टूटी सड़कें, जाम नाले और सीवरेज, अधूरी पड़ी योजनाओं पर जश्न मनाना जनता के साथ अन्याय


जनता की अदालत में कांग्रेस की चार्जशीट



बीकानेर , 16 दिसम्बर। एक तरफ सरकार एक साल पूरे होने का जश्न मनाने में जुटी है। दावा ये कि जो घोषणाएं की गई वे पूरी हो रही हैं। जवाब में कांग्रेस बीकानेर वासियों के हित वाली उन अधूरी योजनाओं की एक ऐसी चार्जशीट लेकर आई है जिन पर सरकार ने मौन साध लिया है। कांग्रेस ने सरकार के अधूरे कामों वाली चार्जशीट रविवार को मीडिया के सामने पेश की। कांग्रेस का आरोप है कि बीकानेर की टूटी सड़कों अधूरे पड़े विकास कार्यों पर सरकार के प्रभारी मंत्री का खुशियां मनाना जनता के साथ अन्याय है।


पूर्व मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला और शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार और सिस्टम बीकानेर में पहले साल तो फेल है। पुरे साल से सड़कें टूटी पड़ी हैं। सीएम आठ करोड़ रुपए सड़कों के लिए देने का वादा करते हैं और वो पैसा बजट के छह महीने बाद भी नहीं मिलता। ये जनता के साथ सरकार का मजाक है। संगठक कॉलेज पर जब मीडिया ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी थे तो डूंगर-एमएस को संगठक कॉलेज क्यों नहीं बनाया तो बोले, जो दिक्कत इन कॉलेजों में आ रही थी उसे दूर करने के लिए हमने मुरलीधर और गंगाशहर में नए कॉलेज बनवाए।
अब डूंगर-एमएस को संगठक कॉलेज बनाया जा सकता है। सबसे ज्यादा कल्ला ने सड़क, सूरसागर और आरयूबी-आरओबी पर सरकार को घेरा। इस दौरान पीसीसी महासचिव गजेन्द्र सिंह सांखला, जिया उर रहमान आरिफ, संगठन महासचिव नितिन वत्सस, महासचिव राहुल जादुसंगत, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा, सुमित कोचर, मनोज किराडू समेत तमाम जन मौजूद थे।
आयुर्वेद कॉलेज – आयुर्वेद कॉलेज हमारी सरकार ने मंजूर किए। अन्य शहरों में बिल्डिंग अंतिम चरण में हैं। यहां हमने जगह तय की। नई सरकार को पसंद नहीं आई तो दूसरी जगह तय करनी चाहिए लेकिन एक साल में जगह तक नहीं मिल पाई। प्रभारी मंत्री का बयान कि मैं आयुर्वेद मंत्री नहीं हूं ये गैर जिम्मेवाराना बयान है।
सीएचसी – मुक्ताप्रसाद समेत शहर में दो सीएचसी की बिल्डिंग तैयार है लेकिन अब ये सरकार स्टाफ नहीं दे रही। शुरू में डाक्टर व स्टाफ हमने लगाया था लेकिन इस सरकार ने आते ही स्टाफ हटा लिया।
आरओबी-आरयूबी – पूर्व सरकार ने 35 करोड़ रुपए मंजूर कराए। टेंडर तक करा दिए। भूमि अवाप्ति अधिकारी नियुक्त कर दिया। इस सरकार के एक साल पूरे होने पर अब तक कुछ नही हुआ। इस सरकार को सर्वे कराकर भूमि अवाप्त करनी थी लेकिन कुछ नही किया तो टेंडर भी निरस्त हो गया।
कांग्रेस सरकार की योजनाएं जिन पर अब साध ली गई है चुप्पी
सरकार से कांग्रेस के सवाल – एक साल में बीकानेर में कितने कॉलेज, स्कूल, अस्पताल खोले। कौन सी बिल्डिंग बनाई। कौन से हाई-वे बनाए। उल्टा इस सरकार ने म्यूजियम सर्किल से बीछवाल तक सिक्स लेन का काम धीमा कर दिया। विधायक निधि से बनने वाली सड़कें रोक दी। सीवरेज से शहर बदहाल है। सड़कों की हालत को अब तक के सबसे बुरे दौर में हैं।
पब्लिक हेल्थ कॉलेज – पब्लिक हेल्थ कॉलेज घोषणा करके गए लेकिन सरकार उस पर मौन साध लिया।एमएस-डूंगर संगठक कॉलेज – एमएस-डूंगर कॉलेज भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र काहिस्सा है। बजट के दावे की बात करते हैं अपने ही एजेंडे उनको याद नहीं। एमएस-डूंगर कॉलेज को विवि का संगठक कॉलेज बनाया जाए।
चांदमल बाग – चांदमल बाग के लिए हमारी सरकार 10 करोड़ रुपए मंजूर करके गई मगर इस सरकार ने उस पर कुछ नहीं किया। लालगढ़ आरओबी का काम भी रुका हुआ है।