विधायक सिद्धि कुमारी को कारण बताओ नोटिस

  • पूर्व राजपरिवार संपत्ति विवाद का मामला,कोर्ट के आदेश पर मौका कमिश्नर फिर गए लालगढ़ पैलेस, कमरों पर मिले ताले

बीकानेर , 4 दिसम्बर। पूर्व राजपरिवार संपत्ति विवाद काे लेकर माैका कमिश्नर मंगलवार दाेपहर फिर से काेर्ट के आदेश पर लालगढ़ पैलेस स्थित राजमाता के निवास शिव विलास गए, लेकिन वहां अधिकांश कमराें पर ताले हाेने के कारण सभी संपत्तियों की सूचियां नहीं बनाई जा सकी। विधायक सिद्धि कुमारी घर पर ही थीं, लेकिन बीमार हाेने के कारण बाहर नहीं आ सकीं। इससे पूर्व माैका कमिश्नर काे प्रवेश नहीं देने पर काेर्ट ने सिद्धि कुमारी और उनके गार्ड काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

पूर्व राजपरिवार संपत्ति विवाद काे लेकर साेमवार काे काेर्ट में सुनवाई थी। माैका कमिश्नर एडवाेकेट त्रिलाेचन शर्मा ने अपनी रिपाेर्ट न्यायालय में पेश की। उन्हाेंने कहा कि 30 नवंबर काे शिव विलास गए थे, लेकिन गेटमैन गार्ड अविनाश व्यास ने माेबाइल पर किसी से बात की और गेट बंद करके ताला लगा दिया। उसने बताया कि सिद्धि कुमारी और उनके अधिवक्ता माैजूद नहीं हैं। इस पर सिद्धि कुमारी के वकील त्रिभुवन शंकर भाेजक ने कहा कि माैका कमिश्नर मुकदमा संख्या 284 में नामजद आराेपी गाेविंद सिंह और हनुवंत सिंह के साथ गए थे।

pop ronak

काेर्ट की आड़ में पैलेस में घुसने की काेशिश की। भाेजक ने प्रार्थना की कि माैका कमिश्नर नियुक्त करने की सहमति काे विड्राे कर आपत्तियाें पर सुने बिना माैका कमिश्नर नियुक्त नहीं किया जाए। बहस सुनने के बाद न्यायालय ने कहा कि एक बार सहमति देने के बाद उसे अपनी सुविधा अनुसार विड्राे नहीं किया जा सकता। वैसे भी न्यायालय स्वेच्छा से सुओ माेटाे कमिश्नर नियुक्त कर सकता है। न्यायालय ने सिद्धि कुमारी के वकील की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र काे खारिज कर दिया तथा सिद्धि कुमारी और उनके गेटमैन अविनाश व्यास काे कारण बताओ नाेटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

CHHAJER GRAPHIS

माैका कमिश्नर फिर गए, सिद्धि कुमारी बीमार

न्यायालय के आदेश पर मंगलवार दाेपहर दाे बजे माैका कमिश्नर त्रिलाेचन शर्मा फिर लालगढ़ पैलेस स्थित शिव विलास पहुंचे। इस बार उन्हें नहीं राेका गया। शिव विलास में सिद्धि कुमारी की ओर से अधिकृत संजय शर्मा और कैप्टन मदन सिंह मिले। माैका कमिश्नर ने परिसर का जायजा लिया ताे अधिकांश कमरे बंद मिले। किचन, ड्राइंग रूम आदि कक्ष ही खुले थे। इसलिए वे संपत्ति नहीं देख सके। सिद्धि कुमारी घर में ही थी, लेकिन बीमार हाेने के कारण अपने कमरे से बाहर नहीं आ सकीं। माैका कमिश्नर काे डाॅ. राजेंद्र काेठारी की पर्ची दिखाई गई, जाे 28 नवंबर की थी।

डाॅक्टर ने उन्हें सात दिन का बेड रेस्ट दिया है। रिपाेर्ट पेश करने के लिए काेर्ट ने 6 दिसंबर की तारीख तय की है। दरअसल जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना की काेर्ट में प्रकरण की सुनवाई के दाैरान ही न्यायालय ने दाेपहर दाे बजे वापस शिव विलास जाने के आदेश दे दिए। यह भी कहा कि यदि कमिश्नर रिपाेर्ट तैयार करने में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है ताे पुलिस इमदाद ली जा सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *