श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाविद्यालय स्तरीय गीता भाषण प्रतियोगिता संपन्न


बीकानेर, 24 दिसंबर। परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी संवित् श्रीसोमगिरिजी महाराज की प्रेरणा, आशीर्वाद एवं अनुकम्पा से श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ, शिवबाड़ी, बीकानेर के अधिष्ठाता पूज्य स्वामी श्रीविमर्शानन्दगिरिजी महाराज के सान्निध्य में महाविद्यालय स्तरीय गीता भाषण प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय- ’’क्यों करे गीता का अध्ययन’’ रखा गया। जिसमें प्रथम स्थान राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के छात्र ऋषि कुमार शर्मा, द्वितीय स्थान श्री भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय की छात्रा गरिमा तथा तृतीय स्थान पर श्री भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय की छात्रा पलक गौड़ रहें।



प्रोत्साहन पुरस्कार मां करणी बीएड कॉलेज, नाल की प्रियंका कुमारी, पालडीवाला एजुकेशल एण्ड ट्रैनिंग सोसायटी लक्ष्मणगढ़ (सीकर) के सुनील कुमार, राजकीय डूंगर महाविद्यालय की इशिता पाठक व मुरली सिंह यादव मेमोरियल प्रशिक्षण संस्थान, उदयरामसर की गीतांजलि को प्रदान किया जाएगा तथा महाविद्यालय स्तरीय डॉ छगन मोहता स्मृत्ति चल वैजयन्ती श्री भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय को प्रदान की जाएगी। इस गीता भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ शशि गुप्ता,, हरनारायण खत्री, हरीशचंद्र शर्मा, कन्हेयालाल पंवार, हरिओम पूंज, रमेश शर्मा, आचार्य शैलेश तिवारी, राजकुमार कौशिक, बेला दाधीच, बजरंगलाल शर्मा, डॉ. विनोद चौधरी, मंजूलता शर्मा, सुशीला व्यास, ज्योति थे।


मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार 25 दिसंबर, बुधवार को सायं 4ः00 बजे समारोह में गीता-ज्ञान-परीक्षा, विद्यालय एवं महाविद्यालय वर्ग के भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, स्मृत्ति चिह्न, प्रमाण-पत्र व गीता-श्लोक-स्मरण परीक्षा मंे विजेता विद्यालयों, महाविद्यालयों को सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि सुश्री सिद्धि कुमारी, विधायक (बीकानेर पूर्व), श्री जेठानंद व्यास, विधायक (बीकानेर पश्चिम), श्रीमती नम्रता वृष्णि, जिला कलेक्टर तथा मनोज दीक्षित, कुलपति, महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं राजूवास, बीकानेर होंगे।