आरएफसी प्रबंध निदेशक मीणा की उद्यमियों के साथ गहन चर्चा

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर, 6 दिसम्बर। राजस्थान वित्त निगम के प्रबंध निदेशक हरिमोहन मीणा बीकानेर में राजस्थान वित्त निगम एवं उद्यमियों में आपसी सामंजस्य को प्रभावी बनाने बीकानेर जिला उद्योग संघ पधारे | प्रबंध निदेशक हरिमोहन मीणा ने बताया कि निगम को वर्तमान में उद्योगपतियों के साथ की आवश्यकता है। निगम उद्योगपतियों से सुझाव लेकर निगम की कार्यप्रणाली में सुधार करने को तत्पर है |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने निगम की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने व सरलीकरण हेतु सुझाव प्रकट करते हुए बताया कि राजस्थान वित्त निगम का कई वर्षों पूर्व बीकानेर में पूरे संभाग का डीजीएम स्तर का कार्यालय होता था। जिससे उद्यमियों की समस्याओं व लोन संबंधी कार्यों का निपटारा तुरंत हो जाता था। लेकिन अब संभाग कार्यालय बीकानेर में शाखा प्रबंधक की भी स्थाई नियुक्ति नहीं है और ना ही कार्यालय में आवश्यकतानुसार कर्मचारीयों की नियुक्ति है | निगम द्वारा युवाओं को नए उद्योग लगाने के लिए जारी युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के लिए ऋण की सीमा 2 करोड़ रूपये कर रखी है जो कि एक नए उद्योग के लिए प्रयाप्त नहीं है इसकी सीमा को बढाकर 5 करोड़ किया जाए, साथ ही इस ऋण हेतु आवेदन करने वाले उद्यमी की आयु सीमा जो कि 45 वर्ष है उसको बढाकर 55 वर्ष किया जाए |

pop ronak

निगम द्वारा उद्योग स्थापना हेतु दी जाने वाली अन्य योजनाओं में ब्याज दर राष्ट्रीयकृत बैंकों की अपेक्षा में काफी ज्यादा है जबकि निगम को अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए ब्याज दरों में कमी करने की आवश्यकता है | निगम द्वारा नए लगने वाले उद्योगों को दिए जाने वाले ऋण में सब्सिडी प्रदान की जाती है वहीं दूसरी और पुराने चल रहे उद्योगों को अपने उद्योग के विस्तार एवं नवीनीकरण हेतु लिए जाने वाले ऋण पर किसी प्रकार की सब्सिडी नहीं प्रदान की जाती है निगम को इस व्यवस्था में भी सुधार की आवश्यकता है | यदि कोई उद्यमी निगम से लिए गये ऋण को किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से टेक ओवर करना चाहता है तो यह प्रक्रिया आसानी से की जा सकती है लेकिन यदि कोई उद्यमी निगम से ऋण प्राप्त कर बैंक के ऋण को टेक ओवर करना चाहे तो निगम यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवाता है।इसमें उद्यमी को पहले बैंक से लिए गया अपना ऋण चुकाना पड़ता है तत्पश्चात ही निगम ऋण का भुगतान करता है | इस व्यवस्था में भी सुधार की आवश्यकता है |

इस अवसर पर जिले के औद्योगिक संगठनों व उद्यमियों ने मीणा को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा मीणा ने बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा निर्मित आर्ट गैलेरी का अवलोकन कर कहा कि एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर के दर्शन हो गये | इस अवसर पर राजस्थान वित्त निगम शाखा प्रबंधक रिछपाल पवारिया, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक एस.पी. शर्मा, सचिव वीरेंद्र किराडू, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, गोपीकिशन गहलोत, शांतिलाल, लूणकरण सेठिया, राकेश कोचर, प्रशांत कंसल, गौरव माथुर, पी.सी. गोयल, किशनलाल बोथरा, चेतन पणिया, प्रकाश सोनावत, अमित गोयल, सुरेश सेठिया, आदित्य बिहाणी, निर्मल पारख, मांगीलाल सुथार, पियूष सेठिया आदि उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *