वि.ए. मार्शल आर्ट एकेडमी में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का हुआ आयोजन
बीकानेर , 23 दिसम्बर। मुरलीधर व्यास कालोनी, बीकानेर स्थ्ति वि.ए. मार्शल आर्ट एकेडमी में कराटे केंप एवं बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट आयोजित किया गया। डायरेक्टर एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसई विवेक अग्रवाल ने बताया की इस केंप में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें जेसिका डागा, शोर्य बोहरा, तेजस पंवार, नव्या तंवर, व्रतिका स्वामी, माधव व्यास, मान्यता व्यास, भुवनेश रतन रंगा, स्नेहा रामावत, सोनाया बिश्नोई , अविका सिंह, राजवीर सिंह, आर्दश सुथार, नायरा किरोडिवाल, मनस्वी राठौड़, भव्या जोशी , पार्थ राज, यशवर्धन मोयल, जगदीश सोनी, विवेक सोनी, गुरकिरत कौर, कृष्णा बिश्नोई , अनन्या बिश्नोई , यशराज गोदारा, विश्वनाथ व्यास, उमांशी सिहं एवं नवयांश को विभिन्न बेल्ट ग्रेडिंग से सम्मानित किया गया। बेल्ट टेस्ट बीकानेर कराटे हैड सेंसई रियाजुदीन अंसारी द्वारा लिया गया।