकार अपने आप में जांच का हिस्सा कैसे बन सकती है’, कांग्रेस का अदाणी मामले को लेकर तंज।
38 विदेश मंत्रालय ने मोदी, बाइडन की ‘‘याददाश्त कमजोर’’ संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
39 संजय शिरसाट ने बताया, महाराष्‍ट्र सरकार में गृह विभाग क्यों चाहती है शिवसेना?
40 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कथित आतंकी संबंधों के चलते दो सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।
41 दिल्ली: रोहिणी के निजी स्कूल को ईमेल के ज़रिए बम की मिली फर्जी धमकी।
42 दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन भी ‘बहुत खराब’ रही; शहर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात की गई दर्ज।
43 मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठाई।
============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *