देशनोक एसएचओ सहित 4 पुलिस कर्मियों पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
नोखा , 1 दिस्मबर। नाबालिग लड़की और उसे भगाने के आरोपी को बरामद कर होटल में साथ रखने और डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए देशनोक पुलिस थाना एसएचओ व तीन कांस्टेबल के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नाबालिग लड़की के पिता की ओर से कोर्ट में दिए इस्तगासे पर नोखा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि केसरदेसर जाटान निवासी सुनील पूनिया 26 सितंबर को उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले गया था। पांच अक्टूबर को अयोध्या पुलिस ने दोनों को दस्तयाब किया।
देशनोक पुलिस सात अक्टूबर को अयोध्या पहुंची और दोनों को लेकर 9 अक्टूबर की रात को नोखा के होटल डी पैराडाइज में रुके। देशनोक पुलिस थाने के कांस्टेबल गोपालराम, सचिन और सुमन स्वामी ने सुनील के पक्ष में बयान देने के लिए पुत्री पर दबाव बनाया, उसके साथ मारपीट की, शारीरिक व मानसिंह यातनाएं दीं। उसे सुनील के साथ कमरे में बंद कर दिया।
सुनील ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में देशनोक थाने ले गए और वहां से पुत्री को बालिका सुधार गृह भेज दिया। परिवादी की ओर से आरोप है कि किसी अन्य राज्य से नाबालिग को दस्तयाब के लिए कम से कम एएसआई स्तर के पुलिसकर्मी को भेजा जाता है पर देशनोक पुलिस ने ऐसा नहीं किया, पॉक्सो अधिनियम का उल्लंघन किया गया, पीड़िता और अभियुक्त को साथ रखा, पीड़िता को दस्तयाब कर मेडिकल नहीं कराया, पीड़िता के दुबारा बयान का प्रयास नहीं किया गया जिसका 25, 26 पॉक्सो एक्ट में प्रावधान है। इनके अलावा और भी आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सीओ नोखा हिमांशु शर्मा करेंगे।