बीकानेर की बेटियों ने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में किया दमदार प्रदर्शन

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर , 23 दिसम्बर । दिल्ली की डॉ. करणीसिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद में आयोजित 67वीं शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी बीकानेर की निशानेबाज वैदिका शर्मा ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक प्राप्त किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

एकेडमी के डायेक्टर एण्ड कोच विरेन्द्र महरिया ने बताया कि पिंकी विश्नोई और सरिता जाट ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया तथा रीतिका बिश्नोई, कोमल खिलेरी, दर्शना सुथार, बसन्ती खीचड़ ने नेशनल क्वालीफाई किया। सभी बेटियों के बीकानेर वापिस पहुंचने पर एकेडमी में प्यारेलाल बाटड़, नवेदित बाटड़, प्रेमजी धारणिया, भंवरलालजी खिलेरी, धर्मारामजी बिश्नोई, सुभाष पूनिया, बजरंज सुथार ने जोरदार स्वागत किया और आगामी दिनों में आयोजित होने वाली पुरूष प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *