पार्टी कर रहे दोस्तों ने युवक को जलाया
- इलाज के दौरान SMS हॉस्पिटल में मौत, मरने से पहले वीडियो बनाया
जयपुर , 14 दिसम्बर। जयपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके दोस्त पार्टी के लिए ले गए थे। जहां पेट्रोल छिड़क उसे आग लगा दी। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे बगरू थाना क्षेत्र के बोराज रोड की है।
मृतक राकेश गुर्जर (19) भरतपुर का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में राकेश के दो दोस्तों को डिटेल कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह कह रहा है कि उस पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी गई थी। इधर, इस घटना के बाद पिता मोहर सिंह गुर्जर की ओर से बगरू थाने में मर्डर का मामला दर्ज करवाया है।
पार्टी करने के लिए दोस्तों ने बुलाया
बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया मृतक राकेश गुर्जर बगरू के बेगस में रह रहा था। घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12:30 बजे दोस्त हरिमोहन (19) और मनोज (20) के साथ पार्टी करने के लिए दोपहर 12:30 बजे घर से निकला था। रात करीब 7 बजे बोराज रोड पर रघु बिहार कॉलोनी में बैठे होने के दौरान सर्दी के कारण एक खाली प्लॉट में बैठे थे।
पिता ने बताया कि इसी दौरान दोस्तों ने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। मृतक ने वीडियो भी जारी किया है। इसमें वह बता रहा है कि पता नहीं उसे क्यों जलाया गया। वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान उन्होंने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी।
इधर, आग की लपटों में राकेश को घिरा देख स्थानीय लोग शामिल हो गए। भीड़ को देखकर भीड़ को देखकर दोनों दोस्त वहां से भाग निकले। लोगों ने आग बुझाकर राकेश को एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गुरुवार रात 11 बजे उसकी मौत हो गई।
वीडियो में लगाया हत्या का आरोप
हादसे में युवक 70 प्रतिशत तक झुलस गया। आग लगने से चेहरा समेत शरीर के आगे का पूरा हिस्सा आग की चपेट में आ गया था। हॉस्पिटल में एडमिट के दौरान परिजनों ने उसका वीडियो बनाया। वीडियो में उसने बताया कि वह पार्टी करने अपने दोस्त हरिमोहन और मनोज के साथ गया था। पेट्रोल डालकर उसको आग लगाकर दोनों भाग गए। किस कारण उन्होंने ऐसा किया, उसके बारे में उसको पता नहीं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपी दोस्तों को रांउड अप कर लिया है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि मामले सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। राकेश के दोनों दोस्तों को हिरासत में लिया गया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।