श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सांस्कृतिक खेलकूद सप्ताह में प्रतियोगिताएं

बीकानेर , 23 दिसम्बर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सांस्कृतिक खेलकूद सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन भाषण , एकल गायन , कविता पाठ, बैटमिंटन प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया I भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया शर्मा , द्वितीय श्रेया , तृतीय अमृता कँवर ने प्राप्त किया। वही एकल गायन में प्रथम श्रेया ओझा , द्वितीय स्थान रिद्धिमा आचार्य , तृतीया वर्षा छिम्पा ने प्राप्त किया , कविता पाठ में प्रथम भाविका द्वितीय वर्षा तृतीय दीपशिखा रही I

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बैटमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम करीना टूल्यानी , दूसरा स्थान एकता सुराना , तृतीय स्थान आस्था मनुजा ने प्राप्त किया I सांस्कृतिक सप्ताह के अंतिम दिन कल दिनांक 24-12-2024 को एकल नृत्य तथा सामूहिक नृत्य का आयोजन किया जाएगा I विजित छात्राओ को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया I

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *