फेसबुक फ्रेंड से लव-मैरिज, सड़क पर मिली सिर कुचली लाश

5 साल बड़े युवक से भागकर की थी शादी, मां ने किस पर लगाया आरोप

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जयपुर , 17 दिसम्बर। 22 साल की नैना और 27 साल का अयाज। फेसबुक पर मिले। एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों के घरवालों को ये बात पसंद नहीं आई, क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे। घरवालों के मर्जी के खिलाफ दोनों ने भागकर शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद घरवालों की नाराजगी भी दूर हो गई।  दोनों लौट आए। छोटे-मोटे झगड़ों के बावजूद सबकुछ सही चल रहा था। शादी के सवा दो साल बाद जनवरी की एक सर्द सुबह जयपुर-दिल्ली हाईवे पर नैना की लाश मिली। सिर पत्थर से इतनी बुरी तरह कुचला गया था ताकि उसकी शिनाख्त तक न हो पाए।

pop ronak

जयपुर का आमेर पुलिस थाना

CHHAJER GRAPHIS

अचानक लैंडलाइन फोन की घंटी बजी। पुलिसकर्मी ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से फोन करने वाला हड़बड़ाता हुआ बोला- साहब! जयपुर–दिल्ली हाईवे पर नई माता मंदिर के पास छतरियों के नजदीक लावारिस स्कूटी खड़ी है। पास में एक युवती की लाश है। फोन करने वाले ने अपना नाम रतनलाल माली बताया। लाश की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। तत्कालीन थानाधिकारी जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवती का शव खून से लथपथ था। देखने से पता चल रहा था कि पहचान छिपाने के लिए सिर और चेहरे को पत्थर जैसी नुकीली चीज से कुचला गया था।

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की सूचना पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों और एफएसएल की दी। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने युवती के खून से सनी जैकेट, दुपट्‌टा और हैयर बैंड जब्त किया। पुलिस ने तलाश ली लेकिन युवती के कपड़ों से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।  युवती के शव से 35 फीट की दूरी पर एक जूती मिली। दूसरे पैर की जूती छतरी के पास पड़ी थी। कुछ ही दूरी पर एक हेलमेट और प्लास्टिक की रस्सी भी पड़ी मिली। इनके पास ही खून से सने हुए दो पत्थर भी मिले। पत्थर पुलिस ने जब्त कर लिए।

चेहरा कुचला गया था, कपड़ों से पहचाना

गहनों के नाम पर युवती कड़ा, अंगूठी और कान में बालियां पहने हुई थी। पुलिस ने शव को एसएमएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया। शव की हालत देखकर पुलिस को अंदेशा हो गया था कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए युवती का चेहरा पत्थर से कुचला है। पुलिस के सामने पहली चुनौती युवती की पहचान की थी। पुलिस को घटनास्थल के पास ही झाड़ियों में एक स्कूटी मिली। जिसका नंबर RJ-14-HY-8741 था। पुलिस ने जानकारी खंगाली तो पता चला कि ये स्कूटी नैना मंगलानी (22) के नाम से रजिस्टर्ड है। नैना ब्रह्मपुरी इलाके के जयसिंहपुरा खोर में झूलेलाल कॉलोनी में रहती थी। पुलिस पूछताछ के लिए नैना के घर पहुंची। उसके घरवालों से पूछताछ में क्लियर हो गया कि ये स्कूटी नैना की ही थी। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, लेकिन कपड़े और ज्वेलरी से घरवालों ने शिनाख्त की कि शव उनकी बेटी नैना का ही है।

मां का दामाद पर जताया मर्डर का शक

नैना की मां रेखा मंगलानी (40) ने अपने दामाद अयाज अहमद अंसारी (27) पर बेटी की हत्या का शक जताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले ही अयाज-नैना की शादी हुई थी। दोनों की लव मैरिज थी। शादी के बाद करीब एक साल तक दोनों उनके पास उनके ही घर में रहते थे। इनके ढाई महीने का एक बच्चा भी है। रेखा मंगलानी ने बताया कि पिछले कुछ समय से अयाज और नैना के बीच अनबन चल रही थी। अयाज उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। इसी मनमुटाव के कारण अयाज अपने ससुराल का घर छोड़कर घाटगेट स्थित अपने घर पर रहने लगा। रेखा मंगनानी ने आरोप लगाया कि एक महीने पहले अयाज ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। मामले की गंभीरता देखते हुए तत्कालीन एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने मामले की जांच के लिए अपने नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया।

