शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा
शिक्षा निदेशक के समक्ष धरनार्थियों ने जताया आक्रोश
बीकानेर,19दिसम्बर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना 46 वें दिन जारी रहा। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने आज आक्रोश जताते हुए शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से मुलाकात कर डीपीसी एवं अन्य मांगों तथा अनिश्चितकालीन धरने की स्थिति से अवगत कराया। आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल के सामने ही मोबाइल पर संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल से वार्ता कर शिक्षा निदेशालय द्वारा शिक्षा ग्रुप-2 को भिजवाए गए पत्र पर निर्णय लेकर कार्मिक विभाग से प्रशासनिक अधिकारियों की रिव्यू डीपीसी की तत्कालीन स्वीकृति जारी करवाकर डीपीसी कि तिथि निर्धारित करने को कहा।
शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में जितेन्द्र गहलोत, कुशाल चन्द गुप्ता मनमोहन शर्मा धरने पर बैठे तथा समर्थन में बसंत राय, शरद चौधरी , किशन कल्ला, बसंत किराडू, भूपेन्द्र सिंह, राजेश व्यास, कैलाश ओझा, नारायण दास रंगा, कमलेश हर्ष, रामेश्वरलाल, शिव कुमार रावल, रामरतन व्यास, बंशीलाल जोशी, चन्द्र हिन्दुस्तानी (आर.सी. बाल्मिकी), राजेश व्यास पारीक, नन्दलाल चांवरिया, मेनुदीन, सारगराम उपाध्याय, रामसिंह सिसोदिया, विष्णु नारायण स्वामी, हनुमान दास राठी, आदि शामिल रहे। मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।