महत जगरामपुरी महाराज के मुखारविंद से ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
एक शाम मां जगदम्बा के नाम सागाणा कुआं में रात्रि जागरण आयोजित
रावतसर , 6 दिसम्बर। (डालू जाखड़,रावतसर ) जगदम्बा माता मंदिर महोत्सव की 7वीं वर्षगांठ पर सागाणा कुआं में गुरुवार रात्रि को विशाल भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महंत जगरामपुरी महाराज पनोणियो का तला का सानिध्य रहा है। मुख्य अतिथि नारी शक्ति पुरस्कार विजेता डॉ रुमा देवी रही। इस मौके पर सुप्रसिद्ध कलाकार शिवपुरी गोस्वामी एण्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा जगदीशगिरी,तेजगिरी, भवरगिरी गोस्वामी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रामसर कुआं विशनाराम कड़वासरा, सरपंच बेरीवाला तला खरथाराम चौधरी,अतिरिक्त विकास अधिकारी अमरसिंह पोटलिया, विकास अधिकारी भंवरलाल सारण, युवा उद्यमी पेमाराम पोटलिया, समाजसेवी शंकरलाल जैन, शिक्षक रणवीरसिह पोटलिया, रूपाराम पोटलिया, मूलाराम सारण, युवा नेता मानवेन्द्र कड़वासरा, नवीन गोदारा,धोकलाराम सेंवर, ठेकेदार जेठाराम सारण, जेठाराम जाखड़, विरधाराम सारण, लालाराम भांभू,मगाराम बेनिवाल, विजाराम पुनिया, हिमथाराम पोटलिया, भूतपूर्व सैनिक खेताराम सारण, सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विष्णु मूढ़ ने किया।
नशामुक्ति का लिया संकल्प
राजस्व गांव सागाणा कुआं के ग्रामीणों को महत जगरामपुरी महाराज ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति की मृत्यु पर बारह दिन तक नशामुक्ति, गंगाप्रसादी के मौके पर एक समय ही हलवा, चीणा और सब्जी रोटी, विवाह के मौके पर डीजे पूर्णतया बंद करने का संकल्प लिया।
नशा हानिकारक, इससे दूर रहे – डॉ रुमा
इस मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेता डॉ रुमा देवी ने कहा कि आज के समय में नशे की लत बढ़ रही है। युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए नशे से दूर रहे और शिक्षा पर जोर दे। उन्होंने ग्रामीणों के नशामुक्ति सं
कल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुरानी संस्कृति को जीवित रखे और रखना जरूरी है।