सनातन सेवा शिविर के बैनर का विमोचन हुवा पंजीकरण सेवा केंद्र स्थापित हुवा
- महाकुंभ 2025 प्रयागराज में सनातन धर्मावलम्बियों की सेवा व सुविधार्थ लगाये जानेवाले सेवा शिविर “ सनातन सेवा शिविर “ 12 जनवरी 2025 से शुरू होगा जो 26 फ़रवरी 2025 तक लगातार जारी रहेगा
बीकानेर , 15 दिसम्बर। सनातन सेवा शिविर के बैनर का विमोचन नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में पूजन के साथ विधिवत रूप से भव्य विमोचन हुवा। पूजन अनुष्ठान के साधक व प्रयागराज के सनातन सेवा शिविर के प्रभारी पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच गणेश मंदिर के पुजारी नवरतन सेवग, हनुमान मंदिर के पुजारी बुलाकी सेवग , चामुंडा माता पुजारी श्याम देराश्री के करकमलों से बैनर का विमोचन हुवा।
इस अवसर पर विजय शंकर व्यास, लालजी व्यास , मक्खन आचार्य, के के कल्ला, नवल कल्ला ,विष्णु आसोपा, रजत दाधीच, शंकर लाल जोशी , इंद्र सिंह राठौड़, महेश पारिक, अशोक सोनी, तंबोली जी ,कैलाश जोशी ,सतीश जोशी ,सतीश मिश्रा, किशन ओझा आदि उपस्थित रहे।
विशेष व्यवस्थाओं के साथ होगा सनातन सेवा शिविर
सनातन सेवा शिविर में रहने खाने पीने सत्संग कथा यज्ञ मण्डप संतों के भंडारे के साथ रज़ाई बिस्तर गर्म पानी आदि की समुचित व्यवस्था होगी सुविधा हेतु पूर्व पंजीकरण कराना होगा। भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम् महासभा दिव्य शिवशक्ति पीठ के सनातन सेवा शिविर की जानकारी देते हुवे भारतीय संस्कृति एवम् सनातन जागृति महा अभियान के पूजन अनुष्ठान में समर्पित व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम् महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) ने बताया कि सेवा शिविर में रहने हेतु स्विच कोटेच , एबी कोटेच , छोलदारी आवास गृह , सत्संग पांडाल , यज्ञ शाला , रसोई घर , स्टोर , भोजन शाला , स्नान गृह , शोचालयों , चोकीदार कक्ष आदि का निर्माण करवाया जा कर समुचित व्यवस्थाएँ की जा रही है।
राजस्थान सहित बीकानेर शहर से जाने वाले सनातन भक्तों की सुविधा हेतु पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। शिविर स्थल में उपलब्धता अनुसार पंजीकरण किया जाएगा जो पहले आओ पहले पाओ की प्राथमिकता अनुसार रहेगा। सुविधा हेतु पंजीकरण करके परिचय पत्र भी जारी किए जा रहे है ताकि दूर दराज स्थान से महाकुंभ में पहुँचने वाले स्त्री पुरुषों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हों। बीकानेर के सनातन भक्त अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर 9828996952 के साथ गीता मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर व नागणेचीजी मंदिर के सामने पंचमुखा हनुमान मंदिर में बनाये पंजीकरण स्थल पर अपना नाम विवरण सहित पंजीकरण करवा सकेंगे इस संबंध में पुजारी जी व सेवा प्रभारी से संपर्क किया जा सकेगा।
पंजीकरण के अनुसार नियत तिथि के लिये सभी स्त्री पुरुषों के लिए शिविर में व्यवस्था रहेगी महिलाओं व सामान की विशेष सुरक्षा हेतु शिविर स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की गई है शिविर स्थल हेतु परिचय कार्ड के अनुसार ही प्रवेश होने से सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
पूजन अनुष्ठान के प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि प दाधीच के 42 वे पूजन अनुष्ठान में चातुर्मास पूजन के अनुष्ठान विशेष रहे विभिन्न देवचित्रों की तस्वीरो को दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करवा करके निःशुल्क रूप से सभी सनातन भक्तों को पूजन हेतु भेंट किया जाना देश भर का एकमात्र अनुष्ठान रहा है।
इस अनुष्ठान में अभिमंत्रित देव चित्रों की घरों में नित्य प्रतिदिन पूजा करना शास्त्रोक्त विधान अनुसार विशेष है। पंडित दाधीच के चातुर्मास पूजन अनुष्ठान सनातन संस्कृति में सभी के लिए अनुकरणीय है। अभिमंत्रित देवचित्रों को कुंभ मेले में आने वाले सनातन भक्तों को भी निःशुल्क रूप से वितरित किया जायेगा। पूजन अनुष्ठान के आगामी अनुष्ठानों में सभी की सहभागिता का आह्वान किया गया।