संसद परिसर में आज भारी हंगामा , राहुल गांधी के खिलाफ कितनी धाराओं में केस दर्ज
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। संसद परिसर में आज भारी हंगामा हो गया। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। व्हीलचेयर पर बैठे सारंगी का एक वीडियो सामन आया है,जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया। हालांकि राहुल गांधी ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है। प्रताप सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी ने पास खड़े एक और बीजेपी सांसद को धक्का दिया, जो मुझपर आ गिरे। इस वजह से मैं चोटिल हो गया। यह पूरा बवाल तब हुआ, जब विपक्ष और सत्ता पक्ष आंबेडकर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे।
सारंगी का आरोप और राहुल का जवाब
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे प्रताप सारंगी ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा है। प्रताप के शब्दों में, ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं भी नीचे गिर गया…मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।’ इन सबमें एक और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं जिन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इस वक्त आईसीयू में हैं।
संसद परिसर में धक्का-मुक्की के आरोप के बीच देश में राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया है. दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कर कराया गया. वहीं राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी संसदों ने उन्हें मकर द्वार पर रोक कर उनके साथ धक्का-मुक्की की.
गुंडागर्दी करते हो- निशिकांत दूबे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी उस स्थान पर जाते नजर आ रहे हैं जहां धक्का-मुक्की के बाद सांसद प्रताप चंद्र सारंगी बैठे थे. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को जिस समय अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी उस जगह से गुजर रहे थे. प्रताप सारंगी को देखकर राहुल गांधी थोड़ी देर रुके, तभी वहां मौजूद निशिकांत दूबे समेत तमाम बीजेपी सांसदों ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया. वीडियो में निशिकांत दूबे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कह रहे हैं, गुंडागर्दी करते हो… बुढ़े को गिरा दिया धक्का देकर. इस दौरान बीजेपी सांसद ने इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया.
बाबासाहेब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया
कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि बीजेपी सदस्यों ने संसद परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जो बीजेपी की तानाशाही को दिखाता है.कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान वहां धक्का-मुक्की हुई थी.
BJP के सांसद विपक्ष के सांसदों, खरगे जी, राहुल जी सबको अंदर जाने से रोक रहे थे
इन लोगों ने 83 वर्ष के खड़गे जी के साथ और प्रियंका जी के साथ भी धक्का मुक्की की
ना हम इन गिदड़ों से कभी डरे थे, ना कभी डरेंगे
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 19, 2024
कैसे शुरू हुआ धक्काकांड?
ऐसे में अब समझना जरूरी हो जाता है कि इस धक्काकांड की शुरुआत कैसे हुई? दरअसल आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद में प्रोटेस्ट कर रही थी. ठीक इसी समय बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इस बीच गुरुवार सुबह 10.40 बजे कांग्रेस प्रोटेस्ट करते हुए संसद के मकर द्वार तक आ रही थी. इसी समय बीजेपी मकर द्वार पर खड़ी थी. इस तरह बीजेपी और कांग्रेस के सांसद एक दूसरे के ठीक सामने थे. दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी. यह घटनाक्रम लगभग 20 मिनट तक चला. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनसे धक्का मुक्की. बीजेपी का भी ठीक यही कहना है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि असल में बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को घेर लिया. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को जानबूझकर रोका। उन्होंने उनका रास्ता रोक लिया. हमने इस संबंध में स्पीकर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.कांग्रेस के एक अन्य सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हर किसी ने देखा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के अन्य नेताओं ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग को लेकर आंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रोटेस्ट किया. इसके बाद हमने संसद के भीतर जाने की कोशिश की लेकिन बीजेपी ने हमारा रास्ता रोक लिया और हमें संसद के भीतर नहीं जाने दिया. इस झड़प के दौरान हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे गिर गए। कई लोग गिरे। इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल, के. सुरेश और मणिकम टैगोर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा है, जिसमें इस घटना का पूरा ब्योरा दिया।
Congress MPs KC Venugopal, K Suresh and Manickam Tagore write to Lok Sabha Speaker Om Birla.
"... As we attempted to enter the Parliament through Makar Dwar, the protesting MPs were physically obstructed from entering...LoP Rahul Gandhi was physically manhandled by three MPs… pic.twitter.com/hn7WZiYJqR
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राहुल गांधी के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे… हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है…”
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई FIR
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, राहुल गांधी तय रास्ते से नहीं गए। वो एनडीए के सांसदों के बीच जाना चाहते थे। उन्होंने सांसदों को धक्का दिया, इससे हमारे एक सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी। एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत के भी चोट लगी। राहुल गांधी ने घायल सांसदों का हाल तक नहीं जानना चाहा और अपनी अकड़ में वहां से चले गए। उन्होंने एक महिला सांसद के साथ भी दुर्वयव्हार किया। हमने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी सांसद संसद में डंडा लेकर पहुंचे, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का आरोप
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, हम अडानी मुद्दे को लेकर रोजाना यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मार्च कर रहे थे। मकर द्वार पर बीजेपी सांसद डंडा लेकर इकट्ठा हो गए। संसद में डंडा लेकर आने की इजाजत कैसे दी गई। मकर द्वार पर हम पर हमला हुआ। हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नीचे गिर गए और उनके चोट लगी।