महाराजा सूरजमल जी के 261वां बलिदान दिवस 25 दिसम्बर को
- आदर्श जाट महासभा एवं जाट लायंस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा युवा- जाट- सम्मिट- 24 एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता
- बिशनाराम सियाग और नीरू चौधरी ने किया फ्लैक्स-पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, 5 दिसम्बर। महाराजा सूरजमल जी के 261 वें बलिदान दिवस पर आगामी 25 दिसंबर को आदर्श जाट महासभा एवं जाट लायंस संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जाएगा।जाट महासभा की युवा महिला प्रदेशाध्यक्ष नीरू चौधरी ने बताया कि महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर दोनों संस्थाओं द्वारा युवा- जाट- सम्मिट- 24 एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी,जिसकी प्रक्रिया व तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
इसी क्रम में आज बीकानेर जिला देहात कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग,नीरू चौधरी एवं जाट लायन्स प्रदेशाध्यक्ष लक्की चौधरी ने कार्यक्रम के फ्लेक्स और पोस्टर का विमोचन किया। नीरू ने बताया आगामी 25दिसम्बर को प्रातः 10:30 बजे शिव वैली स्थित होटल कला मन्दिर में जाट सम्मिट आयोजित होगी तथा खिलाड़ियों की टीमों का स्वागत भी किया जाएगा तथा जयपुर रोड स्थित गंगा रिसोर्ट में नेशनल शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
आज के कार्यक्रम में राजेश गाट जिलाध्यक्ष जाट लायन्स,मुकेश जाखड़,शिव गोदारा गजानन्द और जाट लायन्स टीम के काफी सदस्य उपस्थित रहे।