रविवार, 22 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष बदी सप्तमी
==============================
1 किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक लग गए’; भारतीय प्रवासियों से बोले पीएम।
2 नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा देश, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत; कुवैत में बोले पीएम मोदी।
3 प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है। सागर का है। स्नेह का है। व्यापार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है।
4 भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कुवैत के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल-अब्दुल रज्जाक की किताब ‘हाउ टू कैल्कुलेट पर्ल वेट’ मुंबई में छपी थी। कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने निर्यात और आयात के लिए मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर और गोवा में अपने कार्यालय खोले हैं। कुवैत के बहुत सारे परिवार आज भी मुंबई की मोहम्मद अली गली में रहते हैं।
5 अमित शाह बोले- नॉर्थ-ईस्ट में अब उग्रवाद खत्म, 10 साल में 9 हजार उग्रवादियों का सरेंडर; केंद्र ने रेलवे-सड़क पर ₹1.22 लाख करोड़ खर्च किए।
6 देश में पराली से बनी पहली सड़क का उद्घाटन, गडकरी बोले- पराली से CNG भी बनाई जा रही; प्रदूषण घटेगा, किसानों को फायदा होगा।
7 डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST, फोर्टिफाइड राइस पर टैक्स घटाकर 5% किया, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट का मामला टला।
8 वित्त मंत्री ने आगे बताया कि, बीमा प्रीमियम पर टैक्स घटाने का फैसला भी टाल दिया गया है क्योंकि इस पर कई जानकारियां, जैसे आईआरडीएआई की टिप्पणियां, अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं। वहीं बैंकों या वित्तीय संस्थानों की तरफ से उधारकर्ताओं पर लगाए गए दंड शुल्क पर कोई जीएसटी नहीं लिया जाएगा।
9 वोटिंग के CCTV फुटेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स पब्लिक नहीं होंगे, सिर्फ कैंडिडेट्स देख सकेंगे; सरकार ने नियम बदला, दुरुपयोग की आशंका थी।
10 एक देश, एक चुनाव चुनाव 2034 से पहले संभव नहीं, EVM पर ₹1.5 लाख करोड़ लगेंगे, दोगुनी करनी होगी सिक्योरिटी फोर्स।
11 विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक- विरासत से सीखे दुनिया; भारत अपने फैसलों पर वीटो की इजाजत नहीं दे सकता।
12 इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों से जुड़े नियम बदले, चुनाव आयोग पर भड़की कांग्रेस; कानूनी चुनौती देने की तैयारी।
13 महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय, अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग।
14 महाराष्ट्र के विभाग बंटवारे में BJP बनी ‘बड़ा भाई’! शिंदे को नहीं मिला गृह मंत्रालय, अजित ने जो मांगा-वो मिला।
15 संजय राउत बोले-मुंबई हमारी ताकत, BMC चुनाव अकेले लड़ेंगे, कहा- MVA पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा; कांग्रेस-सपा बोलीं- हम भी तैयार।
16 ‘सत्याग्रह नहीं, हथियार देखकर भागे अंग्रेज’, बिहार के राज्यपाल बोले- समय आ गया सही इतिहास लिखा जाए, RJD बोली- गांधी के विचार खत्म करना चाहती है भाजपा।
17 चेन्नई के पास थिरुपरुर मंदिर में दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने अपनी संपत्ति बताया, फोन मांगने पर जवाब मिला- अब ये भगवान का, सिम कार्ड-डेटा ले लो।
18 मौसम: ठंड ने जमाया कश्मीर, दिल्ली-हिमाचल में बारिश के आसार; यूपी के कई जिलों में छाया कोहरा।
19 यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO 23 दिसंबर को ओपन होगा, 26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,915
20 पाकिस्तानी सैन्य पोस्ट पर आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 2 घंटे जारी रहा अटैक, मशीन गन लूटी, आतंकी बोले-साथियों की शहादत का बदला लिया।
21 रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक: यूक्रेन ने 8 ड्रोन दागे, 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया; कजान एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोकी गईं।
22 धक्का-मुक्की केस- महिला आयोग की राहुल पर कार्रवाई की मांग, कहा- वे सांसद पर चिल्लाए; पीड़ित सांसद का दावा- राहुल करीब आए, असहज लगा।
23 सांसद धक्का मुक्की हादसा -सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन, मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे चक्कर; RML ने जारी किया हेल्थ अपडेट।
24 कांग्रेस ने PM मोदी के कुवैत जाने पर कसा तंज, कहा- मणिपुर के लोग इंतजार करते रहे और वे कुवैत जा रहे हैं।
25 आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, LG ने ED को दी केस चलाने की अनुमति।
26 संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू।
27 जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में सरकार ने बनाई कमेटी।
28 मध्यप्रदेश के देवास में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 की मौत, नीचे डेयरी में भड़की आग; ऊपर सो रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों की जान गई।
29 बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नहीं थम रही हिंसा, फिर मंदिर में की गई तोड़फोड़, एक गिरफ्तार।
30 पुर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में फंसे, लाखों की धोखाधड़ी के चलते जारी हुआ अरेस्ट वारंट।
31 SUV ड्राइवर ने मुंबई फुटपाथ पर रह रहे 4 वर्षीय बच्चे को मार डाला।
32 मेलबर्न में कंगारू बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी। बुमराह के आंकड़े ने चौंकाया।
33 भारत नहीं, PAK के राष्ट्रपिता थे गांधी; अभिजीत भट्टाचार्य ने दिया विवादित बयान।
34 बाउंसर जैसे व्यवहार कर रहे थे राहुल,संसद में हाथापाई को लेकर केंद्रीय मंत्री।
35 मुझे भी मेडिकल लीव की जरूरत पड़ती है… कुवैत में भारतीय कामगारों के सामने मोदी।
36 चौथे मैच से पहले पुजारा को सता रहा इस बात का डर, गेंदबाजी यूनिट पर उठाए सवाल।
37 टी-20 बिग बैश लीग की कर रहे थे सट्टेबाजी; दिल्ली में पकड़ा गया गिरोह, 10 अरेस्ट।
38 पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित।
39 सुल्तानपुर में 12वीं की छात्रा से घर में घुसकर रेप… आरोपियों ने वीडियो भी बनाया।
40 GST चोरी करने वाले सावधान, ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ सिस्टम से होगी निगरानी… झट से पकड़े जाएंगे।
41करोड़पति डायरेक्टर ने सेट पर उठाए थे जूते, सूरज बड़जात्या के इस बर्ताव से दंग थे नाना पाटेकर।
42 टूटी सड़कें, ओवरफ्लो सीवर… LG का वीडियो के जरिए दिल्ली सरकार पर वार।
43 संभल में मिली ऐतिहासिक बावड़ी, खाली प्लॉट के नीचे खुदाई में मिली।
=====================