एसपीएमसी – प्राचार्य डॉ. सोनी ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को दिलाई महर्षि चरक शपथ
बीकानेर , 02 दिसंबर । नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित नूतन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को महर्षि चरक शपथ दिलाई। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए मोटिवेशन स्पीच में बताया कि चिकित्सा एक सेवा है न कि प्रोफेशन, विद्यार्थी जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करके अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य हासिल करें और कठोर परिश्रम तथा लगन से जागृत आंखों से देखा हुआ अपना साकार करें। साथ ही प्राचार्य डॉ. सोनी ने मेडिकल स्टूडेंट्स को सदैव आत्मविश्वास बनाए रखने को कहा।
इस दौरान मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह और सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर के क्वालिटी कन्ट्रोल चीफ इंजीनियर श्रीमान जसवंत खत्री रहे। उन्होंने सभी को स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के विषय पर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, चिकित्सा जगत में ध्येयनिष्ठ होकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान NMO बीकानेर के अध्यक्ष डॉ बी के बिनावरा, अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर रेखा आचार्य, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा सहित कई प्राचार्य और चिकित्सा शिक्षक उपस्थित रहे।