गुरुवार, 05 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्थी
==============================
1 अब एक बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी जोड़ सकेंगे, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पास, इसमें कुल 19 संशोधन प्रस्तावित।
2 यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का फोकस,रेल मंत्री वैष्णव ने कहा- दस हजार सामान्य कोच कर रहे तैयार।
3 प्रियंका गांधी की अमित शाह से मुलाकात,’राजनीति से ऊपर उठकर भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लोगों को दें राहत’, गृह मंत्री से प्रियंका की अपील।
4 महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी से कहा- जय श्रीराम, प्रियंका ने जवाब दिया- हम महिलाएं हैं, जय सियाराम बोलो, सीता को मत छोड़ो।
5 देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र सीएम की शपथ लेंगे, अजित छठी बार डिप्टी सीएम बनेंगे, सीएम से डिप्टी सीएम बनने वाले शिंदे दूसरे नेता।
6 देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले CM, शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार, लेकिन गृह मंत्रालय पर अभी भी अड़े।
7 महाराष्ट्र में कल महायुति के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं इसके बाद सभी नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने एक-दूसरे के बयानों पर जमकर चुटकी ली है।
8 दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव’, अजित के बयान पर शिंदे की चुटकी , महायुति में जमकर लगे ठहाके।
9 सब्र और पार्टी के लिए वफादारी का फडणवीस को मिला इनाम, राजनीति के हर फन में माहिर…लचीला स्वभाव पहचान।
10 असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस।
11 ‘इससे तनाव बढ़ेगा’, असम में बीफ बैन के फैसले पर भड़की नीतीश की JDU, कांग्रेस-AIUDF ने भी उठाए सवाल।
12 सुखबीर बादल पर जानलेवा हमले में आईएसआई और बीकेआई का हाथ, प्राथमिक जांच में मिले इनपुट।
13 मुख्यमंत्री योगी के सख्त निर्देश- बचने न पाए संभल हिंसा का एक भी उपद्रवी, उन्हीं से नुकसान की करें भरपाई।
14 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में विश्व में उठी आवाज, ब्रिटिश सांसद ने कहा- जिम्मेदारी कब समझेगी यूनुस सरकार।
15 ‘मोहम्मद यूनुस नरसंहार में शामिल’, शेख हसीना ने बोला हमला, कहा-सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में असफल।
16 मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज से, RBI गवर्नर 6 दिसंबर को बताएंगे ब्याज दरों में बदलाव होगा या नहीं, फरवरी 2023 से ब्याज दरें अपरिवर्तित।
17 मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देश के अधिकतर हिस्सों में सर्दियों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ला नीना की अनुपस्थिति के कारण इस साल सर्दी सामान्य से गर्म रह सकती है।
18 दिल्ली लौटे राहुल गांधी, दो घंटे बॉर्डर पर रही अफरातफरी, संभल जाने की नहीं मिली इजाजत।
19 कांग्रेस, औपचारिकता नहीं विवशता निभा रही’, राहुल के संभल दौरे पर भड़की भाजपा।
20 महाराष्ट्र में तीसरी पारी से पहले फडणवीस बोले- ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे को जनता सही साबित किया।
21 पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर फायरिंग: बाल-बाल बचे, अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सेवा कर रहे थे; आरोपी हिरासत में।
22 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का विरोध, इंदौर में RSS की रैली में 2.5 लाख लोग जुटे; कर्नाटक और तमिलनाडु में भी प्रदर्शन।
23 संसद में बांग्लादेश का मुद्दा उठा: हेमा मालिनी बोलीं- यह विदेशी संबंधों का नहीं, कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है।
24 महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों में भूकंप: 5.3 रही तीव्रता; जमीन से 40 किमी नीचे केंद्र था, 15 सेकंड तक धरती हिली।
25 आरबीआई -बढ़ती महंगाई और घटती जीडीपी की चुनौतियों के बीच एमपीसी बैठक आज से, छह दिसंबर को होगी फैसलों की घोषणा।
26 बुधवार को सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर 80,956 पर बंद: निफ्टी में भी 10 अंक की तेजी रही, बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स चढ़े।
27 कट्टरपंथी ताकतों का दिख रहा उभार, पंजाब में सुखबीर बादल पर हमले का संदेश समझ लीजिए।
28 राजस्थान के बूंदी जिले के गुडली गांव में एक प्राथमिक विद्यालय की जर्जर इमारत के कारण बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। बारिश, सर्दी, गर्मी सभी मौसम में बच्चों की पढ़ाई इसी तरह चलती है। इमारत की छत जर्जर हो चुकी है और दीवारों में सीलन है।
29 अजित पवार क्यों लगा रहे ठहाके, हंसी में छिपे सियासी खेल को समझिए।
30 बांग्लादेश में नरसंहार के मास्टरमाइंड हैं यूनुस… शेख हसीना बोलीं- मैंने गोली चलवाई होती तो लाशें बिछ जाती।
31 T20 इतिहास का सबसे बड़ा टोटल… 120 गेंदों में 349 रन बनाकर बड़ौदा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।
32 नीतीश के इस दांव से ‘बड़े साहब’ और मंत्री दोनों सेट, बिहार चुनाव से विकास की रफ्तार होगी फुल स्पीड।
33 ₹228850000000… दुनिया का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड, वियतनाम की महिला टायकून ने कैसे दिया इसे अंजाम?
34 मध्य प्रदेश : UCC कचरे का निपटारा करें या अवमानना के लिए तैयार रहें, हाई कोर्ट की राज्य सरकार को दो टूक।
35 बैलेट से फिर चुनाव कराना शरद पवार के नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने शुरू किया ऐक्शन।
36 ना चीख निकलने दी ना खून, गला काट टहल आया; मां-बाप और बहन के कत्ल की पूरी कहानी।
37 CM तो फडणवीस बनेंगे, फिर कैसे मान गए शिंदे, क्यों डिप्टी बनने को हुए तैयार ?
38 T20 में बन गए 349 रन, एक पारी में पड़े 37 छक्के, टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स।
39 चीन के कॉलेजों में पढ़ाया जाएगा कैसे करें प्यार, जन्मदर बढ़ाने को ढूंढा ये तरीका।
40 सुनील पाल को किडनैपर्स ने फ्लाइट से भेजा, दिए 55 हजार रुपये, बताई शॉकिंग कहानी।
41 ट्रंप ने अरबपति अंतरिक्ष यात्री को बनाया नया NASA चीफ, कौन हैं जेरेड इसाकमैन?
42 ‘मणिपुर में जो हो रहा है, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है’: बाइचुंग भूटिया ने केंद्र और राज्य सरकारों से की शांति कायम करने की अपील।
43 बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमलों के विरोध में झारखंड में रैलियां निकाली गईं।
============================