फेसबुक पर एक दूसरे से मिले अयाज और नैना

पुलिस ने अयाज और नैना के बारे में सारी जानकारी जुटाई। पुलिस जांच में जो सामने आया वो फिल्म की कहानी की तरह था। ​​​​​​​अयाज अहमद और नैना मंगलानी की जान–पहचान फेसबुक पर हुई। अयाज ने फेसबुक पर नैना की प्राेफाइल देखी थी। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे नैना ने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों की जुलाई 2017 में आमने–सामने मुलाकात हुई। नैना एमआई रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में क्रेडिट कार्ड बनवाने गई थी। अयाज इसी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद दोनों की अक्सर फोन पर बातें हाेने लगी। कुछ दिनाें की बातचीत के बाद ये रिश्ता दोस्ती में बदल गया।

घर से भागकर शादी, ससुराल में रहता था अयाज

अयाज और नैना का धर्म अलग-अलग था। दोनों को पता था कि घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं होंगे। अक्टूबर 2017 में दोनों घर से भागकर यूपी के गाजियाबाद पहुंचे। वहां आर्य समाज में शादी की। कुछ समय गाजियाबाद रहने के बाद दोनों जयपुर पहुंचे। कुछ ही समय में दोनों ने नाराज घरवालों को भी मना लिया। परिजनों की रजामंदी से दोनों ने इस बार मुस्लिम रीति से निकाह किया। नैना ने अपना नाम बदलकर रेशमा मंगलानी रख लिया। नैना हर छोटी-बड़ी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करती थी। उसने पहले करवाचौथ के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। अयाज नैना के साथ अपने ससुराल में ही रहता था। शादी के कुछ समय बाद नैना प्रेग्नेंट हो गई। करीब एक साल तक दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चलता रहा। एक साल बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे। अक्टूबर 2019 में अयाज नैना का घर छोड़कर अपने घर रहने चला गया। इस दौरान अयाज की फाइनेंस कंपनी की जॉब भी छूट गई। कुछ दिन उसने फूड डिलीवरी का काम किया।

बेटे के जन्म से कम होने लगी दोनों की दूरियां

नवंबर 2019 में रेशमा ने बेटे को जन्म दिया। अलग-अलग रहने के बावजूद अयाज और नैना के बीच फोन पर बातचीत होती थी। बच्चे के जन्म के बाद रिश्ते में आई दूरी भी धीरे–धीरे कम होने लगी। नैना ने बेटे के जन्म के बाद कालवाड रोड पर 11 लाख में एक फ्लैट लिया। रेशमा ने ये फ्लैट किस्तोंमें लिया था। दोनों के बीच सबकुछ धीरे-धीरे ठीक हो रहा था। अयाज और नैना के घरवाले भी इससे खुश थे। दोनों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही थी।

नैना की मां ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी, 2020 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया था। वह झोटवाड़ा जाने की कहकर शाम 4 बजे स्कूटी लेकर चली गई। वह देर रात तक घर नहीं लौटी। ऐसा पहली बार हुआ था जब वो अपने मासूम बेटे को छोड़कर इतनी देर तक घर से बाहर रही हो। मां ने नैना को कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। ऐसे में मां की बेचैनी बढ़ गई। उसने अयाज को फोन किया, लेकिन उसने कहा कि उसे नैना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मां बेटी के आने की राह देख रही थी, लेकिन अगले ही दिन पुलिस के एक फोन कॉल ने ये उम्मीद हमेशा के लिए तोड़ दी। रेशमा की हत्या की खबर से पूरा परिवार सहम गया। नैना की मां बार-बार एक ही बात कह रही थी- मेरी बेटी को उसके पति अयाज ने मारा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *