राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण, महिलाओं को मिली अनेक सौगातें

केंद्र व राज्य सरकार ने संचालित की महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाएं, प्रभावी क्रियान्वयन करें अधिकारी: अध्यक्ष, राज्य किसान आयोग

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 14 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया गया। इस दौरान राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी.आर.चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अनेक योजनाएं संचालित की हैं। प्रत्येक पात्र महिला तक इनका लाभ पहुंचे, इसके मद्देनजर विभागीय अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें।

pop ronak

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला जैसी महत्वपूर्ण योजना दी। देश की करोड़ों महिलाओं को इसका लाभ मिला है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी महिलाओं के उत्थान के लिए ऐतिहासिक योजनाएं दी हैं। लखपति दीदी योजना ने महिलाओं का जीवन स्तर सुधारा है। चौधरी ने महिला कल्याण की इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार अपने कार्य का लेखा जोखा आमजन को दे रही है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के संकल्प पत्र के कार्यों को गति दी है। बजट की घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन पहली बार निश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

CHHAJER GRAPHIS

सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के साथ युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन करवाया गया। जिसमें 35 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट के एमओयू हुए हैं। उन्होंने चिकित्सा विभाग में 15 हजार युवाओं को नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

रवींद्र रंगमंच पर आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। किसान आयोग अध्यक्ष और जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 11 लाभार्थी महिलाओं को इलेक्ट्रिक कॉकटॉप देकर सम्मानित किया। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा पांच नमो ड्रोन दीदियों तथा राजीविका की 1 हजार 857 लखपति दीदियों के एक समूह की पांच महिलाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।

इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, विजय आचार्य, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, डॉ. विमला डुकवाल, चंद्र मोहन जोशी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना सहित अन्य विभागों के अधिकारी, लाभार्थी महिलाएं आदि मौजूद रहे।

किसान आयोग अध्यक्ष ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी आर चौधरी ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में संकलित फोटोग्राफ्स को सराहा और कहा कि इनके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों की झलक दिखती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की गई हैं। जिनका प्रत्यक्ष लाभ आमजन को मिल रहा है तथा उनका जीवन स्तर सुधरा है। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी में राज्य स्तर के फोटोग्राफ्स के अलावा जिले के 24 विभागों से जुड़े विकास कार्यों के चित्र संकलित किए गए हैं।
=================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *