ब्रेनडेड युवक के कारण बची 3 जिंदगियां, डॉक्टर बोले- जल्द ट्रांसपोर्टेशन से अंग सुरक्षित
- राजस्थान में 3 घंटे में हेलिकॉप्टर से जयपुर-जोधपुर पहुंचाए ऑर्गन
जयपुर , 15 दिसम्बर। राजस्थान में पहली बार ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया। तीन घंटे के अंदर हेलिकॉप्टर ने झालावाड़ से जयपुर और जोधपुर में हार्ट-किडनी-लिवर पहुंचाए। अंग सुरक्षित रहें, इसलिए जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल और जोधपुर एम्स के एक किलोमीटर के दायरे में ही हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई। दरअसल, 10 दिसंबर को झालावाड़ के एक युवक विष्णु (33) को एसआरजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। विष्णु का झगड़ा हुआ था और उसे सिर में चोट लगी थी। सिर के ऑपरेशन के बाद भी 13 दिसंबर को वह ब्रेनडेड हो गया था। इसके बाद परिजनों ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए परमिशन दी।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में 13 और 14 दिसंबर को दो ऑपरेशन कर विष्णु के किडनी, हार्ट, लिवर और लंग्स को निकाला गया। रविवार को (15) सुबह 10.30 बजे उन्हें हेलिकॉप्टर से झालावाड़ से जयपुर पहुंचाया गया। दो अंग को उसी हेलिकॉप्टर से दोपहर 1.30 बजे जोधपुर एम्स पहुंचाया गया। जयपुर में दो मरीजों को और जोधपुर में एक मरीज को ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए गए।