प्ले स्कूल में स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया
बीकानेर , 2 दिसम्बर। बचपन प्ले स्कूल उदासर रोड़, बीकानेर ने रविवार को बरसिंगसर रोड़ स्थित के.एम. आर रिसॉर्ट्स में स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि रविशंकर मेघवाल, नारायण दास आचार्य व सम्मानित अतिथि हेमन्त कुमार मोदी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और उन्होंने अपने शब्दों के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया और खेलों के महत्व के बारे में बताया।
बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया| मुख्य अतिथि द्वारा जो बच्चे विजेता रहे उनकों मेडल दिये गये और विजेता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए स्कुल के चैयरमेन कैप्टेन रामकरण भाकर व डायेक्टर सुभाष भाकर व अध्यक्ष पुरुषोतम भाकर भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मनस्वी सारस्वत द्वारा किया गया।