अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप
- आरोपी पैसों की डिमांड कर रहा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीकर , 17 दिसम्बर। जिले में 30 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक द्वारा अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी गई। पुलिस को दी शिकायत में 30 वर्षीय महिला ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि कुलदीप नाम के युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देना शुरू किया। आरोपी द्वारा महिला के साथ जबरदस्ती रेप किया गया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अब आरोपी युवक महिला से पैसों की मांग कर रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं सीकर के उद्योग नगर इलाके में युवक से मारपीट करके पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। पिपराली रोड निवासी रविप्रकाश ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देखकर बताया कि राजेश महला, दीपक मातवा सहित अन्य लोगों ने पहले तो उसे जाति सूचक गालियां दी। इसके बाद गाड़ी पर पत्थर फेंक कर गाड़ी का नुकसान किया। साथ ही धमकी दी कि दोबारा दिखने पर जान से मार देंगे।