शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना 50 वें दिन परवान चढ़ा, शिक्षा निदेशक के समक्ष फूटा आक्रोश
- प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने की कार्मिक सचिव के.के. पाठक से की मोबाइल पर सीधी वार्ता
बीकानेर, 23 दिसम्बर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण के नेतृत्व में मंत्रालयिक संवर्ग के वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी पदों पर रिव्यूध्नियमित डीपीसी, पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषी स्तरों पर कार्यवाही करने तथा पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के माध्यम से करने की मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने अनिश्चितकालीन धरना 50 वें दिन परवान पर चढा।
आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से आज पुनः वार्ता कर विभाग द्वारा मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी नहीं करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। निदेशक द्वारा आज पुनः आश्वासन दिया गया है कि शासन सचिव कृष्ण कुणाल साहब से व शिक्षा गु्प-2 के संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल से वार्ता की गई है। दोनों द्वारा बताया गया कि कार्मिक विभाग द्वारा स्वीकृत प्राप्त होते ही कार्य कर दिया जाएगा ।
आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक से वार्ता के बाद कार्मिक सचिव कृष्ण कुमार पाठक आईएएस से मेरे द्वारा मोबाइल पर सीधा वार्ता कर शिक्षा विभाग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की रिव्यू डीपीसी हेतु प्रेषित प्रस्ताव पर तुरंत निर्णय लिया जाकर स्वीकृति जारी करने की पुरजोर मांग की गई। धरना 50 वें दिन भी जारी रहने एवं शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग में बढ़ रहे भारी आक्रोश से अवगत करवाया गया। कार्मिक सचिव पाठक ने भी शीघ्र स्वीकृति जारी कर डीपीसी का आश्वासन दिया है।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य, जितेन्द्र गहलोत आज धरने पर बैठे तथा समर्थन में राजेश व्यास पारीक, नवरतन जोशी, राजेश व्यास, ओम प्रकाश बिश्नोई, श्याम सुन्दर ओझा वरिष्ठ नेता, भारत भूषण हर्ष, सोम प्रकाश आचार्य, राम रतन व्यास, उमेश आचार्य, गोविन्द नारायण श्रीमाली, सालगराम उपाध्याय, कैलाश ओझा, आर.सी. बाल्मिकी (चन्द्र हिन्दुस्तानी) आदि शामिल रहे।